खेल

44वें शतरंज ओलंपियाड का समापन आज

चेन्नई:-  मामल्लापुरम में चल रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड का आज (9 अगस्त) समापन हो रहा है. खास बात यह है कि समापन समारोह में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. चेन्नई के साथ धोनी का खास नाता है क्योंकि वह कई सालों से आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हुए है. धोनी अपनी टीम सीएसके को चार बार आईपीएल चैम्पियन बना चुके हैं.

पहली बार चेस ओलंपियाड का आयोजन भारत में हुआ है और इसमें रिकॉर्ड खिलाड़ियों ने भाग लिया है. ओपन वर्ग में 188 और महिला वर्ग में 162 खिलाड़ी शिरकत कर रहे है. इसकी मशाल रिले पिछले 40 दिन में 75 शहरों में होती हुई मामल्लापुरम पहुंची थी. टूर्नामेंट में भारत की तीन-तीन टीमों ने ओपन और महिला वर्ग में भाग लिया. महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने इस ओलंपियाड में भाग नहीं लिया, लेकिन वह खिलाड़ियों के मेंटर की भूमिका में रहे. चेस ओलंपियाड का उद्घाटन पिछले महीने 28 जुलाई (गुरुवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, एक्टर रजनीकांत, एआर रहमान जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुए उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे.

तमिलनाडु में शतरंज की समृद्ध विरासत रही है. इंटरनेशनल शतरंज फेडरेशन (FIDE) के अनुसार 2022 तक भारत में 76 ग्रैंडमास्टर्स (GM) में से 17 चेन्नई से ताल्लुक रखते हैं. वहीं दुनिया के शीर्ष 55 में अभी पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें दो चेन्नई के ही रहने वाले हैं.धोनी की बात करें तो वह अगले सीजन भी चेन्नई की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.|
और भी

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

एशिया कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम  के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। स्टार ओपनर केएल राहुल भी फरवरी के बाद पहली बार टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। कोविड-19 के चपेट में आने के कारण राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में भाग नहीं ले पाये थे। स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है।

बीसीसीआई ने ट्वीट करके ये भी बताया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इस टूर्नामेंट के लिए तीन खिलाड़ियों को बैक-अप के रूप में रखा गया है। ये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल हैं। एशिया कप 2022 में भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
 
विराट कोहली और केएल राहुल की हुई वापसी
 
आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली को एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम में चुना गया है। वह 17 जुलाई को इंग्लैंड दौरे के बाद से एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था और वह जिम्बाब्वे में आगामी वनडे सीरीज के दौरान भी आराम करेंगे। पिछले साल विश्व कप के बाद से कोहली ने सिर्फ चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 19 मैच मिस किए हैं। उन चार मैचों में उन्होंने 20 की औसत और 128.57 के स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं। इसके अलावा टीम में उपकप्तान केएल राहुल की भी वापसी हुई है, जो स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे। इस चोट से उबरने के बाद उन्हें कोरोना हो गया था, जिसके कारण वह वेस्टइंडीज का दौरा नहीं कर पाए थे।
 
जसप्रीत बुमराह का एशिया कप से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। बुमराह के न होने से भारतीय गेंदबाजी यूनिट थोड़ी कमजोर नजर आने वाली है। मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप और स्पिनर रवि बिश्नोई भी 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अर्शदीप और रवि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल हुए हैं। एशिया कप टीम से ईशान किशन और संजू सैमसन को भी बाहर रखा गया है। संजू ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।
और भी

T20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में मेजबानों को धूल चटाने के बाद सीरीज अपने नाम कर ली है। दोनों टीमें अब अब क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में आखिरी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है। जिसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का बिगुल भी बज जाएगा, इस साल टी20 विश्वकप भी होने वाला है, इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर 20 ओवर की सीरीज को लेकर दिलचस्पी बढ़ी हुई है। टी20 सीरीज में शामिल दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी त्रिनिदाद में पधार चुके हैं।

