हिंदुस्तान

तेलंगाना: गरीबी के चलते छात्रा ने की आत्महत्या

तेलंगाना  :-  वानापार्थी में एक 21 वर्षीय इंजीनियरिंग  की छात्रा ने गरीबी के चलते अपनी जान दे दी. आत्महत्या  से पहले 21 वर्षीय लावन्या ने एक वीडियो  बनाकर अपना दर्द जाहिर किया. वीडियो में वह रोते हुए अपनी परिजनों से कह रही है कि मैं पढ़ नहीं सकती, मैं मर जाऊंगी, मैं ऐसा नहीं कर सकती, मैं आप लोगों को परेशान नहीं कर सकती. पिता पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है घटना सोमवार को जिला हेडक्वार्टर में घटी जहां छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वह इस बात से निराश थी कि उसकी अच्छी शिक्षा के लिए उसके पिता को काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. एसआई मधु सूदन के मुताबिक छात्रा के पिता वैंकेट्या कान्यपल्ली हरिजनवाड़ा के रहने वाले हैं और मिशन भागीरथ में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. वहीं, छात्रा की मां इश्वरम्मा दिहाड़ी मजदूर है. छात्रा के माता पिता उसकी अच्छी शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते थे.लावन्या हैदराबाद के एक कॉलेज में बीटेक की दूसरी वर्ष की छात्रा थी. वह फिलहाल घर पर थी और ऑनलाइन पढ़ाई करती थी.  उसने घरवालों को फीस के बारे में बताया था ताकि वह परीक्षा दे सके. उसके पिता ने फीस भरने के लिए 8500 रुपये उधार लिए थे. परिवार की आर्थिक तंगी और अच्छी शिक्षा के लिए संघर्ष लावन्या की मौत का कारण बना. सोमावार को जब लावन्या के पिता ड्यूटी पर गए और उसकी मां बच्चे के लिए किताब लेने स्कूल गई थी. उस दौरान लावन्या ने फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

 

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh