हिंदुस्तान

राखी बांधने आईं चयनित शिक्षकों पर मामला दर्ज होने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

भोपाल :- चयनित शिक्षकों का आंदोलन जारी है। BJP प्रदेश कार्यालय के बाहर चयनित शिक्षकों ने आंदोलन किया है। बीजेपी ऑफिस के बाहर भारी तादात में पुलिसकर्मी पहुंचे, पुलिस ने भावी शिक्षकों को रोकने की कवायद भी की है। डीआईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके  पर पहुंचे। वहीं कुछ चयनित शिक्षकों पर मामला भी दर्ज किया गया है।इस मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है। कमलनाथ ने ट्वीट किया कि प्रदेश की चयनित शिक्षक बहनें भोपाल में भाजपा कार्यालय पहंची थी। राखी लेकर शिवराज जी से उपहार में अपना नियुक्ति पत्र मांगा, शाम को उन्हें राखी का उपहार मिल गया। चयनित शिक्षकों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

 प्रदेश की चयनित शिक्षक बहनो ने भोपाल में भाजपा कार्यालय जाकर, राखी लेकर शिवराज जी से उपहार में अपना नियुक्ति पत्र माँगा ?

इससे पहले चयनित शिक्षकों का BJP कार्यालय के बाहर आंदोलन को लेकर प्रशासन ने यहां से हट जाने का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगर आंदोलन खत्म नहीं करते तो नामजद FIR दर्ज करेंगे।मौके पर DIG इरशाद वली, कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे। चयनित शिक्षकों का BJP कार्यालय के बाहर तेज होते आंदोलन को देखकर पुलिस ने अपने स्तर पर कार्रवाई शुरु कर दी है। FIR करने पुलिस ने नाम और परिचय पत्र नोट करने का काम शुरू किया है।
 

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image