राहुल गांधी ने सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप
संसद के मॉनसून सत्र खत्म होने के बाद गुरुवार को विपक्षी पार्टियों द्वारा साझा मार्च निकाला गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में निकले इस मार्च में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दल शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया और सदन में सांसदों के साथ बदसलूकी होने की बात कही. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पहली बार राज्यसभा में सांसदों की पिटाई की गई, बाहर से लोगों को बुलाया गया और सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई. चेयरमैन की जिम्मेदारी सदन को चलाने की है, विपक्ष की बात सदन में क्यों नहीं रख सकते हैं
.@RahulGandhi leaves vijay chowk after his meet with the press where he alleged- Bharat ke Pradhanmantri Bharat ko bech rahe hain. #Opposition alleges marshal law, muzzling of opp voices pic.twitter.com/p7pu1sHngI
— Arunima (@Arunima24) August 12, 2021