खेल

पहली बार मोहम्मद रिजवान ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता

दुबई, (आईएएनएस) :- पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सोमवार को पहली बार सितंबर 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार का दावा किया।नामांकित लोगों के एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में, रिजवान पूरे सितंबर में काफी रन बनाए और उन्होंने पुरस्कार के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज-तर्रार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को पीछे छोड़ दिया।
 
रिजवान ने कहा, मैं अल्लाह को धन्यवाद देना चाहता हूं और उन सभी के प्रति अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे यह पुरस्कार हासिल करने में सक्षम बनाया। मैं अपने सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरे लिए चीजों को आसान बना दिया है। ये उपलब्धियां आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।
 
रिजवान बल्लेबाजों के लिए टी20 प्लेयर रैंकिंग में सबसे ऊपर है और पूरे सितंबर में उनके फॉर्म ने यह स्पष्ट करने में मदद की है कि वह सूची में सबसे ऊपर क्यों विराजमान है। उन्होंने अपनी टीम के एशिया कप अभियान के बाद के चरणों में तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसने उन्हें इंग्लैंड की टीम के खिलाफ बाद की टी20 श्रृंखला में बेहतर करने में मदद की।
 
रिजवान ने आगे कहा, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मैं ऑस्ट्रेलिया में इस गति को आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं इस पुरस्कार को पाकिस्तान में उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जो बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित हैं। उम्मीद है कि इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आएगी।
 
चार और अर्धशतकों के बाद मेहमानों द्वारा निर्धारित 199 रनों का पीछा करते हुए दूसरे टी20 में दस विकेट की प्रमुख जीत के दौरान नाबाद 88 रन के साथ बेहतर बल्लेबाजी की। रिजवान के महीने का अंत उनके दस टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 69.12 की औसत से 553 रन बनाने के साथ हुआ।
 
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ वोटिंग पैनल के सदस्य जेपी डुमिनी ने कहा, मोहम्मद एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनकी निरंतरता अद्भुत रही है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दुनिया भर में कई लोगों को प्रेरित करते हैं।
और भी

श्रीलंका को हराकर इंडिया लीजेंड्स ने जीती सीरीज

शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी टूर्नामेंट का फाइनल इंडिया लीजेंड्स ने जीत लिया है। नमन ओझा के नाबाद 108 रनों से इंडिया ने कुल 195 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को पाने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम आरंभ से ही संघर्ष करते रही। इशान जयरत्ने ने तेज पारी खेलकर श्रीलंका की संभावनाओं को जीवित रखने का प्रयत्न किया पर 18.5 ओवर में उनके आउट होने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 162 रनों पर सिमट गई। इस तरह से मैच को इंडिया लीजेंड्स ने 33 रनों से जीत लिया।इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में 45 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित थे।

इंडिया लीजेंड्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। मैच की ओपनिंग कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने की। श्रीलंका की ओर से कुलशेखरा ने गेंदबाजी की कमान संभाली। पहले ही ओवर में भारत को झटका लग गया। सचिन कुलशेखरा की एक गेंद पर सीधे बोल्ड हो गए। सचिन के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। सचिन के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आए हैं। आशाओं के विपरीत रैना ने भी दर्शकों को निराश किया। दो गेंदों में चार रन बनाकर वे आउट हो गए। श्रीलंका की ओर से कुलशेखरा ने ये दोनों विकेट लिए। चार ओवर की समाप्ति के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 26 रन है।
 
नमन ओझा 20 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के आउट होने के बाद नमन ओझा और विनय कुमार ने पारी को संभाला। छह ओवर ने इन्होंने इंडिया को 55 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इस स्कोर में विनय ने नौ गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया। जबकि नमन 26 बालों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। इधर, धीमे खेल के बाद भी नमन और विनय ने पारी को संभालकर रखा है। 11 ओवर में इंडिया ने 100 रन क्रास किया। इस समय तक नमन 43 गेंदों में 57 रन और विनय 18 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। 11वें ओवर ने इंडिया को तीसरा झटका लगा। तेजी से रन बटोरने के चक्कर में विनय कुमार 36 रनों पर आउट हो गए।

