हिंदुस्तान

PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच के सर्वदलीय प्रतिनिधियों से की मुलाकात

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की वैश्विक पहुंच में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई। इसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जेडी(यू) के संजय झा जैसे नेता शामिल हुए। वे उन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा थे जो आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को समझाने के लिए विदेश गए थे।
एनडीए और विपक्षी भारत ब्लॉक दोनों के नेताओं वाली सात टीमों ने 33 देशों का दौरा किया। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के देश, रूस और मध्य पूर्व और अफ्रीका के देश शामिल थे। भाजपा के रविशंकर प्रसाद, डीएमके की कनिमोझी, एनसीपी(एसपी) की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे जैसे नेता इन टीमों का हिस्सा थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत के विचारों को मजबूती से पेश करने के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके काम ने शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और आतंकवाद पर उसकी जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाया है।

Leave Your Comment

Click to reload image