सोशल मीडिया

केदारनाथ मंदिर सोना विवाद पर BKTC ने दी सफाई, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कारवाई

 उत्तराखंड; सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर में दीवारों पर लगा सोना पीतल में बदलने की खबर खूब वायरल हो रही है. इसको लेकर श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) से पत्र जारी कर मामले की सच्चाई बताई है. मंदिर समिति का कहना है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की सोने की परत चढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है. यह एक साजिश का हिस्सा है.मंदिर प्रशासन ने बताया सोना खरीदने से लेकर दीवारों पर लगवाने तक का सारा काम दानकर्ता का ही होता है. इसमें मंदिर समिति की कोई सीधी भूमिका नहीं थी. समिति ने कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मंदिर समिति ने बताया है कि दानकर्ता ने ज्वैलर्स से तांबे की प्लेट तैयार करवाई और फिर उस पर सोने की परत चढ़वाई थी. सोना खरीदने से लेकर मंदिर में लगवाने तक का पूरा काम दानकर्ता ने ही कराया था, इसमें मंदिर समित का कोई योगदान नहीं है. मंदिर प्रशासन ने बताया कि सोशल मीडिया पर मंदिर परिसर में 1.15 अरब का सोना लगाया जाने की बात कही जा रही है, जोकि गलत और भ्रामक है.
इस मामले को लेकर श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति ने स्पष्ट किया है कि मन्दिर के गर्भगृह में एक दानकर्ता ने कुल- 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य लगभग 14.38 करोड़ है. वहीं कॉपर प्लेटों का कुल वजन एक क्विंटल के करीब है जिसका मूल्य 29 लाख है

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh