खेल

IPL 2021 में खेलेंगे इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ी, बांग्लादेश दौरा स्थगित

IPL 2021 :-  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। आईपीएल 2021 का पहला फेज 9 अप्रैल से 2 मई के बीच खेला गया था, इस दौरान कुल 30 मैच खेले गए थे। पहला फेज भारत में ही खेला गया था, इसके बाद फ्रेंचाइजी टीमों के बायो बबल में कोविड-19 केस पाए गए और इसके चलते इसको स्थगित कर दिया गया था। बचे हुए 31 मैच अब 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाने हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दौरान इंग्लैंड टीम को बांग्लादेश दौरे पर जाना था, जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस टी20 लीग में हिस्सा लेने की उम्मीदें काफी कम हो गई थीं, अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मिलकर इस दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया है, जिससे इंग्लैंड के क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा ले सकेंगे।  


इंग्लैंड ने छह मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का अपना दौरा मार्च 2023 तक स्थगित कर दिया है। यह दौरा इस साल सितंबर और अक्टूबर में होना था। ईसीबी ने मंगलवार को कहा कि उसने और बीसीबी ने आपसी सहमति से इस दौरे का नया शेड्यूल तय करने का फैसला किया। इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं।

बयान में हालांकि दौरा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इंग्लैंड के मीडिया के अनुसार कोविड-19 से संबंधित आइसोलेशन प्रोटोकॉल के कारण यह फैसला किया गया। इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ी अभी भारत के खिलाफ बुधवार से ट्रेंटब्रिज में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में लगे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी। इसके बाद माना जा रहा है कि जिन इंग्लिश क्रिकेटरों को आईपीएल में हिस्सा लेना है, वह भारतीय टीम के साथ ही यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे।
 
और भी

बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

 टोक्यो ओलंपिक :- बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक  जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया  पर बधाई का सिलसिला जारी है. इस बीच एक ट्विटर यूजरने पीवी सिंधु के लिए ऐसी डिमांड रख दी, जिस पर खुद मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्राने रिएक्ट किया है. 


दरअसल, भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता है. उनकी इसी जीत पर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि इस शानदार खेल के लिए सिंधु थार गाड़ी  डिजर्व करती हैं ट्विटर यूजर मिस्टर वाडेवाले की चाहत है कि शटलर पीवी सिंधु को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए महिंद्रा थार से सम्मानित किया जाए.
 
वाडेवाले ने ट्वीट में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और पीवी सिंधु को टैग करते हुए लिखा- "वह अपने प्रदर्शन के लिए थार की हकदार हैं. #TharforPVsindhu"आनंद महिंद्रा की नजर जब इस ट्वीट पर पड़ी तो उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि उनके (पीवी सिंधु) गैरेज में पहले से ही एक महिंद्रा थार खड़ी है.

महिंद्रा ने 2016 की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को लाल रंग की महिंद्रा थार गाड़ी की सवारी करते देखा जा सकता है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के जवाब में लिखा, "उनके गैरेज में पहले से ही एक है."गौरतलब है कि पीवी सिंधु और साक्षी मलिक के रियो ओलंपिक 2016 में पदक जीतने के बाद, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि उनकी कंपनी उन्हें एक नई एसयूवी गिफ्ट में देगी. सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था, वहीं पहलवान साक्षी ने कांस्य पदक जीता था.

एक और ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने पीवी सिंधु के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "अगर मानसिक मजबूती के लिए ओलंपिक होता, तो वह पोडियम में सबसे ऊपर होती. इस बारे में सोचें कि एक निराशाजनक हार से ऊपर उठने के लिए कितनी अधिक प्रतिबद्धता की जरूरत होती है. आप अभी भी हमारी गोल्डन गर्ल हैं." बता दें कि पीवी सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने रियो के बाद टोक्यो में पदक जीत लिया है. हालांकि, इस बार उन्हें कांस्य पदक मिला जबकि इससे पहले रियो में उन्होंने रजत पदक जीता था. फिलहाल उनकी इस जीत पर देश में खुशी की लहर है.|

