साल का आखिरी बुध पुष्य नक्षत्र योग आज, इन उपायों से दूर होंगी सभी बाधाएं
18-Dec-2024 1:39:01 pm
1109
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब बुधवार को पुष्य नक्षत्र आता है, तो इसे बुध-पुष्य नक्षत्र कहते हैं. यह 27 नक्षत्रों में आठवां नक्षत्र है. इस दिन किए गए कामों में सफलता मिलती है. मान्यता है कि इस दिन आसमान से अमृत बरसात है. इसलिए इस योग में सोना, चांदी, लोहा और कपड़े खरीदना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन कार्यों का 10 गुना अधिक फल मिलता है साथ ही भाग्य भी मजबूत होता है|
हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, साल के आखिरी बुध पुष्य नक्षत्र की शुरुआत बुधवार 18 दिसंबर रात्रि 12 बजकर 44 मिनट पर होगी. जिसका समापन अगले दिन यानी गुरुवार 19 दिसंबर को रात्रि 12 बजकर 58 मिनट पर होगा. साल का अंतिम पुष्य नक्षत्र 18 दिसंबर 2024, दिन बुधवार को पूरे दिन रहेगा|
बुध पुष्य नक्षत्र उपाय-
वैसे तो बुध पुष्य नक्षत्र मे खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर इस दिन भगवान गणेश को सवा या 100 ग्राम गुड़, 5 इलायची और 5 हल्दी का गांठ चढ़ाते हैं, तो इससे आपकी कुंडली में बुध, मंगल और गुरु ग्रह मजबूत होता है और मान्यता है कि धन लाभ के योग बनते हैं. इसके अलावा बिजनेस और नौकरी में तरक्की मिलने के साथ कर्ज से मुक्ति मिलती है|
बढ़ेगी धन-दौलत-
पुष्य नक्षत्र मे खरीदारी जरूर करनी चाहिए. इस दौरान सोना, चांदी, हल्दी, लोहा और केसर आदि खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में नौ ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है|
दुख और परेशानियां होंगी दूर-
अगर आपके जीवन में बार-बार परेशानियां और दुख आते हैं. ऐसा कुंडली में गुरु और शनि दोष के कारण भी हो सकता है. ऐसे में पुष्य नक्षत्र में अपने हाथों से खीर बनाएं. उस खीर को सबसे पहले भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को अर्पित कर. उसके बाद खुद उस खीर का सेवन करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सभी दुख परेशानियां दूर होती हैं और जल्दी ही जीवन में खुशियां वापस आती हैं|