SBI ने की प्रोसेसिंग फीस पर 100% छूट का किया ऐलान
भारत सरकार, आजादी के 75वें वर्ष को 'अमृत महोत्सव' के रूप में मना रही है। इस खास मौके को ध्यान में रखकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कार लोन और गोल्ड लोन पर खास ऑफर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि इन ऑफर्स के जरिए क्या-क्या लाभ मिलेगा। हाल ही में बैंक की तरफ से होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया गया था। अब बैंक ने कहा है कि कार लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी।
कस्टमर अपने कार लोन के लिए 90% तक ऑन रोड फाइनेंसिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप SBI योनो एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कार लोन पर 25 बीपीएस की अतिरिक्त छूट मिलेगी। ऐसे में अगर एसीबीआई योनो एप का ग्राहक नई कार खरीदना चाहता है तो उसे कम से कम 7.5% प्रतिवर्ष ब्याज देना होगा।