हिंदुस्तान

पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को 9वीं किस्त आज जारी कर दी है। इसके तहत प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे जाएंगे। इस बार 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है।


1: वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2: होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां 'फार्मर कार्नर' पर जाएं।
3:यहां 'लाभार्थी सूची' के लिंक पर क्लिक करें।
4:इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
5:इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट
इन्हें नहीं मिलेगी किस्त

डॉक्टर, सीए, वकील आदि भी इस योजना से बाहर हैं। पीएम किसान सम्मान स्कीम का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम पर खेत होगा। मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता। अगर कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है तो वह भी इस योजना का पात्र नहीं है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करने से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसा ही एक प्रयास प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'देश के परिश्रमी किसानों के जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुझे कल दोपहर 12.30 बजे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।'

 9th instalment of #PMKisan is being released. Watch. https://t.co/adKzarnNaa
 

Leave Your Comment

Click to reload image