मैच के सोलहवें ओवर में युवराज सिंह नौ गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, नमन ओझा 60 गेंदों में एक छक्के और 13 चौकों की सहायता से 87 रन बनाकर खेल रहे हैं। युवराज के आउट होने के बाद इरफान पठान भी औपचारिकता निभाकर लौट गए। सभी बड़े नामों को लेकर यहां खचाखच भरे स्टेडियम में लोगों में उत्साह था, वहीं इन सबके प्रदर्शन ने इन्हें बहुत निराश किया। युवा खिलाड़ी नमन ओझा ने पूरी टीम का भार अकेले अपने कंधों पर उठाया। नमन के नाबाद 108 रनों की सहायता से इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 195 रन बनाए। वहीं, 196 रन को पाने का लक्ष्य लेकर चली श्रीलंका लीजेंड्स की टीम आरंभ में ही लड़खड़ा गई। पहले पांच ओवर में उसके दो विकेट गिर गए।

इस समय टीम 30 रन बना चुकी है। उपुल और दिलशान अभी क्रीज पर हैं। मैच के नौवें ओवर तक ये दोनों खिलाड़ी क्रीज से बाहर हो गए। एस्ला और जीवन अभी मैदान पर हैं। नौवें ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट में 56 रन का है। 12 ओवर तक श्रीलंका की स्थिति गंभीर हो गई। टीम ने छह विकेट गंवा दिए। स्कोर केवल 85 रनों तक ही पहुंच पाया। टाप बैट्समैन के आउट होने के बाद अब श्रीलंका की जीत की संभावना भी कम होती जा रही है।
 
और भी

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

 झूठा सच @ रायपुर :- रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया है। मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन हुआ। इससे पहले कल खेले गये 17 ओवर के मैच के बाद आगे का मैच आज खेला गया।नमन ओझा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 62 बॉल में नाबाद बनाए 90 बनाए। 1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स खेलेगी फाइनल।मालूम हो कि इंडिया लीजेंड्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बारिश आने तक 17 ओवरों में पांच विकेट पर 135 रन बनाए थे। वर्षा के कारण बुधवार को आगे का खेल संभव नहीं हो सका।

और भी

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें ठीक होने में 4 से 6 महीने लगेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है.

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,'यह तय है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है.' बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम नहीं गए थे. रविंद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टी20 विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. पिछली बार UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार इस ग्लोबल टूर्नामेंट में भारत को मात दी थी और टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में भारत एक बार फिर पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगा.

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान - पहला मैच - 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप - दूसरा मैच - 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका - तीसरा मैच - 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच - 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच - 6 नवंबर (मेलबर्न)
और भी

आज भिड़ेंगे इंडिया और आस्ट्रेलिया लिजेंड्स

 झूठा सच @ रायपुर :- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 29 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सबसे ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स जो कि गत चैंपियन भी हैं। इस सीजन में से उसके तीन मैच लगातार बारिश के कारण रद हो गए। हालांकि, मेन इन ब्लू ने जो दो मैच जीते, वे एकतरफा थे। उसने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल और सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया। कप्तान तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ देहरादून में अपनी पारी के दौरान पुराने समय की झलक दिखाई जबकि स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और युवराज सिंह को जब भी मौका मिला, बल्ले से धमाका किया।


इंडिया की बॉलिंग बेहतर : इंडिया लीजेंड्स की गेंदबाजी विभाग ने तीन पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और शेन वाटसन एंड कंपनी के खिलाफ एक और बेहतरीन शो प्रदर्शन करना चाह रही है। पेस बैटरी और स्पिन विभाग ने तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने गेंदबाजी प्रयास से आत्मविश्वास हासिल करेंगे, जहां उन्होंने कैरेबियन लीजेंड्स को डेथ ओवरों में एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका था।

आस्ट्रेलिया ने की वापसी

आस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत की थी, लेकिन मेन इन येलो ने बांग्लादेश के खिलाफ थ्रिलर मैच में जीत के रास्ते पर वापसी की। तब से वाटसन और उनकी टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अगले लीग मैच में वेस्टइंडीज को कुचल दिया। कप्तान वाटसन बेहतर फार्म में दिख रहे हैं और उनका लक्ष्य भारतीयों के खिलाफ लय जारी रखना होगा। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण, जिसमें ब्रेट ली, डिर्क नैंस, नाथन रियरडन और ब्रायस मैकगेन शामिल हैं।
और भी

T20 World Cup: क्रिकेट के लिए सभी 16 देशों ने किया टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अगले महीने 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होनी है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का सभी को बेसब्री से इंतजार है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 2 टीमों से सावधान रहने की जरूरत है, ये टीमें भारतीय का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ सकती हैं. आइए जानते हैं, सभी टीमों की स्क्वाड के बारे में.

इन टीमों से सावधान रहने की है जरूरत

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज टीम ने अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं और दुनिया की सभी टी20 लीग में खेलते हैं ऐसे में उनके पास क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट का अनुभव है. दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ समय में अपने खेल के स्तर को सुधारा है. पाकिस्तान के पास खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं. ऐसे में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों की स्क्वाड

1. T20 World Cup के लिए भारत (India) टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

2. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.


3. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.

4. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका टीम

दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दानुष्का गुणातिलाका, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के आधार पर), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा (फिटनेस के आधार पर), कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चरिथ असलंका, जेफ्रे वेंडर्से, प्रमोद मदुशन


5. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अफगानिस्तान टीम-

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी

6. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका टीम-

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

7. T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम-

शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेंहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.

8. टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा.

9. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

10. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ.

11. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जिम्बाब्वे टीम

क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, शॉन विलियम्स

12. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नामीबिया टीम

गेरहार्ड इरैस्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, डिवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, तांगेनी, लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लॉरेंस, हेलाओ फ्रांस

13. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नीदरलैंड टीम

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोल्फ वैन डेर मर्व, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.

14. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आयरलैंड टीम

एंड्रयू बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उप-कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.

15. टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड टीम

रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लेस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स और क्रेग वालेस.

16. यूएई की टीम:

सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लाकड़ा, जवर फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू, अयान खान.
और भी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (23 सितंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडिय में होना है. पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो का बन गया है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को तीनों डिपार्टमेंट में बेस्ट प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में भारत की बैटिंग तो शानदार रही थी, लेकिन गेंदबाजों ने मेहनत पर पानी फेर दिया था.

इस मुकाबले मुकाबले से पहले ही भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना लगभग तय लग रहा है. जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपडेट दिया था. सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है और यह तेज गेंदबाज पीठ की चोट से उबर कर मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित है, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं. उन्होंने जो पिछले 14 ओवर किए हैं उनमें 150 रन लुटाए हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में गेंद संभाली, लेकिन इन तीन ओवरों में उन्होंने 49 रन लुटाए. ऐसी परिस्थितियों में भारत के लिए बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी हो गया है.

भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्वकप से पहले अभी पांच मैच खेलने हैं और इस दौरान उसे अपनी सभी कमजोरियों को दूर करना होगा. भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. एशिया कप से पहले जहां भारत के लिए टॉप-तीन बल्लेबाजों का रवैया परेशानी का सबब बना हुआ था, वहीं अब गेंदबाजी उसके लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि बैटिंग के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय गेंदबाजों की कमजोरी खुलकर सामने आई है.

भारत के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल में पहले की तरह मारक क्षमता नहीं दिख रही है. पिछले कुछ मैचों में वह काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्हें उन विकेट्स पर भी अच्छा प्रदर्शन करने का तरीका ढूंढना होगा जो कि स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं होते हैं. रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण टीम में लिए गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने हालांकि पिछले मैच में तीन विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित की.
 
