VIDEO : दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा भीषण जाम
आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस आने में सिर्फ दो दिन बचे हैं और दिल्ली में इससे पहले चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पहले आज राजधानी दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है, ऐसे में दिल्ली के कई इलाके आज बंद हैं और कई जगह पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति है, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी जाम है.शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में भी ट्रैफिक रूट में बदलाव के कारण जाम लग गया. नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को भीषण जाम लगा. दिल्ली पुलिस सीमाओं पर चेकिंग कर रही है, ऐसे में दिल्ली से आने वाले और दिल्ली जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई है. यहां चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही दिल्ली-नोएडा के बड़े बॉर्डर पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो गया था.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। pic.twitter.com/XcuVKEvqWB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2021