बिहार में बजरंग दल और पुलिस बल के बीच फिल्म पठान पर बवाल, देखे वीडियो
मुंबई : पठान फिल्म आज यानी बुधवार को रीलिज हो गयी हैं.इस बीच कई जगहों पर सिनेमाघरों में इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने 25 जनवरी सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के पोस्टर को फाड़ रहे हैं. उसके बाद उन आलोचकों ने इस पोस्टर में आग लगा दी है. दरअसल ये वीडियो बिहार के भागलपुर के एक सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है, जहां शाहरुख की फिल्म 'पठान' का जमकर विरोध किया गया है. ये वीडियो 24 जनवरी का है.
बता दे कि भागलपुर के दीपप्रभा टॉकिज में बुधवार को शाहरूख खान की फिल्म पठान शुरू होने से ठीक पहले बजरंग दल के सदस्यों ने सिनेमाघर के मुख्य द्वार पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी को नहीं दिखाने की मांग की और इसे हिंदु आस्था के साथ खिलवाड़ बताया. वहीं विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती सिनेमाघर के बाहर की गयी थी.पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सिनेमाघर के बाहर ही रोक दिया था लेकिन फिर भी कार्यकर्ता फिल्म नही दिखाने की मांग पर अड़े हुए हैं
#WATCH | Bihar: A poster of the film 'Pathaan' was torn and burnt outside a cinema hall in Bhagalpur (24.01) pic.twitter.com/aIgUdxOl6a
— ANI (@ANI) January 24, 2023
ऐसे में 'पठान' की रिलीज के दिन फिल्म का इस तरह से विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है. दूसरी ओर 'पठान' की बंपर एडवांस बुकिंग के चलते देशभर के सिनेमाघरों में किंग खान फैंस सुबह 6 बजे ही 'पठान' को देखने के लाइन में लगे हुए है.
वहीं शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान रिलीज से पहले भी काफी विवादों में घिरी रही है.शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म "पठान" से धमाकेदार वापसी की है. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाडिया और आशुतोष राणा भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.सलमान खान के भी फिल्म में कैमियो की उम्मीद है.यह अभी तक देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फिल्म में एक कैमियो में भी दिखाई देंगे क्योंकि वॉर भी टाइगर और पठान के स्पाई यूनिवर्स से संबंधित है.