मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं एक्ट्रेस सुरभि चंदना, देखें तस्वीरें
04-Aug-2021 12:26:02 pm
1178
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. सुरभि टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. नागिन 5 से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सुरभि रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश और बोल्ड हैं. इन दिनों एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. अपने वेकेशन से सुरभि लगातार फैंस के साथ अपनी अमेजिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
बिकिनी में सुपर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के बाद अब सुरभि ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा की हैं. नई तस्वीरों में सुरभि मल्टी कलर पैंट और स्ट्रैप्लेस टॉप पहने नजर आ रही हैं.
न्यूड लिपस्टिक के साथ सुरभि ने अपने मेकअप को Dewy रखा है. बालों को उन्होंने हाफ टाई किया है. अपनी पैंट लुक को सुरभि ने खूबसूरत ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.
हर तस्वीर में सुरभि का अंदाज और उनके जबरदस्त पोज देखते ही बनते हैं. सुरभि मालदीव वेकेशन पर किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं मालदीव में सुरभि कितना रॉकिंग टाइम स्पेंड कर रही हैं यह उनकी हर तस्वीर से साफ जाहिर हो रहा है. सुरभि के फोटोज फैंस का दिल जीत रहे हैं.
इससे पहले सुरभि ने बिकिनी में अपने कई फोटोज शेयर किए थे. बिकिनी में अपनी फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'महासागर की हवाएं मेरे दिमाग को सुकून देती हैं...मालदीव वाइब्स को खुद में समेट रही हूं.'
सुरभि को इश्कबाज सीरियल में अनिका ओबेरॉय के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद संजीवनी में डॉ. इशानी और फिर नागिन 5 में बानी सिंघानिया के किरदारने उन्हें कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचाया.