हिंदुस्तान

बाइडेन ने जापानी प्रधानमंत्री को ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से बात की और तोक्यो में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए बताया, ''बाइडेन ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और जापान तथा अमेरिका के ओलंपिक खिलाड़ियों की सफलता को रेखांकित किया।'' व्हाइट हाउस ने कहा, '' खिलाड़ी ओलंपिक की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं के अनुरूप प्रतिस्पर्धा कर सकें इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को ध्यान में रखते हुए जापान के पैरालंपिक की मेजबानी को लेकर अपने निरंतर समर्थन को भी राष्ट्रपति ने दोहराया।''

Leave Your Comment

Click to reload image