हिंदुस्तान

यात्री बोले- सड़क से सफर में लगता था 12 घंटा, अब लग रहे महज 3 घंटे

  • कटरा-श्रीनगर वंदे भारत
श्रीनगर। कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस से रवाना हुए सैलानियों ने अपनी यात्रा को बहुत ही शानदार और अद्भुत बताया। शनिवार को कटरा से चली ट्रेन में देश-विदेश से आए पर्यटक सवार हुए। शुक्रवार को ही पीएम मोदी ने एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। सैलानियों ने इस दौरान हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। यात्रा करने वाले लोगों ने कहा पहले सड़क से 12 घंटे लग जाते थे, अब महज 2 से 3 घंटे में ही श्रीनगर पहुंच रहे हैं।
इशिका शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वंदे भारत ट्रेन में मेरा पहला सफर है, मैं बहुत उत्साहित हूं। सड़क से सफर करने के दौरान हम थक जाते थे, वंदे भारत से समय की बचत होगी और इस दौरान शरीर को भी आराम मिलेगा। इन सबके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में इतना अच्छा विकास किया है।
वहीं, तरुण कुमार ने बताया कि कटरा से श्रीनगर पहली ट्रेन पहुंची है और मैं इसका हिस्सा बना हूं। पहले की सरकार ने जम्मू-कश्मीर का कोई विकास नहीं किया था। यह मोदी सरकार है, जो इस समय हम कटरा से श्रीनगर ट्रेन से सफर कर रहे हैं। पहले महीने में 20 दिन श्रीनगर बंद रहता था, यह मोदी सरकार ताकतवर है और दूरदर्शी है।
सफर करने वाली युवती ने बताया कि यह ट्रेन बहुत ही आरामदायक है। सड़क से यात्रा के दौरान बहुत समय लगता था और शरीर को आराम नहीं मिलता था, हम थके-थके रहते थे। वंदे भारत ट्रेन से महज 2 से 3 घंटे ही लगते हैं।
एक अन्य यात्री ने बताया कि यह कभी सोचा नहीं था कि मात्र तीन घंटे में हम कश्मीर पहुंच जाएंगे। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और प्रयासों के कारण संभव हो पाया है। आज हम तिरंगा लेकर यहां पहुंचे हैं, यह वो दृश्य है जिसकी किसी ने कभी कल्पना नहीं की थी। जहां कभी अशांति का माहौल हुआ करता था, आज वहां शांति और सुरक्षा का अनुभव हो रहा है। लोग सकुशल अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं और कश्मीर की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं।
एक अन्य यात्री ने कहा, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद जिस तरह का ठोस और स्पष्ट संदेश पाकिस्तान को दिया गया है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है। आज वंदे भारत एक्सप्रेस कश्मीर पहुंची है, यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

Leave Your Comment

Click to reload image