VIDEO: परिवहन मंत्री ने की नई लो फ्लोर बसों की शुरुआत
दिल्ली में कोरोना काल की पाबंदियों के बीच बसों के लिए लंबे इंतज़ार से अब थोड़ी राहत मिलने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी में भारी उमस वाले मौसम में दिल्ली परिवहन विभाग ने एयर कंडीशन बसों को अपने बेड़े में शामिल किया है. नई क्लस्टर बसों में महिला सुरक्षा के लिहाज़ से सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन की सुविधा दी गई है.दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इन सभी नई बसों में कम्फर्ट, कंविनेन्स और सेफ्टी की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर आप लंदन या अमेरिका जाएं तो वहां भी बसों में इसी तरफ का कम्फर्ट मिलता है. सभी लो फ्लोर बसों में AC लगा हुआ है. साथ ही लाइव CCTV कैमरों के अलावा पैनिक बटन की सुविधा बस की हर 2 सीट छोड़कर दी गई है. यात्री किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
— AAP (@AamAadmiParty) August 16, 2021
Transport Minister @kgahlot flags-off New low floor AC buses equipped with-
????????????Ramp for differently abled
????️GPS for tracking location
????CCTV with live streaming
????????♀️Panic button for Women's Safety
????Fire suppression system
Safety, Convenience, Comfort! pic.twitter.com/PV36vBQ2ji