हिंदुस्तान

VIDEO : राहुल गांधी ने कहा, मैं भी कश्मीरी पंडित, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. मंगलवार को राहुल गांधी श्रीनगर में रहे, जहां पर उन्होंने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. कांग्रेस नेता ने गांदरबल जिले में खीरभवानी मंदिर में माथा भी टेका.श्रीनगर में यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के पक्ष में हैं, साथ ही यहां पर निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए. राहुल ने यहां ज़िक्र किया कि वह भी कश्मीरी पंडित हैं.


यहां के बाद राहुल गांधी ने हज़रतबल दरगाह का भी दौरा किया. इसके अलावा वह गुरुद्वारा और शेख हमज़ा मखदूम की मज़ार पर भी गए. मंगलवार शाम को ही राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ये पहला घाटी का दौरा है. बीते दिन ही राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में हिस्सा लिया

 

श्रीनगर में नया कांग्रेस भवन तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया. अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे कांग्रेस नेताओं और अन्य तबकों के लोगों से मुलाकात की.बता दें कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार ने साल 2019 में अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. पांच अगस्त को ही इसके दो साल पूरे हुए हैं. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बनाया था, साथ ही लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था.
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image