हिंदुस्तान

जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की नर्स से मारपीट

गोंडा में बीती रात जिला अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात महिला स्टाफ नर्स पर अपने मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता व मारपीट की है. इस दौरान महिला स्टाफ नर्स के कपड़े भी फट गए और दबंग परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड से उनको खींचते हुए गेट के बाहर तक चले गए. इसी बीच स्टाफ नर्स के पति जिला अस्पताल में खाना देने आए थे, बीच बचाव करने पर उनकी भी पिटाई की गई और जितने भी स्वास्थ्य कर्मी, मामले में बीच-बचाव करने गए थे उनकी दबंगों ने खूब पिटाई की है. यही नहीं मौके से सभी फरार हो गए. मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है. महिला स्टाफ नर्स से बदतमीजी करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिला अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पीड़ित महिला स्टाफ नर्स खुशबू चौधरी ने बताया कि, मरीज के परिजनों ने हमारे साथ बदतमीजी की. गाली दी, मारा-पीटा है और हमारे कपड़े भी फट गए. हमारे पति खाना देने आए थे उनको भी मारा पीटा. हम इसकी लिखित शिकायत पुलिस में करेंगे. पुलिस आई थी और कुछ लोगों को थाने ले गई है.इस मामले पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि, जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही की बात कहकर हमारे महिला स्टाफ नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया है. इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए हैं. पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस कुछ लोगों को कोतवाली ले गई है और हम लोग इसकी लिखित शिकायत करेंगे. जिला अस्पताल में पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है 

 

Leave Your Comment

Click to reload image