खेल

T20 World Cup 2024 : ग्रुप स्टेज के आखरी मुकाबले में कनाडा से होगा भारत का सामना

IND vs CAN, T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 में लगातार तीन मैच जीतने के साथ टीम इंडिया ने सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है. अब आज ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत को कनाडा के खिलाफ खेलना है, दोनों टीमों के बीच यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
बता दें कि यह मैच कनाडा के वर्ल्ड कप अभियान का आखरी मैच है. टीम ने 3 मैचों में सिर्फ एक मैच में ही जीत अपने नाम की है और उसकी सुपर 8 में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है. वहीं भारतीय टीम की बात करे तो, इस मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. चूंकि भारतीय टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो इस मैच में उन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, जिन्होंने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला.
माना जा रहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे को रेस्ट दिया जा सकता है. अगर कोहली खेलते हैं तो रोहित शर्मा खुद रेस्ट ले सकते हैं. इन की जगह संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है.
सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट-
न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम पर खेले गए लो स्कोरिंग मैचों के बाद अब भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में खेलेगी. सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होगा. इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है. सेंट्रेल ब्रोवार्ड की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है. लॉडरहिल की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 है.
सेंट्रल ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अच्छा स्कोर खड़ा करने में अक्सर मदद मिलती है, जबकि दूसरी पारी में रन स्कोर करने में थोड़ी मुश्किल देखी गई है। यहां, खेले गए अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में कोई भी टीम यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.
भारत और कनाडा की संभावित प्लेइंग 11-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
कनाडा- आरोन जॉनसन, रवींद्र पॉल, जुनैद सिद्धिकी, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटॉन, परगट सिंह, रियान पठान, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिल्लों हेलीगर, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, निखिल दत्ता, रिशिव रागव जोशी.

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh