कुवैत मंगलवार से भारत के साथ डायरेक्ट कमर्शियल फ्लाइट को शुरू कर रहा है. देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का ऐलान सबसे पहले पिछले महीने किया गया था. लेकिन इसे लागू करने की समय सीमा नहीं दी गई थी. कुवैत ने 24 अप्रैल को भारत के साथ सभी डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट को अगली सूचना तक सस्पेंड कर दिया गया था. इस दौरान भारत में कोरोना की दूसरी लहर आई हुई थी और जिसके मद्देनजर कुवैत ने ये फैसला लिया था.
संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले महीने ट्रांजिट यात्रियों को ट्रैवल प्रतिबंधों में ढील दी और घोषणा की कि वह भारत के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य देशों और मिस्र के साथ कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट्स फिर से शुरू करेगा. भारत के अलावा, अन्य देश जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी, उनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल शामिल हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, भारत ने सितंबर में एयर बबल व्यवस्था के तहत 18 देशों के साथ 49 शहरों के बीच उड़ानें शुरू कीं. एक एयर बबल पैक्ट के तहत, देश की एयरलाइनों द्वारा अपने क्षेत्रों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकती हैं.
कुवैत के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रा दिशानिर्देश कुछ इस प्रकार हैं:
1. कुवैत की यात्रा करने वाले यात्रियों को फुली वैक्सीनेट होना होगा. उन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मंजूर की गई कोई भी एक वैक्सीन लगवानी होगी.
2. कुवैत के नागरिक, उनके रिश्तेदार और घरेलू कर्मचारियों को देश में प्रवेश दिया जाएगा.
3. सभी यात्रियों को यात्रा से 48 घंटों के भीतर करवाए गए कोरोना टेस्ट की एक निगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.
4. यात्रियों को यूआईडी और फोन नंबर का उपयोग करके अलहोसन ऐप पर डाउनलोड और पंजीकरण करना अनिवार्य है.
UAE जाने पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं
वहीं, भारत और पांच अन्य देशों से आने वाले संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों को अब देश में प्रवेश के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं होगी. गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक UAE की वैध निवास वीजा के साथ सभी यात्रियों को भारत, नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और यूगांडा से दुबई की यात्रा करने की अनुमति होगी. खबर के मुताबिक, यात्रियों के पास एक वैध कोविड-19 टेस्ट सर्टिफिकेट होना चाहिए, जो नमूने एकत्र किये जाने और उड़ान की रवानगी से 48 घंटे के अंदर का होना चाहिए |