और भी

बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले का गवाह बनेगा छत्तीसगढ़

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ पहली बार बैडमिंटन के अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले का गवाह बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का यह अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला हो रहा है। मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 का आगाज आज होगा। वहीं यह आयोजन 25 सितम्बर तक चलेगा। बैडमिंटन के इस चैलेंज स्पर्धा में भारत के अलावा 11 अन्य देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी भागीदार बनेंगे। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष व महिला श्रेणी में कुल 550 खिलाड़ी शिरकत करने जा रहे हैं। खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में होगा।
 
मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 को लेकर आयोजक मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यह पहली बार है, जब छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन स्पर्धा होने जा रही है। इसमें भारत के साथ ही श्रीलंका, थाइलैंड, कनाडा, अमेरिका, मालदीव, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जाम्बिया के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुँचेंगे। बताया गया कि भारत समेत 12 देशों के 550 खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। 20 से 25 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दो दिन यानी 20 व 21 सितंबर को क्वालीफ़ाईंग राउंड तथा 22 सितंबर से 25 सितंबर तक मुख्य ड्रा होंगे। इस दौरान पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल मुक़ाबले खेले जाएँगे। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 15 हज़ार अमेरिकी डॉलर तय किया गया है।
और भी

19 से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट

 झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विजयी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन से शतरंज खेल को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेलप्रतिभा के प्रदर्शन के लिए अवसर भी मिलेगा।


राजधानी रायपुर में 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के 500 से भी ज्यादा शतरंज के खिलाड़ी 100 से अधिक अनुभवी मास्टर्स के मार्गदर्शन में हिस्सा लेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अलग अलग देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। जिनमें अब तक रसिया, उक्रेन, जॉर्जिया, यू एस ए, काजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है। इस टूर्नामेंट से देश, प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जी एम व आई एम नॉर्म एवं टाइटल प्राप्त करने का अवसर भी उपलब्ध होगा।

इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर विजेता ट्रॉफी दी जायेगी, इसके अलावा नगद राशि भी दी जायेगी। यह टूर्नामेंट दो कैटेगरी मास्टर्स और चौलेंजर्स के रूप में होगा, इसमें मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये, ट्रॉफी और चैलेंजर्स कैटेगरी में 12 लाख रुपये एवं ट्रॉफी पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप प्रदान किए जायेंगे। इस टूर्नामेंट से जुड़े 50 गेम्स का लाइव प्रसारण विश्व स्तर पर किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस टूर्नामेंट को देख सकें।

चेस टूर्नामेंट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन देश में बहुत कम होते हैं, इस टूर्नामेंट में विभिन्न देशों के हाई रेटेड खिलाड़ी एक प्लेटफॉर्म में खेल का प्रदर्शन करेंगे। ऐसे आयोजनों के अभाव के कारण खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय उपाधि प्राप्त करने के लिए कठिनाई होती है और उन्हे यूरोपीय देशों में जाना पड़ता है। खिलाड़ियों को इस दौरान आर्थिक और मानसिक रूप से अनेकों परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। यह आयोजन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उभरती प्रतिभाओं को मंच देने के लिए किया जा रहा है।

इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट में शामिल होने 6 ग्रैंडमास्टर्स,17 इंटरनेशनल मास्टर्स, 02 वीमेन ग्रैंडमास्टर्स, 08 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर्स , 05 फीडे मास्टर्स एवं 200 ईलो रेटेड खिलाड़ी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, इस टूर्नामेंट में और भी खिलाड़ियों के आने की संभावना है। इस टूर्नामेंट के मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया एवं चौलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा वीआईपी रोड स्थित शगुन फॉर्म में होगी, जिसे 10 चरणों में कराया जायेगा और हर दिन 1 मैच अपरान्ह 3 बजे से खेला जायेगा। वहीं चैलेंजर्स का मुकाबला शगुन फार्म में प्रति दिन दो-दो चरणों में सुबह 9 बजे एवं अपरान्ह 3 बजे से खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों के अनुभवी निर्णायक शामिल होंगे।
और भी

बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया

अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में महमूदुल्लाह के लिए कोई जगह नहीं थी. मुशफिकुर रहीम भी शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली लाइन-अप में शामिल नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में प्रारूप से संन्यास लिया था। अनामुल हक, मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन और महेदी हसन को भी हटा दिया गया है, जिससे नजमुल को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन और हसन महमूद।

 