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

तीन क्रिकेटर्स पर लगा 1 साल का बैन …

विश्व में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसके बावजूद खेल को बढ़ावा देने के लिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए समय-समय पर क्रिकेट सीरीज कराई जा रही है. हालांकि इसके लिए खिलाड़ियों के सेहत का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए बायो-बबल जोन भी बनाया गया है. लेकिन कई बार खिलाड़ी इन गाइडलाइंस का उलंघन भी करते नजर आते हैं, जिसके बाद उन्हें इसका परिणाम भी उन्हें भुगतना पड़ता है. वहीं, अब ऐसा ही एक मामला श्रीलंका के खिलाड़ियों के साथ देखने को मिला है. वहीं, कुछ समय पहले खिलाड़ियों का नशीला पदार्थ  सेवन करते एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर कार्रवाई करते हुए 3 खिलाडियों पर बैन लगाया गया है. इसके अलावा इन तीनों खिलाड़ियों पर 25,000 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है. इन तीनों ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच से पहले डरहम में कोविड सुरक्षा के लिए तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें Kusal Mendis के हाथों में कुछ नशीला पदार्थ नजर आ रहा है, जिसे वह Niroshan Dickwella के साथ छिपकर लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया. जिसके बाद इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया था. एक न्यायधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने इन तीनों को दोषी पाया है.
 
और भी

हॉकी में भारत को मिला स्वर्ण तो टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले…

चंडीगढ़.टोक्यो ओलंपिक :-  हॉकी में भारत ने अच्छाखासा प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. भारत के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने पर टीम में शामिल पंजाब के एक-एक खिलाड़ी को सवा दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है पंजाब के खेल और युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने शुक्रवार को इस बात का एलान किया. पंजाब भवन में यूथ विकास बोर्ड की मीटिंग के बाद सोढी ने कहा कि ओलंपिक में गए पंजाब के 20 खिलाड़ियों में से भारतीय हॉकी टीम में 11 खिलाड़ी शामिल हैं. हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनको भारत के 3 से 4 पदक जीतने की उम्मीद है.

राणा सोढी ने डायरेक्टर खेल और युवा सेवाएं डीपीएस खरबंदा को निर्देश दिया कि वह बोर्ड के अधिकारियों का सम्मान कायम रखें और उनको सरकारी समागमों में बुलाने संबंधी सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र जारी करें. इसके अलावा बोर्ड अधिकारियों को जिला शिकायत निवारण कमेटियों में शामिल करने के लिए जल्दी से जल्दी कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान उनके साथ बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा भी मौजूद रहे.

 

 

 

और भी

टोक्यो ओलिंपिक : नाइजीरिया फर्राटा धावक डोपिंग के आरोप में निलंबित

टोक्यो ओलिंपिक : - विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता नाइजीरिया की एक फर्राटा धावक ब्लेसिंग ओकागबेयर को महिलाओं की सौ मीटर सेमीफाइनल से पहले डोपिंग के आरोप में अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है । एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा कि ओकागबारे को 19 जुलाई को प्रतिस्पर्धा से इतर टेस्ट में प्रतिबंधित हार्मोन के सेवन का दोषी पाया गया । उसे कल इसकी जानकारी दी गई जब वह 100 मीटर हीट में भाग ले चुकी थी । उसने हीट 11 . 05 सेकंड का समय निकालकर जीती थी । पिंग नियमों के तहत वह बी नमूने की जांच का अनुरोध कर सकती है । 32 वर्ष की ओकागबेयर ने बीजिंग ओलंपिक 2008 और 2013 विश्व चैम्पियनशिप में लंबी कूद में रजत पदक जीता था । उन्होंने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 100 और 200 मीटर रेस जीती थी । इससे तीन दिन पहले ही एआईयू ने कहा था कि नाइजीरिया के 10 ट्रैक और फील्ड एथलीट उन 20 देशों के खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें डोपिंग जांच की न्यूनतम पात्रता पूरी नहीं करने के कारण ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है| 

