"लोकल ट्रेन के निर्माणाधीन रैकों में लगेंगे स्वचालित दरवाजे"
09-Jun-2025 3:03:25 pm
1279
- मुंब्रा हादसे के बाद रेलवे का फैसला
मुंबई। रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक (ईडीआईपी) दिलीप कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने भविष्य में मुंबई उपनगर के लिए निर्माणाधीन सभी रेकों के लिए स्वचालित दरवाजे की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा हम वर्तमान में सेवा में मौजूद रैक में डोर क्लोजर की सुविधा स्थापित करने की संभावना तलाश रहे हैं। फिर हम चरणबद्ध तरीके से इन सभी रेकों के लिए स्वचालित डोर क्लोजर की सुविधा प्रदान करेंगे।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि घटना में घायल हुए 13 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई है। चार अन्य का इलाज चल रहा है। रेलवे बोर्ड ने सभी मौजूदा रैकों में बदलाव करने का फैसला किया है, जिससे ऐसी घटनाओं की संभावना कम हो जाएगी। सभी नए रैक एसी रैक होंगे, जिनमें स्वचालित दरवाजों वाली प्रणाली होगी। हमने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे फुटबोर्ड पर यात्रा करने से बचें।