शोरफुल इस्लाम, ऋषद हुसैन, महेदी हसन और सौम्य सरकार को यात्रा रिजर्व के रूप में नामित किया गया है। 15 सदस्यीय टीम, चार यात्रा रिजर्व के साथ, विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में बांग्लादेश के त्रिकोणीय श्रृंखला अभियान का भी हिस्सा होगी। इसमें पाकिस्तान भी शामिल है। टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का पहला मैच 24 अक्टूबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में क्वालीफायर के खिलाफ है। बांग्लादेश ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में एक भी मैच जीतने में असफल रहा। संयुक्त अरब अमीरात)।
 
बांग्लादेश दस्ते
शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन ध्रुबो, मोसादेक हुसैन सैकत, लिटन दास, यासिर अली चौधरी, नूरुल हसन सोहन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफिदुन, नसुम अहमद, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, तस्कीन अहमद
समर्थन करना
शोरफुल इस्लाम, ऋषद हुसैन, महेदी हसन, सौम्य सरकार
और भी

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में आकाश चंद्राकर ने जीता गोल्ड मैडल

झूठा सच @  रायपुर / महासमुन्द :-  ग्राम नारा निवासी आकाश चंद्राकर ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पादक जीतकर समाज व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उनका चयन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। संसदीय सचिव निवास पहुंचकर उन्होंने संसदीय सचिव से मुलाकात की। जहाँ संसदीय सचिव ने आकाश का सम्मान किया।

आकाश चंद्राकर संसदीय सचिव निवास पहुंचे। जहां संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान आकाश ने बताया कि अर्बन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 9 सितम्बर से कुश्ती प्रतियोगिता का काइट कॉलेज विधानसभा रोड नरदहा छत्तीसगढ में आयोजित किया गया था। इसमें कुल 22 मैचेस खेले गए। जिसमें केरल, गुजरात, हरियाणा सहित पांच राज्य के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें छत्तीसगढ़ से 22 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
कुश्ती प्रतियोगिता में ग्राम नारा के कुश्ती खिलाड़ी आकाश चंद्राकर पिता प्रहलाद चंद्राकर ने गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश के साथ ही गांव परिवार का नाम रौशन किया। आकाश की इस उपलब्धि पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनका सम्मान किया। साथ ही समाज को गौरवान्वित करने वाले आकाश भाई के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस खेल में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

 

और भी

70वीं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को सुप्रति और अशोक ने दिलाया मेडल

 झूठा सच @ रायपुर / बेंगलुरु:-  बेंगलुरु में 3 और 4 सितंबर को स्थानीय टाउन हाल में 70 वीं नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन सम्पन्र हुआ जिसमें देश के कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, झारखंड, वेस्ट बंगाल, तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, सहित अनेक राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ी खिलाड़ी अधिकारी हिस्सा लिया उक्त राष्ट्रीय स्पर्धा में भारत उदय(20 वर्ष से कम). भारत किशोर (23 से कम), भारत कुमार(25से कम), भारत (ओपन), भारत केसरी(40से अघिक), बेस्ट फिजिक25से कम), महिला ग्रुप में बेस्ट फिगर ,खिताब के लिए प्रतियोगिता आयोजित हुऐ। इस स्पर्धा में विजय खिलाड़ियों में 3 लाख से अधिक के पुरस्कार दिये गये इस स्पर्धा का आयोजन उत्तमा कर्नाटका बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं इंडियन फिटनेस एंड बॉडीबिल्डर बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित फेडरेशन के 70 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में संघ के पदाधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

आमंत्रित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ से संजय शर्मा पी. सोलोमन , को सम्मानित किया गय इस राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से चयनित किए गए 9thसदस्य टीम खिलाड़ी,अंकित साहू, बलराम टंडन ,आकाश सारथी, विश्वजीत ठाकुर, दीपक चेतन, कुश पांडे, रोहित चौधरी, जयप्रकाश साहू , तामेश्वर बंजारे ( टीम मैनेजर) होने वाले विभिन्न किताबों के लिए भाग लिया इस l राष्ट्रीय स्पर्धा में छ.ग ने दो कास्य पदक रोहित चौधरी केसरी में विश्वजीत ठाकुर मेन फिजिक में जीता एंव कुश पान्डे बेस्ट आफ फोर्थ स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्पर्घा में संजू पटेल(म.प्र.) ने भारत उदय,इब्राहीम(कर्ना.)भारतकिशोर,कार्तिकआर(कर्ना) कुमार,शाश्वत शंकर मानकर (महा.)केसरी ,मारूति(कर्ना)भारत,रवि चौधरी (कर्ना०) एंव मिस फिटनेस का खिताब झारखण्ड की महिला खिलाड़ीज्योतिमेस्सी ने जीता भारत को खिताब एवं ट्राफी देकर संजय शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी इंडियन फिटनेस एंड बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव संजय शर्मा ने दिया। 71वीं राष्ट्रीय स्पर्धा आन्ध्र प्रदेश एंव फडरेशन कप छत्तीसगढ़ का दायित्वछ.ग.को दिया गया है।साथ ही नवम्बर माह में ओपन नेशनल चैम्पियनशिप बंगलोर में आयोजित है।
और भी