और भी

टोक्यो ओलिंपिक : मुक्केबाज अमित पंघाल पहले ही मुकाबले में हारकर ओलंपिक से बाहर

 टोक्यो ओलिंपिक :- भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किलो )प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1 . 4 से हारकर  टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए । शीर्ष वरीयता प्राप्त पंघाल का यह पहला ओलंपिक था और उन्हें पहले दौर में बाय मिला था । पहले ही दौर से कोलंबियाई मुक्केबाज ने पंघाल पर दबाव बना दिया लेकिन पंघाल ने वापसी करके पहले तीन मिनट में 4 . 1 से जीत दर्ज की । इसके बाद मार्तिनेज की रफ्तार का वह सामना नहीं कर सके । भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा ,‘‘ वे एक दूसरे के साथ अभ्यास कर चुके हैं । उनमें से कुछ में अमित ने आज से बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन कुछ में आज की ही तरह हुआ । यह हैरानी वाला नतीजा नहीं है क्योंकि हमने देखा है कि यह मुक्केबाज काफी खतरनाक है ।’’ दूसरे दौर में मार्तिनेज ने पंघाल पर जबर्दस्त प्रहार किया जिसका भारतीय मुक्केबाज जवाब नहीं दे सके । यह सिलसिला आखिरी तीन मिनट में भी जारी रहा और पंघाल सिर्फ बचाव करते रहे ।

नीवा ने कहा ,‘‘ हमें पता था कि क्यो हो सकता है लेकिन हमें उम्मीद थी कि अमित आखिरी दो दौर में बेहतर करेगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसमें हिलने की ताकत नहीं बची थी और वह जवाबी हमले भी नहीं कर पा रहा था । उसके अति रक्षात्मक खेल से भी मार्तिनेज को काफी अंक मिले ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने किसी विरोधी के खिलाफ अमित को इतना थका हुआ नहीं देखा ।वह अपनी लय में नहीं था । हमारा सामना काफी क्षमतावान मुक्केबाज से था ।’’ एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाले पंघाल ने एशियाई खेलों में तीन बार पदक जीता है । वहीं मार्तिनेज 2016 रियो ओलंपिक में लाइटफ्लायवेट में रजत पदक विजेता थे । भारत की लवलीना बोरगोहेन (69 किलो ) ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर मुक्केबाजी में पदक पक्का कर लिया था

और भी

भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराया

Tokyo Oympics: - पहले तीन मैच में करारी हार के बाद आखिरी मिनटों में नवनीत कौर के गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है. जिसके बाद टोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार हैं.नवनीत ने मैच का एकमात्र गोल 57वें मिनट में किया. इससे पहले भारत को मिले 14 पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए. भारत को तीन मैचों में भारत को दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड ने 5-1 से, जर्मनी ने 2-0 और गत चैम्पियन ब्रिटेन ने 4-1 से हराया.भारत को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के साथ गोल औसत भी बेहतर रखना होगा. इसके साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे. 


वहीं, बॉक्सिंग में भारत का मेडल पक्का होता दिख रहा है. 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इसके बाद लवलीना का कम से कम एक पदक पक्का है. यदि वह सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में पहुंचती है तो अपने लिए रजत पदक और भारत के लिए दूसरा पदक पक्का कर लेगी.दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर टोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.पांच सेटों के बाद स्कोर 5-5 से बराबरी पर था. दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया. एक तीर के शूटआफ में शुरूआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने दस स्कोर करके मुकाबला 6-5 से जीता

 

 

 

और भी

टोक्यो ओलिंपिक : लवलीना ने भारत का दूसरा पदक किया पक्का

 टोक्यो ओलिंपिक :- भारतीय मुक्केबाजी के स्टार विजेंदर सिंह और छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने लवलीना बोरगोहेन के शुक्रवार को टोक्यो खेलों में ओलंपिक पदक पक्का करने के बाद कहा, ‘वेलकम टू द क्लब’ विजेंदर ने 2008 में देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाया था जिसके बाद मैरीकॉम 2012 लंदन चरण में पोडियम स्थान हासिल करने वाली पहली महिला मुक्केबाज बनी थीं. अब ये दोनों उम्मीद कर रहे हैं कि लवलीना टोक्यो में उनसे बेहतर प्रदर्शन करे. ओलंपिक पदक दिलाने वाले भारत के पहले पुरूष मुक्केबाज विजेंदर ने लवलीना की टोक्यो में क्वार्टरफाइनल जीत के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘वेलकम टू द क्लब (क्लब में आपका स्वागत है)’’ लवलीना ने चीनी ताइपे की पूर्व विश्व चैम्पियन निएन चिन चेन को 4-1 से हराकर अंतिम चार चरण में क्वालीफाई किया जहां उनका सामना तुर्की की मौजूदा विश्व चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली से होगा. 

 
मैरीकॉम ने कहा, ‘‘हम इस पदक का इंतजार कर रहे थे, हर किसी ने इतनी मेहनत की है. मैं उसके लिये बहुत खुश हूं.’’ विजेंदर (35 वर्ष) लवलीना की तकनीकी रणनीति से काफी प्रभावित दिखे जिसने उन्हें एमेच्योर सर्किट पर अपना अभियान याद दिला दिया. मैरीकॉम ने कहा, ‘‘कितनी बढ़िया बाउट थी. उसकी योजना काबिले तारीफ थी. उसने दाहिने हाथ का इतना प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया, जिससे मुझे एमेच्योर सर्किट पर अपने दिन याद आ गये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे अगले दौर में कड़ी प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना है लेकिन इस रणनीति के साथ वह निश्चित रूप से उसे हरा सकती है’’ 
 
मैरीकॉम ने कहा, ‘‘वह हमेशा ही कम चर्चित लड़की रही है. यह पदक उसके लिये जश्न का मौका है’’ भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने लवलीना की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि वे इस क्षण का इंतजार कर रहे थे. मैरीकॉम ने कहा, ‘‘हम इस खबर को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह सिर्फ मुक्केबाजी के लिये ही नहीं बल्कि असम और पूरे देश के लिये गौरव का क्षण है. लवलीना का यह बहुत ही साहसिक प्रयास है, निश्चित रूप से.’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले साल कोविड-19 संक्रमित हो गयी थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मां भी किडनी की बीमारी से जूझ रही थी लेकिन वह जन्म से ही ‘फाइटर’ हैं. भारतीय मुक्केबाजी के लिये यह बड़ा मील का पत्थर है और जिस तरह से इस युवा लड़की ने खुद को साबित किया है, उससे हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं.

 

 

और भी

टोक्यो ओलंपिक : तीरंदाज क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं दीपिका कुमारी

Tokyo Olympics: - दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दीपिका ने 6-5 से ये बेहद करीबी मुकाबला जीता. शूटऑफ में सेनिया 7 पर ही निशाना लगा पाईं. जबकि दीपिका का तीर 10 पर लगा. दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया ने दूसरे और पांचवें सेट पर कब्जा किया. चौथा सेट बराबर रहा.

और भी

दक्षिण अफ्रीका की गोल्फर रेटो कोरोना पॉजिटिव

टोक्यो ओलंपिक :-  दक्षिण अफ्रीका के पाउलो रेटो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और महिला गोल्फ स्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगी । अभी तक वह टोक्यो से रवाना नहीं हुई है । कोरोना पॉजिटिव पाई जाने वाली वह पहली महिला गोल्फर है। उनसे पहले पुरूष वर्ग में जोन राम और ब्रायसन डिचैम्ब्यू पॉजिटिव पाये गए थे ।  रेटो की जगह भारत की दीक्षा डागर प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी । 

और भी

BREAKING NEWS : बॉक्सिंग में भारत को लगा बड़ा झटका, मैरीकॉम 2-3 से हारी

टोक्यो ओलिंपिक :-  बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार गई हैं. मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. पहले राउंड में मैरीकॉम हार गई हैं. वह 1-4 से ये राउंड हारी।  दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी की है. पहले राउंड में मैरीकॉम डिफेंसिव थीं, लेकिन दूसरे राउंड में वह आक्रामक रही। उन्होंने दूसरे राउंड में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया है। इस राउंड में वर्ल्ड क्लास बॉक्सिंग देखने को मिली है।


इससे पहले टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन भारत के लिए शानदार कहा जा रहा था। उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं. पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है
 

 

 

 

और भी

टोक्यो ओलंपिक : हॉकी में भारत की पुरुष टीम ने अर्जेंटिना को 3-1 से हराया

टोक्यो ओलिंपिक :- हॉकी में भारत की पुरुष टीम ने अर्जेंटिना को 3-1 से हरा दिया है। भारतीय टीम ने ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है। भारत की ओर से वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया। भारतीय टीम की इस ओलंपिक में ये तीसरी जीत है। उसने इससे पहले स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत हासिल की थी। अर्जेंटीना ने पहला गोल दाग दिया है। भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी, उसके पास इसे और मजबूत करने का मौका था, लेकिन उसने गंवा दिया। अर्जेंटीना की ओर से 47वें मिनट में गोल आया. Maico Casella ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया। तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया की ओर से गोल वरुण कुमार ने 43वें मिनट में किया।

