प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम का मुख्य पर्व पर देशवासियों को दी बधाई
केरल में ओणम का मुख्य पर्व आज मनाया जा रहा है. उल्लास के साथ मनाए जा रहे ओणम के मुख्य पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पॉजिटिविटी, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के खास अवसर पर शुभकामनाएं. पीएम ने ओणम के अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर ओणम की बधाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को बधाई. महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम के रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2021
'ऊँ वैष्ण-वर्क्ष विभूषणाय नमः।'
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 21, 2021
ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम की रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें।#Onam pic.twitter.com/y5ioNhCZ2R