हिंदुस्तान

मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

मुंबई। रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज मुंबई में आयोजित संसद और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की विधानमंडलीय निकायों की प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने की। यह सम्मेलन "प्रशासन में दक्षता और मितव्ययिता सुनिश्चित करने हेतु बजट प्राक्कलनों की प्रभावी निगरानी और समीक्षा में प्राक्कलन समिति की भूमिका" विषय पर केंद्रित था।
इसमें देशभर से आए समिति सदस्यों और राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ सार्थक चर्चा और विचार-विमर्श हुआ। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मेलन में भाग लेने को एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अनुभव बताते हुए कहा कि यह आयोजन बजट प्रबंधन को मजबूत बनाने के साथ-साथ जनहित में पारदर्शी और उत्तरदायी शासन की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के संवाद से न केवल संसदीय प्रक्रियाओं की दक्षता बढ़ती है, बल्कि वित्तीय अनुशासन और निगरानी की क्षमता भी विकसित होती है, जो सुशासन के लिए आवश्यक है।

Leave Your Comment

Click to reload image