खेल
श्रीलंका को हराकर इंडिया लीजेंड्स ने जीती सीरीज
शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का फाइनल इंडिया लीजेंड्स ने जीत लिया है। नमन ओझा के नाबाद 108 रनों से इंडिया ने कुल 195 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को पाने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम आरंभ से ही संघर्ष करते रही। इशान जयरत्ने ने तेज पारी खेलकर श्रीलंका की संभावनाओं को जीवित रखने का प्रयत्न किया पर 18.5 ओवर में उनके आउट होने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 162 रनों पर सिमट गई। इस तरह से मैच को इंडिया लीजेंड्स ने 33 रनों से जीत लिया।इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में 45 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे।
रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
झूठा सच @ रायपुर :- रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया है। मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन हुआ। इससे पहले कल खेले गये 17 ओवर के मैच के बाद आगे का मैच आज खेला गया।नमन ओझा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 62 बॉल में नाबाद बनाए 90 बनाए। 1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स खेलेगी फाइनल।मालूम हो कि इंडिया लीजेंड्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बारिश आने तक 17 ओवरों में पांच विकेट पर 135 रन बनाए थे। वर्षा के कारण बुधवार को आगे का खेल संभव नहीं हो सका।
जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
आज भिड़ेंगे इंडिया और आस्ट्रेलिया लिजेंड्स
झूठा सच @ रायपुर :- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 29 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सबसे ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स जो कि गत चैंपियन भी हैं। इस सीजन में से उसके तीन मैच लगातार बारिश के कारण रद हो गए। हालांकि, मेन इन ब्लू ने जो दो मैच जीते, वे एकतरफा थे। उसने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल और सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया। कप्तान तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ देहरादून में अपनी पारी के दौरान पुराने समय की झलक दिखाई जबकि स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और युवराज सिंह को जब भी मौका मिला, बल्ले से धमाका किया।
T20 World Cup: क्रिकेट के लिए सभी 16 देशों ने किया टीम का ऐलान
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला
बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले का गवाह बनेगा छत्तीसगढ़
19 से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजयी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन से शतरंज खेल को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेलप्रतिभा के प्रदर्शन के लिए अवसर भी मिलेगा।
बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया
अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में महमूदुल्लाह के लिए कोई जगह नहीं थी. मुशफिकुर रहीम भी शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली लाइन-अप में शामिल नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में प्रारूप से संन्यास लिया था। अनामुल हक, मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन और महेदी हसन को भी हटा दिया गया है, जिससे नजमुल को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन और हसन महमूद।
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में आकाश चंद्राकर ने जीता गोल्ड मैडल
70वीं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को सुप्रति और अशोक ने दिलाया मेडल
झूठा सच @ रायपुर / बेंगलुरु:- बेंगलुरु में 3 और 4 सितंबर को स्थानीय टाउन हाल में 70 वीं नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन सम्पन्र हुआ जिसमें देश के कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, झारखंड, वेस्ट बंगाल, तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, सहित अनेक राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ी खिलाड़ी अधिकारी हिस्सा लिया उक्त राष्ट्रीय स्पर्धा में भारत उदय(20 वर्ष से कम). भारत किशोर (23 से कम), भारत कुमार(25से कम), भारत (ओपन), भारत केसरी(40से अघिक), बेस्ट फिजिक25से कम), महिला ग्रुप में बेस्ट फिगर ,खिताब के लिए प्रतियोगिता आयोजित हुऐ। इस स्पर्धा में विजय खिलाड़ियों में 3 लाख से अधिक के पुरस्कार दिये गये इस स्पर्धा का आयोजन उत्तमा कर्नाटका बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं इंडियन फिटनेस एंड बॉडीबिल्डर बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित फेडरेशन के 70 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में संघ के पदाधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
वास्को वेटरन्स ने शूटआउट जीता
गोवा : वास्को वेटरन्स ने सोमवार को अवर लेडी ऑफ मर्सेस चर्च ग्राउंड, मर्सिस में पोगो बॉयज मर्सेस द्वारा आयोजित पोगो बॉयज 50-प्लस वेटरन्स कप के फाइनल में जाने के लिए टाई-ब्रेकर के माध्यम से चिनचिनिम वेटरन्स को 3-1 से हरा दिया।चिनचिनिम ने तेज-तर्रार मुकाबले में अपना दबदबा बनाया और कई मौके दिए।वास्को के पास मौके थे लेकिन स्कोरबोर्ड खाली रहा। वास्को वेटरन्स के लिए टाई-ब्रेकर में रमेश, ऑरलैंडो और नेल्सन ने गोल किए। चिनचिनिम वेटरन्स के लिए केवल इनासियो ने स्कोर किया।
बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप: लक्ष्य, प्रणय प्री-क्वार्टरफाइनल में
27 अगस्त से यूएई में होगी एशिया कप 2022 की शुरुआत
जिम्बाब्वे को हराकर भारत ने की पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
यह भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 54वीं जीत है। जिम्बाब्वे को अब भारत और पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार धोया है। पाकिस्तान ने भी जिम्बाब्वे को 54 बार इस फॉर्मेट में मात दी है। बता दें, इस सूची में तीसरे पायदान पर बांग्लादेश 51 जीत के साथ मौजूद है।
राहुल द्रविड़ हुए कोविड पॉजिटिव
बर्मिंघम से दिल्ली पहुंचे पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी
दिल्ली: पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी बर्मिंघम (UK) से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। #CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/Rkk2DuXOI5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2022