हिंदुस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम का मुख्य पर्व पर देशवासियों को दी बधाई

केरल में ओणम का मुख्य पर्व आज मनाया जा रहा है. उल्लास के साथ मनाए जा रहे ओणम के मुख्य पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पॉजिटिविटी, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के खास अवसर पर शुभकामनाएं. पीएम ने ओणम के अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर ओणम की बधाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को बधाई. महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम के रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें.

 Best wishes on the special occasion of Onam, a festival associated with positivity, vibrancy, brotherhood and harmony. I pray for everyone's good health and wellbeing.

'ऊँ वैष्ण-वर्क्ष विभूषणाय नमः।'

ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम की रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें
 




इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी संदेश जारी कर देशवासियों को ओणम की बधाई दी थी. ओणम की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा था कि ये त्योहार समाज में सद्भाव, प्रेम और भाइचारे का संदेश देता है. ओणम के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से देश-विदेश में रहने वाले केरल के भाई-बहनों को बधाई.गौरतलब है कि केरल का यह प्राचीन त्योहार 10 दिन तक मनाया जाता है. आज इसका मुख्य पर्व है. चलने वाले इस त्योहार का आज मुख्य पर्व है. 10वें दिन थिरुवोनम पर्व मनाया जाता है. इसकी शुरुआत इसबार 12 अगस्त को हुई थी. 23 अगस्त को ओणम का समापन हो जाएगा.
 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image