सोनम रघुवंशी ने कुबूल किया अपना गुनाह
11-Jun-2025 3:31:28 pm
1151
Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली बेवफा सोनम रघुवंशी ने आखिर यह बात कबूल कर ली कि उसने ही अपने पति की हत्या करवाई थी। आज शिलॉन्ग पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सोनम टूट गई और रोते-रोते बताया कि हां मैंने ही राजा रघुवंशी का मर्डर किया है। आज तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,पहले तो सोनम रघुवंशी ने टाल-मटोल किया,लेकिन बाद में दुखी मन से इसे कबूल कर लिया। इसके साथ खास बात यह भी पता चली कि शिलॉन्ग पुलिस ने प्रेमी राज कुशवाहा का सोनम रघुवंशी का आमना-सामना भी कराया।
एक न्यूज़ चैनल के सूत्रों के अनुसार,सोनम रघुवंशी से आज शिलॉन्ग पुलिस ने पूछताछ शुरू की। साथ में राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा भी था। आज तक को सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर यह पता चला कि शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम से राजा के बारे में पूछा। सोनम तो पहले पति राजा रघुवंशी के मर्डर के बारे में पूछा कि क्या तुमने ही अपने पति की जान ली है? सोनम ने पहले तो इसपर इधर-उधर का जवाब दिया,लेकिन पुलिस की कड़ाई के आगे सोनम रघुवंशी टूट गई और उसने पहली बार यह बात कबूल ली कि हां उसने ही राजा की हत्या करवाई है। इस दौरान वह रो भी रही थी। सूत्रों से यह भी पता चला है कि मेघालय पुलिस इसके बाद क्राइम सीन भी रिक्रिएट करेगी।
राज रघुवंशी हत्याकांड पर,एसपी ईस्ट खासी हिल्स,विवेक सिएम ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है,हमें कई बातों की पुष्टि करनी है। सोनम रघुवंशी के खिलाफ हत्या में उसकी संलिप्तता के सबूत हैं। लेकिन,पूछताछ के बाद चीजें और साफ हो जाएंगी।
इससे पहले सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी आज राजा रघुवंशी के घर पहुंचे और उनके भाई और मां से खूब लिपटकर रोए। यही नहीं सोनम और राजा के भाई ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सोनम के भाई गोपाल ने सीधे कहा कि हमारे परिवार ने सोनम से रिश्ता तोड़ लिया है और उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। हम इस वक्त राजा के परिवार के साथ हैं। गोविंद ने आगे कहा कि अभी तक मिले सबूतों के अनुसार,यह 100 प्रतिशत कंफर्म हो गया है कि राजा की हत्या मेरी बहन सोनम रघुवंशी ने ही कराई है।