दुनिया-जगत

खैबर पख्तूनख्वा में आठ आतंकी ढेर, दो मासूम भी मारे गए

बलूचिस्तान में 7 लोगों की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान इस समय इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आतंकवाद की नई लहर ने सुरक्षा बलों के हौंसले पस्त कर दिए हैं। इस बीच खबर है कि सेना की मीडिया आईएसपीआर (इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने एक बयान में कहा है कि अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए एक अभियान में सुरक्षा बलों ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया। बुधवार को अभियान के दौरान क्रॉसफायर में दो बच्चों की भी मौत हो गई। 
बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के जांगरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार को एक अभियान के दौरान आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में दो बच्चों की भी मौत हो गई। इस ऑपरेशन के दौरान दो जवान घायल भी हुए हैं। बयान में कहा गया है कि मारे गए लोगों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
आतंकी हमलों में वृद्धि के बाद पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान तेज किया है। पिछले सप्ताह अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में छह आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पिछले तीन महीनों के दौरान 1,007 अभियानों में 150 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है और कम से कम 6,921 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरे मामले में अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हथियारबंद लोगों ने एक वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें एक कबायली नेता समेत सात लोगों की मौत हो गई। बलूचिस्तान में अर्धसैनिक बल लेवीज फोर्सेज ने बताया कि यह घटना झोब शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित मुर्घा किबजई में बृहस्पतिवार को हुई। पुलिस ने बताया कि मरने वाले सात लोगों में कबायली नेता अहमद खान किबजई और उनके दो भाई शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि किबजई, उनके भाई और चार अन्य एक वाहन में यात्रा कर रहे थे, तभी हथियारबंद लोगों ने स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए उन पर गोलियां चला दीं। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने कहा कि किबजई की स्थानीय लोगों के साथ दुश्मनी थी, जो उसकी मौत का एक संभावित कारण हो सकता है। 
बलूचिस्तान प्रांत में बिगड़ती कानून-व्यवस्था ने संघीय सरकार के लिए समस्याओं को और जटिल बना दिया है, जो पाकिस्तान की जर्जर अर्थव्यवस्था को ठीक करने की कोशिश कर रही है। हाल के दिनों में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ मिलकर पूरे पाकिस्तान में कई आतंकी हमले किए हैं। पिछले साल नवंबर में टीटीपी ने जून 2022 में सरकार के साथ हुए अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम को रद्द कर दिया था और अपने लड़ाकों को सुरक्षा बलों पर हमले करने का आदेश दिया था।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh