खेल

नेशनल शूटर की संदिग्ध हालत में मौत

झूठा सच @ रायपुर / झारखंड :- झारखंड के धनबाद की रहने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. झारखंड ही नहीं खेल जगत में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं. कोनिका की शूटिंग के फैन बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी रहे हैं. कोनिका की रहस्यमय मौत से परिवार के साथ कई तमाम लोग स्तब्ध हैं. कोनिका की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक नवोदित खिलाड़ी का यूं चला जाना अत्यंत दुःखद है. कोनिका के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके.' जानकारी के मुताबिक, जल्द ही कोनिका लायक की शादी होने वाली थी. शादी को लेकर कहीं कोई विवाद तो नहीं था, पुलिस इस एंगल से भी मामले को देख रही है. कोच से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. कोनिका पिछले एक साल से पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं |

 

और भी

कोर्ट की अवहेलना करने पर क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वा मौजूदा कमंटेटर माइकल स्लेटर को कथित तौर पर इस साल अक्टूबर में घरेलू हिंसा के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उस समय वे जमानत पर रिहा हो गए थे, लेकिन बुधवार 15 दिसंबर को उनको फिर से कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने कथित तौर पर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया, जिसे एक हिंसा आदेश या एवीओ के रूप में जाना जाता है.

लगाए गए बड़े आरोप
न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि माइकल स्लेटर को बुधवार सुबह दूसरी बार गिरफ्तार किया गया था. उन्हें सिडनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया गया, क्योंकि उस दिन बाद में उन्हें अदालत में पेश होना था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि 51 वर्षीय पर निर्धारित प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप है. इस साल अक्टूबर में स्लेटर एक कथित मामले में पुलिस ने सडनी से गिरफ्तार किया था जहां से उन्हें अदालत में पेश किया गया था. स्लेटर को हाल ही में मामले को लेकर 2021-22 सीजन से कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था.

क्रिकेट में स्लेटर का बड़ा नाम
पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 10 साल तक क्रिकेट खेला. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5,312 रन हैं. उन्होंने साल 2004 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया. क्रिकेट से संन्यास के बाद वो कमेंट्री करने लगे. स्लेटर पर घरेलू हिंसा में निर्धारित प्रतिबंधों का उल्लंघन करने और जमानत का उल्लंघन करने के आरोप हैं। स्लेटर को पहली बार 12 अक्टूबर को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था |

 

और भी

प्रणॉय ने हांगकांग के अंगस को हराया

हुएलवा। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप भारत के लिए मिलाजुला रहा। पुरुषों की एकल स्पर्धा में एचएस प्रणॉय ने बड़ा उलटफेर किया। प्रणॉय ने हांगकांग के स्टार खिलाड़ी एनजी का लॉन्ग अंगस को हराकर बाहर किया।
प्रणॉय ने पहले दौर के इस मुकाबले में कमजोर शुरुआत की और पहला गेम 13-21 से गंवाया हालांकि इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों गेम 21-18 21-19 से जीता। 32वीं रैंकिंग वाले प्रणॉय ने एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में नौवीं रैंक वाले अंगस को पटखनी देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वहीं पुरुषों की युगल स्पर्धा में एमआर अर्जुन औरध्रुव कपिला की जोड़ी ने डेनमार्क के डेनियल-मथियास की जोड़ी को 21-18, 21-17 से धूल चटाई। भारतीय जोड़ी ने महज 44 मिनट में ही मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। हालांकि अधिकतर युगल मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। मिश्रित युगल में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को हारकर बाहर होना पड़ा। उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की मिश्रित युगल जोड़ी भी सीधे सेटों में हारी। पुरुषों के युगल स्पर्धा में भारत के अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ल की जोड़ी हारकर बाहर हुई।
और भी

इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद एफसी ने नार्थईस्ट को दी शिकस्त

बामबोलिम। हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नार्थईस्ट यूनाइटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किए। अन्य गोल अनिकेत और जेवियर ने अंतिम क्षणों में किए। लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट का एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया। जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गए हैं।

 

और भी

भारोत्तोलन में भारत ने जीता स्वर्ण पदक

ताशकंद। राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के खाते में तीन गोल्ड आ चुके हैं। अजय सिंह ने पुरुषों की 81 किग्रा भारवर्ग का खिताब जीतकर चैंपियनशिप में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता। अजय ने कुल 322 किग्रा भार उठाया और इस दौरान स्नैच में 147 किग्रा के प्रयास के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने गोल्ड जीतने के साथ ही अगले साल बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया।

 

 

 

और भी

एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली

झूठा सच @ नई दिल्ली। भारतीय टीम को इसी महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। यहां उसे 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर नए साल में 19 जनवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। लेकिन दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 

वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जा चुके विराट कोहली एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने पहले ही भारतीय बोर्ड को अपनी अनुपलब्धता के बारे में बता दिया था। वह अपनी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और उसी समय वनडे सीरीज भी होनी है, ऐसे में विराट का सीरीज में खेलना मुश्किल है।

 

 

और भी

मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों पर लगाएगी दांव , जानें कौन कौन खिलाडी है शामिल

आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप देश और दुनिया पर छोड़ी है, लेकिन आईपीएल रिटेंशन में कई खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है. इन प्लेयर्स को आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदकर मुंबई इंडियंस अपने खेमे में शामिल कर सकती है. मुंबई की टीम हमेशा ही बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए जानी जाती है

मुंबई ने किया इन खिलाड़ियों को रिटेन

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल रिटेंशन में चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पहले नंबर पर मु्ंबई की टीम ने धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा 16 करोड़ रुपये में, यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये में, खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ में और विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. मुंबई की टीम आईपीएल के सबसे सफल टीमों में से एक है.

इन खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी मुंबई इंडियंस
1. राशिद खान

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया है. राशिद की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. राशिद के लेग स्पिन के जादू से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. राशिद ने आईपीएल के 76 मैचों में 93 विकेट हासिल किए हैं. राशिद धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट ले लेते हैं. अपनी गेंदबाजी के दम पर राशिद ने हैदराबाद को कई मैच जिताए हैं. टी20 क्रिकेट में राशिद की गेंदबाजी से बल्लेबाज खौफ खाते हैं. मुंबई की टीम ने किसी भी स्पिनर को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में राशिद को मुंबई की टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है.

2. ईशान किशन
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस  ने रिटेन नहीं किया है. इसलिए टीम इंडिया का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मेगा ऑक्शन में उतरेगा. ईशान अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. डेथ ओवर्स में वो बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल रिटेंशन में टीमें सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकतीं थीं. ऐसे में अब मुंबई इंडियंस ईशान किशन को मेगा ऑक्शन में खरीदकर वापस टीम में ले सकती है. ईशान किशन ने आईपीएल 2021 में अपने खेल का लोहा दुनिया को मनवाया था. उन्होंने 10 मैचों में 241 रन बनाए. अब तक आईपीएल में ईशान किशन ने 61 मैचों में 1452 रन बनाए हैं. ईशान की गिनती हमेशा ही रोहित शर्मा के फेवरेट खिलाड़ियों में गिना जाता है.

3. आरोन फिंच
आरोन फिंच टी-20 फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, फिंच के एक्सपीरिएंस को देखते हुए मुंबई टीम की नजर उन पर जरूर होगी. फिंच साल 2020 में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन 2021 के सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. अहमदाबाद टीम चाहेगी कि फिंच की बदौलत उन्हें खिताबी जीत हासिल हो. फिंच की लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया  हली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप  की चैंपियन बनी. इसका असर उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में देखने को मिल सकता है. फिंच अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं |
और भी

बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब के लिये मशक्कत करेंगी पीवी सिंधू

 भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू रविवार से यहां शुरू हो रही बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब के बचाव के लिये बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। सिंधू अभी अच्छी फॉर्म में है। वह विश्व टूर फाइनल्स में उप विजेता रही थी और यह इस प्रतियोगिता में उनका दूसरा रजत पदक था। इससे पहले वह फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का जीता खिताब, रूस के इयान नेपोमनियाच्ची को हराया सिंधू के पास ऐसे में अपने खिताब का बचाव करने का अच्छा मौका रहेगा लेकिन इसके बावजूद उन्हें थाईलैंड की नौवीं वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग, चीनी ताइपै की शीर्ष वरीय ताइ जु यिंग और कोरिया की किशोरी आन सियोंग की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। सियोंग अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रही है।

 उन्होंने इंडोनिशया मास्टर्स और इंडोनिशया ओपन का खिताब जीतने के बाद पहली बार विश्व टूर फाइनल भी जीता। सिंधू को पहले दौर में 'बाइ' मिली है। उन्हें अगले दौर में मार्टिना रेपिस्का का सामना करना है जिनकी पहले दौर की प्रतिद्वंद्वी रसेली हर्टवान भी टूर्नामेंट से हट गयी है। सिंधू को इस मैच में जीत के बाद चोचुवांग का सामना करना पड़ सकता है। यदि सिंधू थाई खिलाड़ी को हरा देती है तो उन्हें आगे ताइ जु का सामना करना पड़ सकता है जिनका भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 14-5 है।

मेंस सिंगल्स में 12वीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत का सामना स्पेन के पाब्लो अबेन से और बी साई प्रणीत का नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ से होगा। एच एस प्रणय पहले दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त एनजी का लोंग का सामना करेंगे जबकि लक्ष्य सेन के पहले दौर के प्रतिद्वंद्वी ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को पहले दौर में 'बाइ' मिली है। अगले दौर में उनका सामना ली जे हुई और यांग पो हुआन तथा फैब्रिसियो फरियास और फ्रांसेल्टन फरियास के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा के पहले दौर के प्रतिद्वंद्वी भी हट गये हैं। उन्हें अगले दौर में 14वीं वरीयता प्राप्त लियू जुआन जुआन और ज़िया यू टिंग का सामना करना है।

 

और भी

मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का जीता खिताब

नॉर्वे के शतरंज मास्टर मैग्नस कार्लसन ने दुबई में आयोजित फिडे विश्व चैम्पियनशिप में शुक्रवार को रूस के इयान नेपोमनियाच्ची को हराकर अपने खिताब का बचाव किया। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में इस महीने दुबई के एक्सपो 2020 में आयोजित वैश्विक टूर्नामेंट जीतने के लिए सात अंकों की सीमा को पार करने के लिए आवश्यक एक अंक हासिल करते हुए नेपोमनियाच्ची को हराया। कार्लसन ने एक के बाद एक कई गेम के ड्रॉ होने के बाद नेपामनियाच्ची की गलती का फायदा उठाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की।

इस जीत के बाद उन्होंने कहा, '' एक बार चीजे ठीक हुई तो सब कुछ मेरे मुताबिक होने लगा। वैसे भी आप विश्व चैम्पियनशिप में आसान जीत की उम्मीद नहीं करते है। कार्लसन ने चैंपियनशिप द्वारा पेश किए गए दो मिलियन-यूरो (लगभग 17.13 करोड़) पुरस्कार का 60% अपने नाम किया। नेपोम्नियाचची ने कहा कि वह यह समझने की कोशिश कर रहे है कि उनसे कहां गलती हुई। उन्होंने कहा, ''जो चीजें यहां मेरे साथ हुईं, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। अपने करियर में मैंने कुछ बड़ी गलतियां की है।
और भी

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में तीन खेल हो सकते है बाहर

जिनेवा। लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों से मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और मॉडर्न पेंटाथलान बाहर हो सकते हैं। मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और मॉडर्न पेंटाथलान को इस ओलंपिक में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए 18 महीने के अंदर अपनी व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने मुक्केबाजी और भारोत्तोलन के शासी निकायों के बारे में कहा कि वे हमेशा समस्याएं पैदा करते हैं। उन्होंने इन खेलों में नेतृत्व से जुड़े मसलों तथा भ्रष्टाचार और डोपिंग के मुद्दों पर चिंता व्यक्त की।
मॉडर्न पेंटाथलान को आईओसी ने अपनी स्पर्धाओं से घुड़सवारी को हटाने के लिए कहा है जिस पर खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। इन तीनों खेल को ओलंपिक 2028 के कार्यक्रम की शुरुआती सूची में शामिल नहीं किया गया है। इस कार्यक्रम को मंजूरी के लिए फरवरी में आईओसी सदस्यों के सामने रखा जाएगा।
और भी

छत्तीसगढ़ के आयुष का BCCI की अंडर-19 टीम में हुआ चयन

 

झूठा सच @ रायपुर /छत्तीसगढ़ :- 19 साल से भी कम उम्र वाले अपने एक उभरते क्रिकेट स्टार आयुष सिंह ठाकुर पर गौरवान्वित हो रहा है। आयुष का चयन BCCI की अंडर-19 टीम में हुआ है।रायपुर के आयुष सिंह ठाकुर के सेलेक्शन की खबर से छत्तीसगढ़ में खेलप्रेमियों में हर्ष का माहौल है। जानकारी के मुताबिक आयुष NCA में ट्रेनिंग के लिए कल बेंगलुरू रवाना होंगे। NCA के ट्रायल में सेलेक्ट होने पर वे एशिया कप के लिए होने वाले टूर्नामेंट में खेल पाएंगे। आयुष अंडर-19 टीम में शामिल होने वाले प्रदेश के दूसरे खिलाड़ी हैं।

बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी भी दी है कि आइसीसी मेंस u19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022, जो अगले साल जनवरी-फरवरी में वेस्टइंडीज में खेला जाना है, उसके लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनको अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी जाएगी। पिछली बार भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच बांग्लादेश के हाथों हार गई थी। लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बाजी बांग्लादेश ने मारी थी। 

India Under-19 नूर सिंह पन्नी, अंगकृष रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल्ल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगड बावा, राजवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल, और वासु वत्स (फिटनेस पाने के बाद) स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में बीसीसीआइ ने आयुष सिंह ठाकुर, उदय साहारन, शाश्वत डंगवाल, दानुश गोडा और पीएम सिंह राठौर को चुना है, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में तैयारी शिविर का हिस्सा होंगे।

और भी

बिंदिया रानी ने स्वर्ण, गुरुराजा ने जीता रजत पदक

नई दिल्ली। पहली बार विश्व चैंपियनशिप में खेल रहीं मणिपुर की बिंदिया रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन एंड जर्क में ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में स्वर्ण पदक जीत लिया।
55 किलो में बिंदिया का यह प्रदर्शन इस वजह से भी खास है क्योंकि वह उच्च लिफ्टरों को छोड़ बी गु्रप में थीं। बावजूद इसके उनके हिस्से में स्वर्ण आया। हालांकि वह स्नैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के चलते टोटल में चौथे स्थान पर रहीं। बिंदिया और 61 किलो में गुरुराजा ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में रजत जीता। विश्व चैंपियनशिप व राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप एक साथ हो रही हैं। 
बिंदिया ने स्नैच में 84 और क्लीन एंड जर्क में 114 किलो वजन उठाया। उनका कुल वजन 198 रहा। क्लीन एंड जर्क में उनसे ज्यादा वजन किसी और लिफ्टर ने नहीं उठाया। मीराबाई चानू के 2017 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद यह देश का इस चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण है।

 

और भी

सर्विसेज ने जीती राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप ट्रॉफी

नई दिल्ली। सर्विसेज की टीम ने 30वीं नेशनल वुशू चैंपियनशिप में ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एडीजी होमगार्ड डीपी गुप्ता ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान डायरेक्टर्स स्पोर्ट्स रवि गुप्ता, साई डायरेक्टर संकेत और एसएसबी आईजी बुम्बला भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट में राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों और संस्थागत टीमों के 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिरकत की।
और भी

एश्ले बार्टी की एडिलेड से होगी नए सीजन की शुरुआत

नई दिल्ली। दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी अपने 2022 के सीजन की शुरुआत एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से शुरुआत करेंगी। इस प्रतियोगिता के तहत वह जनवरी के पहले सप्ताह में टेनिस कोर्ट पर नजर आएंगी। इसकी जानकारी खुद टूर्नामेंट के आयोजकों ने दी है। इस साल विंबलडन का खिताब जीतने वाली बार्टी ने आखिरी बार यूएस ओपन में भाग लिया था। इसके बाद उन्होंने किसी भी टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। 
विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को 2021 में पांच खिताब जीतने के बाद इस सप्ताह डब्ल्यूटीए प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया था। एडिलेड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उनके अलाला इगा स्वितेक, विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा और कैरोलिना शामिल होंगी।
और भी

एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसी महीने की 23 तारीख से शुरू हो रहे अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने साथ ही नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगाए जाने वाले कैम्प के लिए भी 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जो 11 से 19 दिसंबर तक शिविर में हिस्सा लेगी। एशिया कप की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात में 23 दिसंबर से हो रही है। इससे पहले टीम बेंगलुरू में एनसीए में हिस्सा लेगी।
टीम की कमान दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को मिली है. साथ ही टीम में दो विकेटकीपरों को जगह मिली है. दिनेश बना और आराध्य यादव ये दो विकेटकीपर हैं. इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच मेजबान यूएई के खिलाफ 23 दिसंबर को खेलना है. इसके बाद 25 दिसंबर को भारत का सामना अपने चिर प्रतिदंद्वी पाकिस्तान से होगा. 27 दिसंबर को भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. लीग चरण के बाद पहला सेमीफाइनल 30 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल में भी तारीख को खेला जाएगा. फाइनल नए साल में एक जनवरी को खेला जाएगा.
ऐसी है टीम:-
एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंग्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशीद, अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल ताम्बे, निशांत सिंधू, दिने बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगद बावा, राजवर्धन हनगारगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओसवाल, वास वुत्स (फिटनेस पर निर्भर)

 

 

 

और भी

भारत के डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिये स्थान के चयन की प्रक्रिया शुरू

झूठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली :-  भारत के डेनमार्क के खिलाफ होने वाले अगले डेविस कप मुकाबले के लिये स्थान के चयन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) अगले साल चार और पांच मार्च को होने वाले विश्व ग्रुप एक के मुकाबले के लिये खिलाड़ियों से उनके पसंदीदा कोर्ट और संभावित राज्य संघ को लेकर बात कर रहा है। भारत को तीन साल बाद डेविस कप मुकाबले की मेजबानी सौंपी गयी है।

एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर ने कहा कि कप्तान रोहित राजपाल खिलाड़ियों से बात करके पता करेंगे कि घरेलू टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ कोर्ट कौन सा होगा धूपर ने इंदौर से पीटीआई से कहा, ‘‘हमें दो दिन में पता चल जाएगा कि हम इस मुकाबले की मेजबानी कहां करेंगे। एक बार जब हमें खिलाड़ियों की कोर्ट को लेकर पसंद पता चल जाएगी तो हम देखेंगे कि इस लिहाज से कौन सा स्थान सर्वश्रेष्ठ होगा।’’

खिलाड़ी यदि हार्डकोर्ट पर खेलना पसंद करते हैं तो दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) या मध्य प्रदेश टेनिस संघ (इंदौर) को मेजबानी सौंपी जा सकती है।एआईटीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दिल्ली इन मैचों की मेजबानी करेगा क्योंकि दिल्ली ने हाल में किसी बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं की है।’यह भारत और डेनमार्क के बीच सितंबर 1984 के बाद पहला मुकाबला होगा। तब आरहस में खेले मुकाबले में भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की थी | 
और भी

आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की प्रवेश सूची में सेरेना विलियम्स का नाम नहीं

अगले महीने से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की प्रवेश सूची में सेरेना विलियम्स का नाम नहीं है, जिससे माना जा रहा है कि सात बार की चैंपियन साल के इस पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर रह सकती है। सेरेना ने विंबलडन के पहले दौर के मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने के बाद कोई मैच नहीं खेला है और वह विश्व रैंकिंग में 41वें स्थान पर खिसक गयी हैं। उन्होंने अपने 23 ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब में से आखिरी खिताब 2017 में आस्ट्रेलियाई ओपन में ही जीता था।

इस साल के शुरू में उन्हें नाओमी ओसाका ने सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हरा दिया था। वहीं नोवाक जोकोविच पुरुषों की प्रवेश सूची में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में सूचीबद्ध हैं। जिससे यह माना जा रहा है कि वह सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये कोविड-19 के पूर्ण टीकाकरण के आस्ट्रेलिया के कड़े नियमों के बावजूद 17 नवंबर से मेलबर्न पार्क में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगे। जोकोविच ने हाल के महीनों में टीकाकरण की अपनी स्थिति पर टिप्पणी नहीं की थी। हालांकि उन्हें एक जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले एटीपी कप के लिये सर्बिया की टीम में शामिल किया गया है।
और भी

​महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी को हुआ कोरोना, सभी क्वारंटाइन

बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य जिम्बाब्वे से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिससे उनके पृथकवास का समय बढाना पड़ा बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 क्वालीफायर में भाग लिया था और स्वदेश लौटने के बाद पृथकवास में थी । कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने के बाद से बांग्लादेश सरकार ने अफ्रीकी देशों से आ रहे लोगों के लिये नये यात्रा नियम लागू किये हैं । बीसीबी ने क्रिकबज से कहा ,‘‘ एक ही कमरे में रहने वाले टीम के सदस्य एक और तीन दिसंबर को टेस्ट में नेगेटिव पाये गए लेकिन छह दिसंबर को कराये गए तीसरे पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए हैं । उनका पृथकवास आज खत्म होना था लेकिन उसे बढा दिया गया है । 

और भी