NIA ने उल्फा (आई) प्रमुख परेश बरुआ समेत 3 के खिलाफ असम IED विस्फोट साजिश का आरोपपत्र दायर किया
14-Jun-2025 3:23:43 pm
1181
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने म्यांमार स्थित प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ सहित तीन लोगों के खिलाफ पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर असम में कई आईईडी विस्फोटों को अंजाम देने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरुआ को परेश असोम, कामरुज जमान खान, नूर-उज-जमान, जमान भाई, प्रदीप, पबन बरुआ के नाम से भी जाना जाता है।
वह प्रतिबंधित आतंकवादी समूह यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का अध्यक्ष और स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ है। एनआईए ने एक बयान में कहा कि बरुआ के साथ अभिजीत गोगोई उर्फ अभिजीत गोगोई और जाह्नू बरुआ उर्फ अर्नोब असोम उर्फ हंटू पर शुक्रवार को गुवाहाटी की एक अदालत में भारतीय न्याय संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए। एजेंसी ने कहा कि तीनों का संबंध उल्फा (आई) द्वारा गुवाहाटी के दिसपुर लास्ट गेट पर लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से पाया गया, जो 2023 में स्वतंत्रता दिवस समारोह को बाधित करने के लिए असम भर में कई विस्फोट करने की व्यापक साजिश का हिस्सा था।
सितंबर 2024 में जांच का जिम्मा संभालने वाली एनआईए ने पाया कि आईईडी को मौत या चोट पहुंचाने, संपत्ति को नष्ट करने और भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने और लोगों में आतंक फैलाने के इरादे से लगाया गया था।