हिंदुस्तान

आज से बदल जाएंगे बैंकिंग से जुड़े कई नियम

जुलाई का महीना हमारे आपके जीवन और घरेलू बजट में बड़ा बदलाव ला सकता है. इसका कारण यह है कि 1 जुलाई, 2025 से बैंकों में लेनदेन के साथ ही कई अहम नियमों में बदलाव होने की संभावना है. आइए, जानते हैं कि आने वाले जुलाई के महीने में किन-किन नियमों बदलाव होने जा रहा है, जो आपकी जेब और घरेलू बजट को सीधे प्रभावित कर सकता है.
अगर आपको नया पैन (स्थायी खाता नंबर) कार्ड बनाना है, तो 1 जुलाई 2025 से इसके लिए आधार नंबर देना और उसका वेरिफिकेशन जरूरी होगा. पैन कार्ड बनाने के लिए अभी तक पहचान पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट ही जमा कराना पड़ता था, लेकिन अब डिजिटल वेरिफिकेशन और टैक्स कम्लायंस को बढ़ावा देने के लिए आधार नंबर को आवश्यक कर दिया है.
अगर आप आयकरदाता हैं और हर साल आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करते हैं या फिर पहली बार ही फाइल करेंगे, तो आपके लिए बड़ी राहत है. सरकार ने आईटीआर फाइल करने की तिथि को बढ़ा दिया है. पहले यह 31 जुलाई 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है. आयकर विभाग की ओर से करदाताओं को यह सलाह भी दी जा रही है कि आखिरी तारीख के आने से पहले ही आईटीआर फाइल कर दीजिए. समय से पहले आईटीआर फाइल करने से आयकर विभाग के पोर्टल पर भीड़ नहीं बढ़ेगी और आपको सहूलियत भी होगी.
अगर आपके पास एसबीआई का प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है और आप हवाई जहाज से सफर करते हैं, तो 15 जुलाई 2025 से इस पर हवाई दुर्घटना बीमा का लाभ मिलना बंद हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि एसबीआई कार्ड एलिट, माइल्स एलिट और माइल्स प्राइम पर बीमा राशि के तौर पर 1 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. एसबीआई प्राइम और पल्स पर भी 50 लाख रुपये का बीमा मिलना बंद हो जाएगा.
प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर कुछ खर्चों पर अतिरिक्त 1% चार्ज जोड़ने का फैसला किया है. इसमें रेंट पेमेंट पर 1% (4,999 रुपये तक की सीमा) चार्ज लगाया जाएगा. इसके अलावा 10,000 रुपये मासिक से अधिक के स्किल-गेमिंग खर्च पर 1% चार्ज, 50,000 रुपये मासिक से ज्यादा के यूटिलिटी बिल (बीमा को छोड़कर) पर 1% चार्ज और 10,000 रुपये मासिक से अधिक के वॉलेट लोड पर 1% चार्ज का भुगतान करना होगा. हालांकि, बीमा प्रीमियम पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन अधिकतम सीमा 10,000 प्वाइंट प्रति माह होगी.

Leave Your Comment

Click to reload image