धर्म समाज

इस साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को, आजमाएं ये उपाय

इस साल 2024 की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को मनाई जाएगी. इस दिन पवित्र नदियों में लोग स्नान करते हैं. उसके बाद पितृ, देव और ऋषि ऋण से मुक्ति के लिए दान करते हैं. सोमवती अमावस्या का दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा एवं व्रत का भी है. वे पति-पत्नी जिनके बीच बनती नहीं है, हमेशा घर में घटपट होती है, इससे गृह क्लेश मचा रहता है, वे लोग सोमवती अमावस्या के दिन आसान उपायों से इसे दूर कर सकते हैं| सोमवती अमावस्या पर गृह क्लेश दूर करने और दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के क्या उपाय हैं?
सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय-
यदि पति-पत्नी के बीच खटपट रहती है तो वे दोनों साथ में सोमवती अमावस्या के दिन व्रत रखें. सुबह में स्नान करने के बाद माता पार्वती और भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करें. भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत्, शहद, फूल, माला, गंगाजल आदि अर्पित करें. माता पार्वती को पीला सिंदूर, नया वस्त्र, फूल, माला, अक्षत् आदि चढ़ाएं. शिव और पार्वती की कृपा से आपको सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन सुखमय होगा|
वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने के लिए आप सोमवती अमावस्या के दिन व्रत रखकर शिव और शक्ति की पूजा करें. माता पार्वती को सुहाग सामग्री यानी 16 श्रृंगार की सामग्री और एक लाल चुनरी या साड़ी चढ़ाएं. देवी पार्वती के आशीर्वाद से आपका दांपत्य जीवन खुशहाल होगा|
सोमवती अमावस्या पर पूजा के समय पत्नी और पत्नी दोनों साथ में इस शिव मंत्र का जाप करें. शिव कृपा से आपका दांपत्य जीवन खुशहाल होगा| ओम नम: संभवाय च मयो भवाय च नम: शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च|

Leave Your Comment

Click to reload image