हिंदुस्तान

घरेलु उड़ानों को अब ज्यादा उड़ानों की सरकार ने दी इजाजत

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि एयरलाइंस अब अपनी पूर्व-कोविड घरेलू उड़ानों का अधिकतम 72.5% संचालित कर सकती हैं. इससे पहले अभी तक 65% उड़ानों की इजाजत थी. एयरलाइंस 5 जुलाई से अपनी पूर्व कोविड घरेलू उड़ानों का 65 फीसदी तक संचालन कर रही हैं. इससे पहले 1 जून से 5 जुलाई के बीच उड़ानों की सीमा 50 फीसदी तक थी. मंत्रालय ने गुरुवार को एक नया आदेश जारी करते हुए 65 फीसदी क्षमता को बढ़ाकर 72.5 फीसदी कर दिया है. गुरुवार को जारी किए गाए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उड़ानों की सीमा अगले आदेश जारी रहेगी. सरकार ने देश में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च में भारत में घरेलू उड़ानों के संचालन को रोक दिया था 

पिछले साल मई में दो महीने के ब्रेक के बाद उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया था, जिसमें शुरुआत में सिर्फ 33 फीसदी घरेलु उड़ानों को इजाजत दी गई थी. सरकार ने पिछले साल 25 मई को निर्धारित घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू किया था तो मंत्रालय ने पूर्व-कोविड घरेलू सेवाओं के 33% से ज्यादा संचालित नहीं करने को कहा था. जिसके बाद दिसंबर तक कैप को धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 फीसदी तक कर दिया गया था. 1 जून तक ये 80 फीसदी कैप बना रहा.
मई में फिर घटाई गई थी उड़ानों की सीमा 28 मई को 1 जून से अधिकतम सीमा को 80 से 50 प्रतिशत तक लाने का फैसला देश भर में एक्टिव COVID-19 मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि के बाद लिया गया. वहीं दूसरी ओर देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,120 नए मामले आए हैं. वहीं 42,295 रिकवरी हुई है और 585 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है.|
 

Leave Your Comment

Click to reload image