केएल राहुल टीम के साथ नहीं आए नजर
भारत से रवाना हुए खिलाड़ियों में कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन है, कुलदीप संभवतः चोटिल होने के चलते इंग्लैंड दौरे पर चयनित नहीं किये गए थे। इसके अलावा अभी तक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर किसी भी प्रकार की अपडेट सामने नहीं आई है, टी20 सीरीज के लिए उनका चयन फिटनेस पर निर्भर है। लेकिन कुछ दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की भी खबर आई थी। जिसके बाद उनके विंडीज सीरीज खेलने पर संशय बरकरार है।

29 जुलाई से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत
इसके साथ ही आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल यानि 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत के पास क्लीनस्वीप करने का अच्छा मौका है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। जिसमें रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।

 वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • July 29, 2022 West Indies vs India 1st T20I Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad 8 PM
  • Aug 1, 2022 West Indies vs India 2nd T20I Warner Park, Basseterre, St Kitts 8 PM
  • Aug 2, 2022 West Indies vs India 3rd T20I Warner Park, Basseterre, St Kitts 8 PM
  • Aug 6, 2022 West Indies vs India 4th T20I Central Broward Regional Park Stadium Turf    Ground, Lauderhill, Florida 8 PM
  • Aug 7, 2022 West Indies vs India 5th T20I Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida 8 PM
और भी

फ्रांस के क्रिकेटर ने इंटरनेशनल टी20 में सबसे कम उम्र में ठोका शतक

फ्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैक्योन इंटरनेशनल टी20 में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 18 साल 280 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. गुस्ताव ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले में महज 61 गेंद में 109 रन की पारी खेली. गुस्ताव ने अपनी इस पारी में पांच चौके और 9 छक्के उड़ाए. यह उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ही था. इससे पहले, उन्होंने चेक रिपब्लिक के खिलाफ अपने डेब्यू टी20 में 54 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी.

इसके साथ ही गुस्ताव ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई के 2 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अफगानिस्तान के ओपनर जाजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 साल 337 दिन में शतक ठोका था. तब जाजई ने महज 62 गेंद में नाबाद 162 रन ठोके थे.

गुस्ताव की शतकीय पारी गई बेकार

गुस्ताव ने भले ही अपने दूसरे टी20 में शतक ठोककर इतिहास रचा. लेकिन, उनकी यह पारी भी टीम के काम नहीं आ पाई और स्विट्जरलैंड ने यह मैच 1 विकेट से जीत लिया. इस मैच में फ्रांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज गुस्ताव ने 61 गेंद में 109 रन की पारी खेली. उनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. स्विट्जरलैंड के लिए अली नैय्यर ने 2 विकेट लिए.


स्विट्जरलैंड ने 1 विकेट से जीता मैच

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्विस टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान फहीम नजीर ने शानदार अर्धशतक ठोका. उन्होंने 46 गेंद में 67 रन की पारी खेली. इसके बाद आखिरी के ओवर में गेंद से कमाल दिखाने वाले अली नैय्यर ने बल्ले से भी धमाल मचाया. उन्होंने आखिरी 3 गेंद में 12 रन बटोरे और फ्रांस की जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

टी20 में शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

  • गुस्ताव मैक्योन– 18 साल 280 दिन, फ्रांस vs स्विटजरलैंड, वांता, 2022
  • हजरतुल्लाह जाजई– 20 साल 337 दिन, अफगानिस्तान vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
  • शिवाकुमार पेरियाल्वर– 21 साल 161 दिन, रोमानिया vs तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
  • ऑर्किड तुईसेंगे– 21 साल 190 दिन, रवांडा vs सेशेल्स, किगाली, 2021
  • दीपेंद्र सिंह– 22 साल 68 दिन, नेपाल vs मलेशिया, काठमांडू, 2022
 
और भी

नीरज चोपड़ा हुए कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर

कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है. जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल के मजबूत दावेदार नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं. वो फिट नहीं हैं. उन्हें हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल के दौरान चोट लग गई थी. आईओए के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने नीरज के कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने की पुष्टि की है.

आईओए के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के कारण वह फिट नहीं हैं. उन्होंने हमें इस बारे में हमें सूचित कर दिया है."

नीरज को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल के दौरान चोट लग गई थी. वो इवेंट के दौरान जांघ पर पट्टी बांधे नजर भी आए थे. इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन इंजरी का पता लगा था. उन्हें तीन हफ्ते आराम की सलाह दी गई है. खुद नीरज ने भी फाइनल के बाद कहा था कि मुझे चौथे थ्रो के बाद थोड़ा दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद मैंने बैंडेज बांधकर अगला थ्रो किया. फिलहाल, तो इवेंट से लौटा ही हूं, इसलिए ज्यादा तकलीफ पता नहीं चल चल रही है. जांच के बाद ही पता लगेगा यह चोट कितनी गंभीर है.

नीरज चोपड़ा ने 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीता था. तब वो इस इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने थे. ऐसे में इस बार उनकी गैरमौजूदगी में भारत के लिए गोल्ड जीतने की राह आसान नहीं होगी. अब विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंचने वाले रोहित यादव से हैं |
और भी

जमैका की शेरिका जैक्सन ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 200 मीटर महिलाओं की दौड़ में जीता स्वर्ण पदक

 जमैका की शेरिका जैक्सन ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 200 मीटर महिलाओं की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है. पहला विश्व खिताब जीतने के लिए जैक्सन ने 21.45 सेकंड का चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया जो कि दूसरा सबसे तेज समय है. 100 मीटर की स्वर्ण पदक विजेता फ्रेजर प्राइस ने 200 मीटर में 21.81 सेकंड के साथ रजत पदक जीता. ब्रिटेन की डिफेंडिंग चैंपियन दीना आसेर स्मिथ ने कांस्य पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक्स में विजेता रहे नीरज चोपड़ा ने 88.39 मीटर के साथ जेवलिन थ्रो के लिए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.

शेरिका जैक्सन ने जीत के बाद कहा, 'मैं जानती थी कि मुझे गोल्ड मेडल जीतना है. मुझसे जितना संभव था, उतना तेज दौड़ना था. टोक्यो ओलंपिक में 100 मीटर में कांस्य और 4×100 मीटर रिले स्वर्ण जीतने वाली जैक्सन ने कहा कि पीछे से आना उनकी दौड़ रणनीति का हिस्सा नहीं था. जमैका ने इस तरह महिलाओं की दौड़ में 6 में से कुल 5 पदक जीत लिए है. शेरिका की जीत के बाद विश्व के सबसे तेज दौड़ने वाले उसेन बोल्ट ने जमैका के दो झंडो के फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा "ब्रिलियंट"

टोक्यो ओलंपिक में चूक गई थीं जैक्सन
शेरिका जैक्सन ने जीत के साथ ही सियोल में 1988 के ओलंपिक में फ्लोरेंस ग्रिफिथ जोएनर द्वारा बनाया 21.34 सेकंड और नीदरलैंड के डेफने शिपर्स द्वारा बनाए गए 21.63 सेकंड के पुराने विश्व चैम्पियनशिप रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शेरिका जैक्सन पिछले साल के टोक्यो ओलंपिक में जैक्सन कर्व में गलत गणना के बाद फाइनल से चूक गई थी जहां वह चौथे स्थान पर रही थी. उन्होंने इसे मूर्खतापूर्ण गलती कहा था.
 
100 मीटर रेस में शैली एन्न ने स्वर्ण पदक जीता
किंबर्ली गार्सिया ने 20 किमी रेस वॉक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. 10,000 मीटर में लेटेसेंबेट ने स्वर्ण पदक जीता. 100 मीटर रेस में शैली एन्न ने स्वर्ण पदक जीता. डिस्कस थ्रो में बीन फेंग ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 3000 मीटर स्टे प्लेसेस में नूरा जरूर दो ने गोल्ड पदक जीता. हाई जंप में एलियन पैटर्नसन ने गोल्ड पदक जीता. पंद्रह सौ मीटर में फेथ कीपिएगोन ने स्वर्ण पदक जीता. ट्रिपल जंप में यूलीमर रोजास ने गोल्ड अपने नाम किया. मैराथन में गोटीटॉम जेब्रेसील ने गोल्ड जीता. पोल वाल्ट में कटी नागिओट ने स्वर्ण पदक जीता. हैमर थ्रो में ब्रुक एंडरसन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. शॉट पुट में चेज इले ने गोल्ड पदक जीता

 

और भी

श्रेयस अय्यर ने दिखाया कमाल का खेल , भारत ने 3 रन से जीता मैच

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. वह मिडिल ऑर्डर  में टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती बनकर उभरे हैं. जब भी उन्हें विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर मौका मिला है. उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
 
श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी. 27 साल के श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में अपना 10वां अर्धशतक लगाया. पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर उन्होंने हर तरफ स्ट्रोक लगाए. शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद उन्होंने कप्तान शिखर धवन  के साथ बड़ी साझेदारी निभाई. श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में 54 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए.
ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 25वीं पारी में ये कारनामा किया. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. अय्यर बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. अगर वेस्टइंडीज दौरे पर श्रेयस अय्यर कमाल का खेल दिखाते हैं, तो वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

भारतीय टीम ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 308 रन बोर्ड पर लगाए. शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच 17.4 ओवर में शुरुआती विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद गिल रन आउट हो गए और बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर ने मैदान पर कदम रखा. उन्होंने मैदान पर आते ही विस्फोटक बैटिंग शुरू कर दी |
और भी

लक्ष्य सेन: बर्मिंघम में लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध

भारतीय बैडमिंटन के युवा सितारे लक्ष्य सेन बर्मिंघम में उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे 4 महीने पहले वह चूक गए थे. लक्ष्य सेन 4 महीने पहले ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन स्वर्ण पदक से वंचित रह गए. वह पिछले 21 वर्षों में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.अल्मोड़ा के इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को अब 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में बर्मिंघम एरेना में अपनी चमक बिखेरने का एक और मौका मिलेगा जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं. लक्ष्य सेन ने कहा, 'मुझे उस हॉल में खेलना पसंद है. वहां की परिस्थितियां मेरे अनुकूल हैं. मेरी वहां से अच्छी यादें जुड़ी हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करूंगा. यह भी बड़ा टूर्नामेंट है और इसलिये मैं बेहतर प्रदर्शन करके पदक जीतना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा, 'सभी 3-4 शीर्ष खिलाड़ियों के पास पीला तमगा जीतने का अच्छा मौका होगा. मैं पदक के रंग के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं वहां जाकर एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं.' भारत ने पिछली बार गोल्ड कोस्ट खेलों में मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता था और तब सेन ने इसे टेलीविजन पर देखा था.सेन ने कहा, 'पिछली बार जब भारत ने स्वर्ण पदक जीता था तो मैंने उसे टीवी पर देखा था. इससे पहले मैंने (पारुपल्ली) कश्यप भैया को 2014 में स्वर्ण पदक जीतते हुए देखा था. लेकिन 2018 में बहुत अच्छा लगा. मैं तब टीम का हिस्सा बनना चाहता था.'उन्होंने कहा, 'कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के लिए एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है. मुझे लगता है कि यह प्राथमिकता के मामले में विश्व चैंपियनशिप के बराबर होगा. हर कोई ओलंपिक खेलने की इच्छा रखता है लेकिन इससे पहले आप इस तरह की कई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं

इस युवा खिलाड़ी ने कहा, 'इसलिए मैं इस बारे में बहुत सोच रहा हूं कि एक टीम के रूप में हम पिछली बार मिली उपलब्धि को कैसे दोहरा सकते हैं. इसे दोहराना आसान नहीं होगा लेकिन मैं इसके लिए उत्सुक हूं इंग्लैंड 8 खिताब जीतकर सबसे सफल टीम है जबकि पांच बार का चैंपियन मलेशिया ने 1998 से 2014 के बीच अपना दबदबा रखा था. भारत ने पिछली बार मलेशिया को हराकर खिताब हासिल किया था. इस बार मलेशिया अपने शीर्ष एकल खिलाड़ी ली जिया जिया के बिना उतरेगा, लेकिन सेन का मानना है कि इससे काम आसान नहीं होगा.उन्होंने कहा, 'मलेशिया अच्छी टीम है. उसके पास 5-6 अच्छे एकल खिलाड़ी हैं. इसलिए एक के बाहर होने से हो सकता है उन पर प्रभाव पड़े लेकिन हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि हम अच्छा खेलेंगे और मलेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतेंगे.'
और भी

पीएम मोदी कल राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 20 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस संवाद में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे।पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है। 

पिछले साल प्रधानमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ-साथ टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों के दल के साथ भी बातचीत की थी।राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम में 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में कुल 215 एथलीट 19 खेलों की 141 स्पर्धाओं में भाग लेकर राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खेलों में नीरज चोपड़ा, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, रवि दहिया, पीवी सिंधु और दुती चंद जैसे दिग्गज एथलीट्स पर सभी की नजरें होंगी।

और भी

शूटर मैराज अहमद खान ने जीता स्वर्ण पदक

भारत के दिग्गज शूटर मैराज अहमद खान ने सोमवार को चांगवोन में इतिहास रच दिया। उन्होंने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में मेन्स स्कीट इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। 46 साल के उत्तर प्रदेश के मैराज ने 40 शॉट फाइनल इवेंट में 37 का शानदार स्कोर बनाया और कोरिया के मिंसू किम और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन को हरा दिया।मिंसू ने 36 के स्कोर के साथ रजत और बेन ने 26 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। दो बार के ओलंपियन मैराज इस साल आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय दल के सबसे उम्रदारज सदस्य हैं। वह 2016 में रियो डी जैनेरियो शूटिंग वर्ल्ड कप में रजत पदक भी जीत चुके हैं।

मैराज खान
इससे पहले सोमवार को ही अंजुम मौदगिल, अशी चौकसे और सिफ्त कौर सामरा की तिकड़ी ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इस तिकड़ी ने तीसरे स्थान के लिए मैच में ऑस्ट्रिया की शेलीन वेबेल, नदीन उंगेरैंक और रेबेका कोएक की टीम को 16-6 से हरा दिया।

अंजुम मौदगिल
अंजुम ने रविवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन विमेंस सिंगल्स इवेंट में भी कांस्य पदक जीता था। इस पदक के साथ अंजुम 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज भी बन गईं। पदक तालिका की बात करें तो भारत 13 पदक के साथ अब भी शीर्ष पर बरकरार है। भारत ने अब तक पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं।
और भी

नरिंदर बात्रा ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडेरेशन के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

नरिंदर बात्रा ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडेरेशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्यता छोड़ी है और भारतीय ओलंपिक संघ से भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने तीन अलग-अलग आधिकारिक पत्र लिखकर अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 25 मई को अपने फैसले में हॉकी इंडिया की आजीवन सदस्यता को खत्म कर दिया। इसी सदस्यता के आधार पर बात्रा ने चुनाव लड़ा था और 2017 में जीत भी हासिल की थी।

हाई कोर्ट के फैसले के बाद बात्रा का भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से हटना तय था। इसके साथ ही उन्होंने बाकी दो जिम्मेदारियों को भी छोड़ने का फैसला किया है।बात्रा ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडेरेशन के कार्यकारी बोर्ड को पत्र लिखकर कहा "निजी कारणों की वजह से मैं अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडेरेशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।"

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से हटने के बाद बात्रा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्यता छोड़नी पड़ती। ऐसे में उनका फैसला समझा जा सकता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडेरेशन के अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा चौकाने वाला है। वो इस पद पर रहकर भारतीय हॉकी की सेवा कर सकते थे।
और भी

पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर में लहराया तिरंगा

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया है। पीवी सिंधु ने तीन सेट तक चले फाइनल मैच में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी। इस साल यह सिंधु का तीसरा खिताब है। इससे पहले वो कोरिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। हालांकि, पहली बार उन्होंने सिंगापुर ओपन अपने नाम किया है। वो साइना नेहवाल के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता है। वो यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल ने 2010 और साई प्रणीत ने 2017 में यह टूर्नामेंट जीता था।

दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वांग जी यी के साइना को काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, अंत में उन्होंने जीत हासिल की। इस मैच में सिंधु ने शानदार शुरुआत की थी और पहला गेम 21-9 के अंतर से अपने नाम किया। उन्होंने सिर्फ 12 मिनट में पहला गेम जीत लिया था। सिंधु ने लगातार 13 प्वाइंट हासिल किए थे। हालांकि, दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने वापसी की और 21-11 से दूसरा सेट जीत लिया। अब मैच बराबरी पर पहुंच चुका था और तीसरा सेट निर्णायक था। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंत में सिंधु ने 21-15 के अंतर से जीत हासिल की। इससे पहले सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में जापान की साएना कावाकामी को 21-15, 21-7 के अंतर से हराया था।

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सिंधु का लय में लौटना भारत के लिए सुखद है। अब सिंधु से राष्ट्रमंडल खेलों में पदक की उम्मीद और ज्यादा हो गई है। सिंधु से पहले ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उनके सिंगापुर ओपन जीतने के बाद उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
और भी

जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल का चयन

भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र बहालगढ़ में रविवार को हुए ट्रायल में जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल का चयन किया गया। प्रतियोगिता 15 से 21 अगस्त तक बुल्गारिया के सोफिया शहर में होगी। इसमें फ्री-स्टाइल वर्ग के चार और महिला वर्ग के दो भारवर्ग के ट्रायल दोबारा होंगे।भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि बुल्गारिया में अगले महीने होने वाली अंडर-20 जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रविवार को ट्रायल के बाद पहलवानों का चयन किया गया। रविवार को साई सोनीपत में 20 भारवर्ग में मुकाबलों के बाद विजेता पहलवानों के नामों की घोषणा की गई। साई सोनीपत में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण और साई की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने ट्रायल का शुभारंभ कराया। शाम को पहलवानों की घोषणा की गई। ग्रीको रोमन के मुख्य कोच हरगोबिंद सिंह और फ्री स्टाइल के मुख्य कोच जगमिंदर सिंह भी मौजूद रहे।

छह भारवर्ग में दोबारा होंगे ट्रायल 

विनोद तोमर ने बताया कि ट्यूनिशिया में चल रही चौथी रैंकिंग सीरीज में भाग ले रहे फ्री स्टाइल के चार और दो महिला पहलवानों ने चयन समिति से आग्रह किया था कि वे रैंकिंग सीरीज में भाग ले रहे हैं, इस कारण उनके भारवर्ग के ट्रायल उनके देश लौटने पर लिए जाएं। चयन समिति ने उनके आग्रह को स्वीकार करते फैसला लिया कि छह भारवर्ग में पहलवानों के आने के बाद विजेता पहलवानों को दोबारा ट्रायल देना होगा।

फ्री स्टाइल के 57 किलो, 61, 65, 74 और महिला वर्ग में 53 व 72 किलो में रविवार को विजेता पहलवानों में क्रमश : अमन, उदित, सुजीत, सागर जागलान और अंतिम व बिपाशा के साथ दोबारा ट्रायल देना होगा। उस ट्रायल में विजेता ही जूनियर विश्व कप में जाएंगे।ट्रायल में यह पहलवान हुए चयनित फ्री स्टाइल में दिल्ली के अभिषेक ढाका (57 किलो) हरियाणा के मोहित (61 किलो), दिल्ली के रवि (65 किलो), उत्तर प्रदेश के मुलायम यादव (70 किलो), हरियाणा के जयदीप (74 किलो), सर्विसेज के दीपक (79 किलो), उत्तर प्रदेश के जोंटी कुमार ( 86 किलो), उत्तर प्रदेश के आकाश (92 किलो), हरियाणा के नीरज (97 किलो) और महाराष्ट्र के महेंद्र गायकवाड (135 किलो) का चयन किया गया है। 

ग्रीको रोमन वर्ग में उत्तर प्रदेश के अनूप (55 किलो), चंडीगढ़ के सुमित (60 किलो), दिल्ली के उमेश (63 किलो), सर्विसेज के अंकित गुलिया (67 किलो), सर्विसेज के दीपक (72 किलो), चंडीगढ़ के सचिन (77 किलो), हरियाणा के रोहित दहिया ( 82 किलो), उत्तर प्रदेश के सुरजीत सिंह (87 किलो), पंजाब के नरेंद्र चीमा (97 किलो) और हरियाणा के प्रवेश (130 किलो) में चयनित हुए।
और भी

शाहीन शाह अफरीदी 'शतक' के करीब, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने श्रीलंका को २२२ रन पर समेटा

झूठा-सच @ नई दिल्ली। पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गॉले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को तीसरे सेशन में श्रीलंका को उसकी पहली पारी में २२२ रनों पर ढेर कर दिया। अफरीदी के टेस्ट क्रिकेट में अब तक ९९ विकेट हो चुके हैं और अब वह विकेटों के मामले में खास 'शतक' लगाने से केवल एक ही विकेट दूर हैं।
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (०१) शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए। फिर ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए ४९ रन की साझेदारी की। 
श्रीलंका ने फिर महज आठ रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए जिससे उसका स्कोर एक विकेट पर ६० रन से चार विकेट पर ६८ रन हो गया। लंच के बाद दिनेश चांदीमल १२ और धनंजय डि सिल्वा ने आठ रन से आगे खेलना शुरू किया। चांदीमल ने हालांकि ११५ गेंदों प ७६ रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और वह पहली पारी में अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे।
डि सिल्वा १४ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मेजबान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। आखिर में महीश थीक्षना ने ६५ गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से ३८ रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को २०० के पार पहुंचाया। थीक्षना ने कसुन रजिता के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए ४५ रनों की साझेदारी की। 
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने पहली पारी में सबसे ज्यादा ४ विकेट चटकाए। उनके अलावा हसन अली और यासिर शाह ने दो-दो जबकि नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट झटके।
 
और भी

विराट कोहली के wi सीरीज में न होने पर आकाश चोपड़ा हैं हैरान, कहा- पता नहीं ब्रेक लिया है या आराम करने के लिए गया

झूठा-सच @ नई दिल्ली। आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। चोपड़ा का कहना है कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम से आराम मांगा या प्रबंधन ने उन्हें सीरीज से बाहर रहने के लिए कहा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कई आलोचकों ने विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी२० सीरीज से बाहर रखने के निर्णय पर सवाल उठाए हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट का मानना है कि स्टार बल्लेबाज को फॉर्म हासिल करने के लिए और ज्यादा मैच खेलने चाहिए न कि गेम से बाहर रहना चाहिए। 

भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी अब सेलेक्शन पॉलिसी को लेकर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि वे नहीं जानते कि कोहली ने रेस्ट मांगा है या उन्हें इंजरी और वर्कलोड को लेकर आराम दिया गया है। 

चोपड़ा ने कहा, ''जब आपने वनडे टीम चुनी, तो आपने ञ्ज२०ढ्ढ टीम नहीं चुनी। उस समय सबसे बड़ी चर्चा का बिंदु यह था कि शायद विराट की चोट को लेकर कुछ चिंता है। लेकिन जब आपको विराट कोहली का नाम बिल्कुल नहीं रखना था। भले ही उन्होंने दूसरा वनडे मैच खेला हो या तो उन्होंने आराम मांगा है, यह अलग बात है। आप नहीं जानते कि क्या उन्होंने आराम मांगा है या उन्हें चोट या कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम करने के लिए कहा गया है।''
 
और भी

पुर्तगाल को हराकर नीदरलैंड ने हासिल की पहली जीत

डेनिले वेन डेर डोंक के 62वें मिनट में किए गोल की मदद से गत चैंपियन नीदरलैंड ने महिला यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप में पुर्तगाल को 3-2 से हरा दिया। खिलाड़ियों की चोट से परेशान नीदरलैंड की यह टूर्नामेंट में पहली जीत रही। पहले मुकाबले में स्वीडन से ड्रॉ खेलने वाली नीदरलैंड की टीम का अपने स्टार फारवर्ड विवियाने मिडेमा के बिना मैदान में उतरना पड़ा। विवियाने मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उनके अलावा तीन और खिलाड़ी या तो एकांतवास अथवा चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं थीं।

डच टीम ने पहले 16 मिनट में ही 2-0 की बढ़त बना ली। पहले डेमेरिस इगुरोला ने हेडर से गोल किया और फिर स्टेफनी वेन डेर की किक पर गेंद सीधे गोलपोस्ट में गई। उन्हें इस दौरान विपक्षी खिलाड़ी का बूट भी लग गया था। पुर्तगाल के लिए 38वें मिनट में कैरोले कोस्टा ने पेनॉल्टी पर गोल किया। उसके दो मिनट बाद डियाना सिल्वा ने मुकाबले को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। नीदरलैंड ने तीसरा गोल कर दिया था लेकिन वीडियो रिव्यू में इसे नकार दिया गया और अंतत: वेन डेर डोंक ने निर्णायक गोल किया।

