धर्म समाज

इन पूजन सामग्री के बिना अधूरा है तीज का त्योहार

हिंदू धर्म में कई व्रत त्योहार मनाएं जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता हैं, लेकिन हरतालिका तीज बेहद ही खास मानी जाती है जो कि भाद्रपद मास में पड़ती है। इस बार हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर दिन सोमवार यानी आज मनाया जा रहा है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। हरतालिका तीज के दिन शिव पार्वती की पूजा का विधान होता है इस दिन शादीशुदा महिलाएं निर्जला उपवास रखकर शिव पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती है।
मान्यता है कि ऐसा करने से उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है साथ ही साथ वैवाहिक जीवन भी खुशहाल बना रहता है तो वही कुंवारी कन्याएं इस व्रत को मनचाहे वर की प्राप्ति की कामना से करती है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से शिव पार्वती की अपार कृपा प्राप्त होती है। लेकिन तीज पूजा में पूजन सामग्री का खास महत्व होता है। मान्यता है कि बिना पूजन सामग्री के अगर पूजा और व्रत किया जाए तो वह पूर्ण नहीं माना जाता है और ना ही उसका फल व्रती को प्राप्त होता है तो आज हम आपके लिए हरतालिका तीज पूजन की संपूर्ण सामग्री लेकर आए हैं।
हरतालिका तीज पूजा सामग्री-
हरतालिका तीज की पूजा में माता पार्वती को सुहाग का सामना जरूर अर्पित करें इसमें सभी सुहाग की चीजों को शामिल करें। साथ ही एक सूखा नारियल, कलश, बेलपत्र, शमी का पत्ता, धतूरे का फल, घी, शहद, गुलाल, चंदन, मंजरी, कलावा, इत्र, पांच फल, भोग, सुपारी, अक्षत, धूप, दीपक, कपूर, गंगाजल, दूर्वा और जनेउ भी शामिल करें। मान्यता है कि इन सभी चीजों के साथ अगर हरतालिका तीज के दिन शिव पार्वती की पूजा की जाए तो पति की आयु लंबी होती है और वैवाहिक जीवन का तनाव भी समाप्त हो जाता है।

Leave Your Comment

Click to reload image