हिंदुस्तान

VIDEO: परिवहन मंत्री ने की नई लो फ्लोर बसों की शुरुआत

दिल्ली में कोरोना काल की पाबंदियों के बीच बसों के लिए लंबे इंतज़ार से अब थोड़ी राहत मिलने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी में भारी उमस वाले मौसम में दिल्ली परिवहन विभाग ने एयर कंडीशन बसों को अपने बेड़े में शामिल किया है. नई क्लस्टर बसों में महिला सुरक्षा के लिहाज़ से सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन की सुविधा दी गई है.दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इन सभी नई बसों में कम्फर्ट, कंविनेन्स और सेफ्टी की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर आप लंदन या अमेरिका जाएं तो वहां भी बसों में इसी तरफ का कम्फर्ट मिलता है. सभी लो फ्लोर बसों में AC लगा हुआ है. साथ ही लाइव CCTV कैमरों के अलावा पैनिक बटन की सुविधा बस की हर 2 सीट छोड़कर दी गई है. यात्री किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

जानें नई बसों की खासियत...

1. बसों में लाइव सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जो कश्मीरी गेट स्थित एक सेंट्रल कंट्रोल रूम में 24 घंटे मॉनिटर किए जाएंगे.
2. जीपीएस के माध्यम से गूगल मैप पर भी बसों की लाइव लोकेशन की सुविधा दी गई है.
3. आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र इंस्टॉल किया गया है.
4. बिजली से कंट्रोल होने वाले एंट्री गेट लगाए गए हैं. साथ ही इमरजेंसी एग्जिट गेट भी इंस्टॉल किए गए हैं.
5. बसों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी है. 
6. साथ ही अगर कोई यात्री किसी स्टॉप पर रुकना चाहता है, तो स्टॉप रिक्वेस्ट बटन की सुविधा भी दी गई है.
7. बसों के एंट्री और एग्जिट गेट पर व्हीलचेयर रैंप भी बनाया गया है.
8. सबसे अहम पैनिक बटन हैं. महिलाएं असुरक्षित महसूस करने पर पैनिक बटन दबा सकती हैं. बटन दबाते ही कंट्रोल रूम में अलर्ट पहुंच जाता है.

परिवहन मंत्री के मुताबिक मार्च 2020 से अबतक 452 AC बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा चुकी हैं. कैलाश गहलोत बताया कि मार्च-अप्रैल 2020 में कोरोना की शुरुआत हो गई थी फिर लॉकडाउन भी था इसलिए बसें फ्लैग ऑफ नहीं हो पाई थीं. कोरोना पाबंदियों की वजह से अधिक बसों की ज़रूरत भी महसूस हुई है, इसलिए आज यानी 16 अगस्त को 32 नई बसों को बेड़े में शामिल किया गया है. आने वाले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाने के प्लान पर मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हाल ही में 160 नई बसों के लिए दिल्ली कैबिनेट ने अनुमति दी है. लगातार बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा 300 इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द डीटीसी में जुड़ जाएंगी. इसी हफ़्ते 465 क्लस्टर बसों का टेंडर भी डाल दिया जाएगा.|

 HOP ON! ????

Leave Your Comment

Click to reload image