हिंदुस्तान

15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश में सामान्य रहेगा अवकाश

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आदिवासियों के नाम पर कांग्रेस पार्टी ने जमकर हंगामा किया था। सदन में विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित नहीं करने पर कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की थी। वहीं, अब शिवराज सरकार ने आदिवासी दिवस पर छुट्टी को लेकर मचे बवाल के बाद बड़ा फैसला लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश में सामान्य अवकाश रहेगा। बता दें कि आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित नहीं किए जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार ने आदिवासियों का अपमान किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image