हिंदुस्तान

कोविड-19 : असम में 6 सक्रिय मामले, 2 स्वस्थ हुए

  • पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
असम। सोमवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बीमारी से दो और लोगों के ठीक होने के बाद असम में सक्रिय कोविड मामले की संख्या घटकर छह हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, असम में छह सक्रिय मामले हैं, जबकि रविवार से दो ठीक हो चुके हैं। इस साल जनवरी से असम में सात लोग कोविड-19 वायरस से ठीक हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में 6,133 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं और छह और मौतें हुई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि ज्यादातर मामले हल्के हैं और घरेलू देखभाल के तहत उनका प्रबंधन किया जाता है।
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 747 हो गई। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 53 मरीज ठीक भी हुए। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या एक बनी हुई है।

Leave Your Comment

Click to reload image