हिंदुस्तान

लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत, कई अन्य घायल

मुंबई। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर सीएसएमटी की ओर जा रही खचाखच भरी फास्ट लोकल ट्रेन से कई यात्री गिर गए, जिनमें से पांच यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज उस समय हुआ जब ज्यादातर लोग काम के पहले दिन ऑफिस जा रहे थे। सुबह के समय मुंबई की लोकल ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है। ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण यात्री गेट पर लटक कर यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से लोकल सेवा भी प्रभावित हुई है। घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Leave Your Comment

Click to reload image