धर्म समाज

प्रदीप मिश्रा का मशहूर गीत, सुनकर झूमे भक्त

सीहोर वाले भागवताचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर उनके भक्तों की दीवानगी देखते ही बनती हैं। यही वजह हैं की देश के किसी कोने में जहाँ कही भी पंडित श्री मिश्रा द्वारा भागवत कथा कहा जाता हैं खुद ब खुद लाखो लोगों की भीड़ जुट जाती हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता ने देश की सरहदों को भी पार कर दिया हैं। पिछले दिनों छग के भिलाई में उनके महाभागवत का आयोजन हुआ। यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा। इस शिव महापुराण का रसपान करने छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के अलावा बिहार, एमपी, यूपी और महाराष्ट्र से भी उनके भक्त पहुंचे हुए थे। एक आंकड़े के मुताबिक़ इस महापुराण को सुनने वालो की तादात ने 4 लाख की संख्या को भी पार कर दिया।
आयोजन के दौरान भक्त तब मंत्रमुग्ध हो उठे जब छत्तीसगढ़ी जुबान नहीं होने के बावजूद उनको मशहूर गीत जप हर हर भोला गया। हालांकि इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि वह छत्तीसगढ़िया गीत गाने की कोशिश कर रहे हैं। यदि उन्हें समझ आ गया तो ठीक, बाकि भोलेनाथ तो समझ ही जायेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image