पीएम किसान योजना के तहत 9 अगस्त को 19 हजार करोड़ रूपए ट्रांसफर करेगी सरकार
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. पीएम मोदी को आगामी नौ अगस्त को देशभर के 9 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 19,000 रुपये भेजेंगे. हर किसान के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये आएगा. पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल तीन किश्तों में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. अबतक किसानों को 8 किस्त भेजी जा चुकी है. अब 9ठीं किस्त जारी होगी. इससे पहले 8वीं किस्त का भुगतान 14 मई को किया गया था. पिछले साल पीएम किसान योजना की आखिरी किस्त क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर 2020 को अदा की गई थी. ममता बनर्जी की अगुवाई वाली बंगाल सरकार ने पहले इस योजना को लागू करने का विरोध किया था, लेकिन पिछली बार इस योजना में शामिल हो गईं.