हिंदुस्तान

Axiom-4 मिशन लॉन्च, शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष के लिए रवाना

Axiom-4 Mission : भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेश सेंटर यानी ISS की ओर रवाना हो गए हैं. Axiom-4 में भारत के लाल शुभांशु शुक्ला के साथ उनके तीन और साथी स्पेसएक्स के ड्रैगन एयरक्राफ्ट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गए हैं.
शुभांशु दोपहर 12:01 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हो गए. वह 28 घंटे की यात्रा करके कल शाम भारतीय समय के मुताबिक करीब 4:30 बजे इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन में डॉकिंग करेंगे. शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय हैं, जो इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन में कदम रखेंगे. वह वहां 14 दिनों तक रहेंगे और रिसर्च करेंगे.
यह मिशन छह बार टलने के बाद आज आखिरकार फाइनल हो गया और स्पेस-एक्स ने बताया कि लॉन्च के लिए मौसम अनुकूल है. अंतरिक्ष में उड़ान भरने को तैयार कैप्टन शुभांशु की पहले तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एस्ट्रोनॉट की ड्रेस में दिख रहे हैं.
अंतरिक्ष में रहेंगे दो हफ्ते
डॉकिंग के बाद, चारों अंतरिक्ष यात्री करीब दो हफ्ते तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहेंगे और वहां वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा, वाणिज्यिक परियोजनाओं और STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) गतिविधियों में भाग लेंगे.
यह मिशन भारत और ISRO के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है और वैश्विक सहयोग से अंतरिक्ष अनुसंधान में नए आयाम खोलने की उम्मीद है.

Leave Your Comment

Click to reload image