 

 

 

 

और भी

टोक्यो ओलंपिक की तैराकी प्रतियोगिता में रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

टोक्यो ओलंपिक :- ब्रिटेन ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक की तैराकी प्रतियोगिता में रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जबकि अमेरिकी टीम पोडियम पर भी जगह नहीं बना पाई। ब्रिटेन ने दबदबा बनाते हुए पुरुष चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत दर्ज की। टीम में 200 मीटर फ्रीस्टाइल के स्वर्ण पदक विजेता टॉम डीन, 200 मीटर के रजत पदक विजेता डंकन स्कॉट, तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता जेम्स गाय और 18 साल के मैथ्यू रिचर्ड्स शामिल थे। ब्रिटेन की टीम ने छह मिनट 58.58 सेकेंड से खिताब जीता लेकिन मामूली अंतर से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। अमेरिका ने रोम में 2009 में विश्व चैंपियनशिप में छह मिनट 58.55 सेकेंड का समय लिया था। अमेरिका टीम तैराकी के अपने गौरवपूर्ण इतिहास में रिले में हिस्सा लेते हुए पहली बार पदक जीतने में विफल रही। कीरन स्मिथ, ड्रयू किबलर, जैक ऐपल और टाउनले हास की अमेरिकी जोड़ी ने सात मिनट 3.24 सेकेंड का समय लिया और क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने वाली रूस और आस्ट्रेलिया की टीम से भी पीछे रही। इस नतीजे से अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स काफी नाराज दिखे जो अपने करियर के दौरान खिताब जीतने वाली कई रिले टीमों का हिस्सा रहे और तोक्यो एक्वाटिक्स सेंटर में टेलीविजन कमेंटेटर के रूप में मौजूद हैं।

और भी

टोक्यो ओलंपिक : महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को मिली जीत, दूसरे दौर में बनाई जगह

 टोक्यो ओलंपिक :-  भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट के पहले राउंड में भुटान की करमा को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। दीपिका ने करमा को एकतरफा अंदाज में 6-0 से हराया और राउंड-16 में जगह पक्की कर ली। दीपिका से पहले भारत के पुरुष तीरंदाजों तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव ने भी पहले दौर का मुकाबला जीत दूसरे राउंड में जगह बनाई थी। लेकिन इन दोनों तीरंदाजों कोराउंड-16 में हार का सामना करना पड़ा था।पुरुष तीरंदाजों के विफल रहने के बाद दीपिका पर पदक की उम्मीद बरकरार रखने की जिम्मेदारी है।


 

 

और भी

टोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाज डेविड न्याका ने 5-0 के स्कोर के साथ जीत हासिल की

टोक्यो ओलंपिक :- मोरक्को के यूनुस बल्ला और न्यूजीलैंड के डेविड न्याका के बीच मैच के दौरान माइक टायसन जैसी स्थिति बन गई थी। दरअसल मोरक्को के मुक्केबाज यूनुस बल्ला ने कथित तौर पर अपने कीवी प्रतिद्वंद्वी डेविड न्याका के कान काटने की कोशिश की।  जिसके चलते राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट विजेता न्याका के खिलाफ बॉक्सिंग रिंग में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि डेविड न्याका ने 5-0 के स्कोर के साथ जीत हासिल की। जिससे वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। बता दें कि कीवी एथलीट ने पहले दो राउंड आसानी से जीते, लेकिन तीसरे और अंतिम राउंड के दौरान बल्ला अपने प्रतिद्वंद्वी का कान काटने का प्रयास करते दिखे। वहीं अब इस मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने अमेरिकी मुक्केबाज माइख टायसन को याद किया जब पूर्व विश्व चैंपियन ने 1997 के बाउट के दौरान प्रतिद्वंद्वी इवांडर होलीफील्ड के कान का एक हिस्सा काट लिया।

 

 

Auto Copied

 

और भी

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद अब दूसरे टी20 में टीम इंडिया की निगाहें

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद अब टीम इंडिया दूसरे टी20 में जीत दर्ज कर के ये सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 8 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है और कई ऐसे नाम उभर कर आए हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है. आज खेले जाने वाले दूसरे मैच में ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों से उम्मीदें लगाई जा रही हैं जो मैच विजेता के रूप में देखे जा सकते हैं.श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 शानदार छ्क्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 147.06 का रहा. इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का रिकॉर्ड भी तोड़ा. इस पूरे दौरे पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है और उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही करेगा.


