हिंदुस्तान

केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज बाढ़ प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा

ग्वालियर:- मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदियों का जलस्तर कम नहीं हो रहा है। कई गांव टापू बन गए है। एनडीआरएफ की टीम लगातार बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। मंत्री सिंधिया ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। गुना में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। शिवपुरी, पोहरी, भितरवार इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे। दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे।  

मौसम विभाग ने प्रदेश के नीमच, मंदसौर, आगर, श्योपुर, गुना, राजगढ़ में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बालाघाट,मंडला,सिवनी,उमरिया,दमोह,कटनी,जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। शाजापुर,मुरैना, भिण्ड शिवपुरी, होशंगाबाद, देवास, उज्जैन, रतलाम, रीवा, सीधी, सिंगरौली में मध्यम बारिश संभावना जताई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image