वास्को वेटरन्स ने शूटआउट जीता

गोवा : वास्को वेटरन्स ने सोमवार को अवर लेडी ऑफ मर्सेस चर्च ग्राउंड, मर्सिस में पोगो बॉयज मर्सेस द्वारा आयोजित पोगो बॉयज 50-प्लस वेटरन्स कप के फाइनल में जाने के लिए टाई-ब्रेकर के माध्यम से चिनचिनिम वेटरन्स को 3-1 से हरा दिया।चिनचिनिम ने तेज-तर्रार मुकाबले में अपना दबदबा बनाया और कई मौके दिए।वास्को के पास मौके थे लेकिन स्कोरबोर्ड खाली रहा। वास्को वेटरन्स के लिए टाई-ब्रेकर में रमेश, ऑरलैंडो और नेल्सन ने गोल किए। चिनचिनिम वेटरन्स के लिए केवल इनासियो ने स्कोर किया।

 

 

और भी

बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप: लक्ष्य, प्रणय प्री-क्वार्टरफाइनल में

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नौवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में स्पेन के लुईस एनरिक परेरा को 21-10, 21-17 से हराया. अब अगले मैच में उनका सामना अपने ही साथी एचएस प्रणय से होगा. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप जापान में खेली जा रही है.

लक्ष्य सेन  ने इसी महीने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. इसी कारण उन्हें वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप  में भी खिताब का दावेदार माना जा रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में लक्ष्य का सामना दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी लुईस एनरिक परेरा से हुआ. परेरा अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके. लक्ष्य सेन ने उन्हें महज 36 मिनट में हरा दिया. लक्ष्य की मौजूदा रैंकिंग 10 है.

लक्ष्य सेन की जीत के कुछ देर बाद एचएस प्रणय कोर्ट में उतरे. उनके सामने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोता की चुनौती थी. लेकिन विश्व चैंपियनशिप आसान चुनौती पार करके तो जीती नहीं जातीं. एचएस प्रणय को यह बात अच्छे से मालूम है. उन्होंने भी कड़ी चुनौती के सामने अपने खेल का स्तर उठाया और केंटो मोमोता को 21-17, 21-16 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली |
 
और भी

27 अगस्त से यूएई में होगी एशिया कप 2022 की शुरुआत

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होनी है, लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले चार बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से इस एशियाई वर्चस्व की लड़ाई से बाहर हो चुके हैं। एशिया कप के 15वें सीजन से पहले भारतीय टीम को भी 2 झटके लग चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि जिन 3 टीमों के 4 खिलाड़ी बाहर हुए हैं, वे सभी के सभी तेज गेंदबाज हैं। इस तरह तीन टीमों को बड़ा झटका है।

भारतीय टीम को एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के रूप में बड़ा झटका लगा था, जबकि पाकिस्तान की टीम की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। वहीं, अब सोमवार को श्रीलंका की टीम को दुश्मांता चमीरा के रूप में बड़ा झटका झेलना पड़ा। ये सभी तेज गेंदबाज हैं और सभी को किसी न किसी तरह की चोट लगी है और इस वजह से वे टूर्नामेंट से बाहर हैं।

एशिया कप के इस सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक टीम और हिस्सा लेगी, जो क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी और भारत और पाकिस्तान वाले ग्रुप का हिस्सा होगी। क्वालीफायर इस समय ओमान में जारी हैं। इसमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और कुवैत की टीम हिस्सा ले रही हैं, जो टीम अंकतालिका में शीर्ष पर रहेगी, वो क्वालीफाई करेगी।
 
और भी

जिम्बाब्वे को हराकर भारत ने की पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

भारत ने जिम्बाब्वे को तीसरे और अंतिम वनडे में 13 रन से हराकर तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। इस रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले जीतने का है। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में अब पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

बता दें, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल (130) के पहले शतक की बदौलत 8 विकेट पर 289 रन का स्कोर बनाया और फिर सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद जिम्बाब्वे को तीन गेंद बाकी रहते 276 रन पर समेट दिया।

शुभमन गिल ने इन्हें समर्पित किया अपना शतक, कहा- वही मेरे मुख्य कोच

यह भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 54वीं जीत है। जिम्बाब्वे को अब भारत और पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार धोया है। पाकिस्तान ने भी जिम्बाब्वे को 54 बार इस फॉर्मेट में मात दी है। बता दें, इस सूची में तीसरे पायदान पर बांग्लादेश 51 जीत के साथ मौजूद है। 

और भी

राहुल द्रविड़ हुए कोविड पॉजिटिव

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो गया है। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ कर दिया है। अब टीम इंडिया का अगला मिशन एशिया कप है, लेकिन इससे पहले कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम यूएई रवाना हो, टीम इंडिया को एक और बहुत बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इससे अब उनके एशिया कप के लिए यूएई जाना संदिग्ध नजर आ रहा है।

जिम्बाब्वे दौरे पर शामिल खिलाड़ी सीधे यूएई जाएंगे

एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार यूएई में हो रहा है। इसके लिए टीम इंडिया को जल्द ही यूएई रवाना होना है। जिम्बाब्वे सीरीज में जो खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल थे, उनमें से केवल केएल राहल, दीपक हुड्डा और आवेश खान ही एशिया कप की टीम में शामिल हैं। बताया जाता है कि ये खिलाड़ी जिम्बाब्वे से सीधे यूएई रवाना होंगे, वहीं जो खिलाड़ी भारत में हैं, वे यही ये रवाना होंगे। इससे पहले कि टीम इंडिया यूएई रवाना होती, राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। अब सवाल ये है कि राहुल द्रविड़ एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ जाएंगे या नहीं। क्योंकि एशिया कप के आयोजन में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा हुआ है। पहल मैच 27 अगस्त को होगा और इसके बाद 28 अगस्त को टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए उतरेगी।

वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं एशिया कप के लिए टीम इंडिया के कोच

खास बात ये है कि राहुल द्रविड़ जिम्बाब्वे भी नहीं गए थे। इस सीरीज के लिए भारत के कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट कर रहे थे और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी भारत में ही थे, उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को जिम्बाब्वे भेजा गया था। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बारे में अभी तक कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है और न ही राहुल द्रविड़ के कोविड पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि की गई है। लेकिन अगर राहुल द्रविड़ एशिया कप में नहीं जा पाते हैं तो पूरी संभावना है कि वीवीएस लक्ष्मण ही टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी एशिया कप में निभाते हुए नजर आएंगे।
 
और भी

बर्मिंघम से दिल्ली पहुंचे पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी

दिल्ली: पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी बर्मिंघम (UK) से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे।बता दें कि भारतीय पैरा खिलाड़ी भाविना पटेल ने नाइजीरियन खिलाड़ी को पैरा टेबल टेनिस में 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. और इस तरह भारत की झोली में एक और पदक आया है.35 वर्षीय भाविना गुजरात से हैं, और इसके पहले टोक्यो पैर ओलिंपिक में सिल्वर मैडल जीत चुकी हैं. भाविना ने 2011 PTT थाईलैंड ओपन में सिल्वर मैडल जीत कर वर्ल्ड नंबर-2 रैंकिंग हासिल की. इसके अलावा एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप बीजिंग-2013 में WOMEN सिंगल क्लास-4 केटेगरी में सिल्वर मैडल भी हासिल कर चुकी हैं. साल 2017 में भाविना ने एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप बीजिंग में ब्रोंज मैडल जीता था |

और भी