श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में पृथ्वी शॉ  बुरी तरह फेल हो गए और साथ ही उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. पृथ्‍वी इस मैच में एक भी रन नहीं बना पाए और वो शून्‍य पर आउट होकर डगआउट लौट गए. अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर शॉ पवेलियन लौट गए.पृथ्वी शॉ  इस वक्त शानदार फॉर्म में है और इसलिए उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए भी भेजा जा रहा है. ऐसे में पहले मैच में हुई गलती से आगे बढ़कर शॉ इस मुकाबले में कुछ करने की फिराक में होंगे और ये कहना गलत नहीं होगा कि दूसरे टी20 में इस युवा खिलाड़ी का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. दीपक चाहर  इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए हीरो बनकर आए हैं. उन्होंने दूसरे वनडे में हारा हुआ मैच जीत लिया. गेंद से ही नहीं इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया. दीपक चाहर ने 82 गेंदों पर 69 रन ठोक दिए, जिसमें एक छक्का और 7 चौके शामिल रहे. गेंदबाजी करते हुए भी दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके थे.
 
पहले टी20 में भी श्रीलंका के बल्लेबाज शानदार तरीके से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे, तब दीपक चाहर ने आ कर श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर में मैच का रुख पलट दिया. दीपक चाहर ने एक ही ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाज चरित असालंका और हसारंगा को आउट कर दिया. इस ओवर में चाहर के दो विकेट लिए और मैच का नतीजा पलट गया.हर मैच के साथ इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन और निखरता जा रहा है. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरे टी20 में भी दीपक का जलवा देखने को मिलेगा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज

 भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलंबो  के आर प्रेमदासा स्टेडियम  में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.


टीम इंडिया ने 2-1 से श्रीलंका को वनडे सीरीज में मात दी, जिसके बाद पहले टी20 में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की. टीम इंडिया के दो मुख्य खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड सीरीज के लिए जल्द रवाना होंगे, जिसके लिए उन्हें आज के मैच में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में आज टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं
 
कोच राहुल द्रविड़ आज के मैच में पहली बार देवदत्त पडिक्कल को मौका दे सकते हैं. पडिक्कल इससे पहले आईपीएल में अपनी काबिलियत का अच्छा नमूना दुनिया के सामने पेश कर चुके हैं. वनडे सीरीज से लेकर उन्हें अबतक टीम में मौका नहीं दिया गया है, लेकिन आज उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी आज का मैच खेल सकते हैं.
 
आज भारतीय टीम की पारी का आगाज शिखर धवन और देवदत्त पडिक्कल कर सकते हैं. ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों को एक बार फिर से अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. वहीं मनीष पांडे को मध्यक्रम में आज सूर्यकुमार यादव की जगह शामिल किया जा सकता है. वहीं आज के मैच में एक बार फिर से खराब फॉर्म से गुजर रहे हार्दिक पांड्या के ऊपर सबकी नजरें होंगी
 
पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर इस मैच में भी तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे. जबकि स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती और क्रुणाल पांड्या के साथ युजवेंद्र चहल को जगह दी जाएगी संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल
 

 

 

 

 

और भी

टोक्यो ओलंपिक : भारतीय तैराक साजन प्रकाश हीट दो में चौथे स्थान पर

भारतीय तैराक साजन प्रकाश सोमवार को यहां हीट दो में चौथे स्थान पर रहते हुए टोक्यो ओलंपिक की पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।पिछले महीने इटली में एक मिनट 56.38 सेकेंड के समय के साथ निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक का 'ए' क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने वाले साजन एक मिनट 57.22 सेकेंड के समय के साथ 38 तैराकों के बीच 24वें स्थान पर रहे। शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। साजन गुरुवार को 100 मीटर बटरफ्लाई में चुनौती पेश करेंगे। ओलंपिक में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय तैराक माना पटेल और श्रीहरि नटराज पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं।

 

 

और भी