अब 4 की बजाय 8 घंटे पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट
29-Jun-2025 12:46:01 pm
1154
- रेलवे ने किए 3 बड़े बदलाव, जानें कब से होगा लागू
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने चार्टिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है।रेलवे ने वेटिंग टिकट वालों को बड़ी राहत देते हुए चार्ट तैयार करने का समय बढ़ा दिया है। अब ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले चार्ट तैयार किया जाएगा। अभी तक रेलवे ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करता था जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आखिरी वक्त तक टिकट कंफर्म होने का इंतजार करना पड़ता था।
टिकट कंफर्म होने का इंतजार उन यात्रियों के लिए एक बड़ी परेशानी बन जाता है जो दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने आते हैं। अब सुबह 2 बजे से पहले रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे ही बना दिया जाएगा। बाकी ट्रेनों के लिए चार्ट अब ट्रेन के रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
बता दें कि, हाल ही में इन सुधारों की समीक्षा के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एक आसान, समझने में सरल और प्रभावी टिकट बुकिंग सिस्टम होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योजना का मकसद यात्रियों को एक बेहतर और बिना रुकावट वाली यात्रा देना है।
Indian Railways इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को पहले से पता चल सकेगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। यह बदलाव उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा जो दूर से आते हैं और लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा करते हैं। अगर उनका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ, तो वे समय रहते दूसरी यात्रा की योजना बना सकेंगे।
भारतीय रेलवे ने बताया है कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट की बुकिंग केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट सत्यापित (वेरिफाइड) होगा। यह नियम आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा। इसके अलावा, तत्काल टिकट बुक करते समय ओटीपी (OTP) आधारित पहचान की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है, जो जुलाई 2025 के आखिर तक लागू की जाएगी।