प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत झोला वितरण समारोह में करेगें शिरकत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
20-Aug-2021 8:25:02 pm
933
बेगूसराय :- बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदर प्रखंड के सांख गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत झोला वितरण समारोह में शिरकत की. समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राशन कार्ड धारियों को झोला में अनाज देकर इस योजना की शुरुआत की. समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गरीब लोग चाहते हैं कि देश में नरेंद्र मोदी 20 साल तक और प्रधानमंत्री रहें, ताकि देश से गरीबी दूर हो जाए. उन्होंने कहा कि सांसद के नाते नहीं कह रहा हूं, बल्कि गरीबों की पुकार पर कह रहा हूं. गरीब लोग कहते हैं कि 20 साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे तो हम सब की गरीबी दूर हो जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आवास दिया शौचालय, बिजली, चूल्हा, पानी और आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था दी है. भगवान करे कि मोदी 20 साल तक प्रधानमंत्री रहें ताकि गरीबों की रक्षा हो सके. गिरिराज सिंह ने कहा कि कोरोना काल में गरीब भूखा न रहे इसलिए 2020 और 21 में भी कोरोना के दोनों काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया. आज दुनिया में 80 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश मात्र चीन और भारत हैं. प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया है. इस दौरान नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर समेत कई भाजपा नेता और राशन कार्ड लाभार्थी मौजूद थे |