दो मैचों में चार अंक
ग्रुप सी में अब नीदरलैंड की टीम चार अंकों के साथ स्वीडन के साथ बराबरी पर है। अभी ग्रुप का एक मैच बाकी है। पुर्तगाल की टीम इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे निचले पायदान की टीम है, जिसे रूस पर प्रतिबंध के बाद टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।

स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को हराया
अन्य मैच में स्वीडन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। स्विट्जरलैंड ने अपने बेहतरीन रक्षण से प्रतिद्वंद्वी टीम को 52 वें मिनट तक गोल करने से रोके रखा। स्वीडन के लिए पहला गोल फ्रिडोलिना रोल्फ ने किया। उसके बाद स्विट्जरलैंड ने दो मिनट बाद ही रमोना के गोल से बराबरी भी कर ली थी। बेनिसन ने निर्णायक गोल 79वें मिनट में किया।
और भी

आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत ने 3 स्वर्ण सहित कुल 8 पदक किए अपने नाम

भारत ने कोरिया के चांगवोन में हुए आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में कुल आठ पदक जीते हैं। इनमें तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। भारतीय टीम पदक तालिका में शीर्ष पर रही। इस क्रम में टीम ने मेजबान कोरिया और सर्बिया जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया।भारत ने गुरुवार को तीसरा स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन बबूटा, शाहू तुषार माने और पार्थ मखिजा की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट के फाइनल में कोरिया को 17-15 से हराया। यह अर्जुन और शाहू का इस टूर्नामेंट में दूसरा स्वर्ण पदक रहा।

वहीं, गुरुवार को दूसरा पदक रजत के रूप में आया।इलावेनिल वल्वारिन, मेहुली घोष और रमिता की तिकड़ी को फाइनल में कोरिया की जिह्योन कियुम, ईयुसिओ ली और डेयओंग ग्वोन की तिकड़ी ने 16-10 से हराया। वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट के फाइनल में भारत को इटली की पाओलो मोन्ना, एलेसियो तोराची और लुका टेस्कोनी की तिकड़ी ने 17-15 से हराया। इसके साथ भारत को रजत से संतोष करना पड़ा।भारत को गुरुवार को तीसरा रजत पदक महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में मिला। रिदम सांगवान, युविका तोमर और पलक को कोरिया की टीम ने 10-2 से हराया। कोरिया की टीम में टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट किम मिनजुंग शामिल थे।
और भी

किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान चोट लगने से बॉक्सर की मौत

दुनियाभर में कई खेलों का आयोजन होता है. खेल में कई बार घटनाएं ऐसी घटती हैं, जो काफी दर्दनाक होती है. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना बेंगलुरु से सामने आई है, जहां किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान चोट लगने से 23 साल के बॉक्सर की मौत हो गई है. बॉक्सर दो दिनों तक कोमा में रहा इसके बाद उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ये मामला रविवार 10 जुलाई का है, जब बेंगलुरु के जनाभारती पुलिस स्टेशन लिमिट के अंतर्गत आने वाले इलाके में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. एक मुकाबले में जब नवीन और निखिल नाम के खिलाड़ी आपस मे भिड़ रहे थे, तो नवीन के एक पंच से निखिल जमीन पर गिर पड़ा. काफी कोशिशों के बाद जब निखिल नहीं उठा तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां दो दिन कोमा में रहने के बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में अब बेंगलुरु पुलिस ने आयोजक और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी नवीन के खिलाफ IPC की धारा 304 A के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है. मैसूरु के इस खिलाड़ी ने कम समय मे किक बॉक्सिंग में अच्छा नाम कमाया था. निखिल के पिता भी कराटे के खिलाड़ी हैं.

परिवार ने की जांच की मांग
निखिल की मौत के बाद उनके कोच विक्रम नागराज ने कहा कि वो बेहद दुखी हैं. निखिल ने कठिन लड़ाई के बाद आज इलाज के दौरान शरीर छोड़ दिया. निखिल के परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. कोच ने बताया कि निखिल के परिवार ने इस मामले में जांच की मांग की |
और भी