हिंदुस्तान

जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट ईओएस - 03 आज होगा लॉन्च

नई दिल्ली :-  ए. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस से  3 दिन पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भारत को एक तोहफा देने जा रहा है. इसरो पृथ्वी की निगरानी करने वाले अपने देश के पहले उपग्रह ईओएस  -03 का प्रक्षेपण कल सुबह 5:43 पर करने वाला है. जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल एफ 10 (जीएसएलवी )

ईओएस - 03 मिशन के प्रक्षेपण के लिए काउंटडाउन  शुरूहो चूका हैं .इसके सफल होने के बाद से भारत की ताकत में बढ़ोतरी होगी . यह उपग्रह भारत में आने वाली बढ़ा और चक्रवात जैसी आपदाओं की निगरानी रखने में सक्षम होगा .
 

Leave Your Comment

Click to reload image