धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ : शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के परिणाम जारी, रिजल्ट 92.68 फीसदी रहा

रायपुर:- शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए। रिजल्ट 92.68 फीसदी रहा। बता दें कि इस साल 54 हज़ार 46 छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षाएं हुई थी। वहीं आज मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। 

10th class result 2021 :  परिणाम में 53993 विद्यार्थियों पास हुए हैं। 42 हजार 262 छात्रों ने प्रथम श्रेणी परीक्षा पास की है। 50 हजार 37 छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 92.67 प्रतिशत रहा। 3 हजार 956 अनुत्तीर्ण हुए। 7.33 प्रतिशत अनुत्तीर्ण हुए। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी। 93.49 लड़कियां उत्तीर्ण हुई। उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 92.11 रहा।

 

और भी

हाथियों के बीच फंसे कांग्रेस विधायक, पानी टंकी पर चढ़कर बचाई जान

 छत्तीसगढ़ :-  कोरबा में कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथी प्रभावित परिवार से मिलने पहुचें पाली तानाखार से कांग्रेस विधायक मोहित राम केरकेट्टा और उनकी टीम हाथियों से घिर गए. इसके बाद आनन फानन में किसी तरह पानी टंकी में चढ़कर अपनी, ग्रामीणों की और साथियों की जान बचाई. किसी तरह ग्रामीणों ने विधायक को सुरक्षित बाहर निकाला. कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज के हाथी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकले पाली-तानाखार विधायक मोहीतराम केरकेट्टा उत्पाती हाथियों के बीच बीते गुरुवार को फंस गए. 

मिली जानकारी की मुताबिक वन अमला मौके पर पंहुचा. विधायक उनकी टीम भागकर पानी टंकी के ऊपर चढ़ गए व खुद को सुरक्षित किया. क्षेत्र में लगातार 40 हाथियों का दल विचरण कर उत्पात मचा रहा है. दरअसल बीती रात कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास ग्राम गुरसियां झलियामुड़ा निवासी तिलसिंह गोड़ को हाथी ने कुचल कर मार डाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. परिजनों से मिलकर उनको इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और विधायक ने परिवार को वन मण्डल से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही, मृतक तिलसिंह के तीन पुत्र हैं. 
 
विधायक केरकेट्टा ने परिवार को अपनी तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई. उन्होंने कटघोरा वनमण्डल एतमानगर, केंदई, पसान में सर्वाधिक हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की. इसके बाद पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण समन्यवयक आशुतोष शर्मा, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, जनपद सदस्य विजय दुबे, मानिकपुर सरपंच मनोहर श्रोते के साथ वापस लौट रहे थे कि अचानक हाथियों के दल के बीच फंस गए. विधायक केरकेट्टा, ग्रामीण और उसके साथियों ने तत्काल पास के पानी टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई. हालांकि कुछ ही देर में वन अमला मौके पर पहुच गया था. विधायक पूरी तरह सुरक्षित वापस घर लौट गए. विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने बताया की हाथी उनके बहुत पास पहुंच गए थे. किसी तरह पानी टंकी में चढ़ कर जान बचाई. अभी भी 21-22 हाथियों का झुंड मौजूद है.आधा पौन घंटे पानी टंकी में थे.|
और भी

खाद की कमी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

रायपुर :- प्रदेश में खाद की कमी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन जिला और ब्लाक स्तर पर होग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम धरसीवां ब्लाक और कवर्धा जिला में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। खाद मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2021 सीजन के लिए केन्द्र सरकार से 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांग की गई थी। लेकिन माह-जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद दी गई है जिससे राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है।

और भी

सीएम भूपेश बघेल से आदिवासी परंपरागत वैद्य संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के नेतृत्व में आए आदिवासी परंपरागत प्रमाणित वैद्य संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष श्री दशरथ नेताम ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संघ की मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपने के साथ ही उन्हें 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक भीमा कोटेश्वर धाम में आयोजित होने वाले ऋषि पंचमी पर्व में शामिल होने का न्यौता दिया। इस अवसर पर आदिवासी वैद्य  विक्रम सिंह मंडावी, नरेन्द्र कुमार मरकाम, रामलाल कुंजाम, जयंतलाल, बृजलाल नेताम सहित अन्य वैद्यगण उपस्थित थे।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- 'गांव के पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना राज्य सरकार का लक्ष्य'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 'गांव के पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना राज्य सरकार का लक्ष्य'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि खेती-किसानी को मजबूत बनाकर और हर हाथ को काम देकर गांव के पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना जैसे कदम उठाए गए हैं।  बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय से छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण के वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद महेन्द्र कर्मा की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया। 

कार्यक्रम में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री निवास में तथा सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष  सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर और छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा, बीज निगम के कार्यालय में उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष  हेंद्र चंद्राकर, सदस्य सर्वश्री बसंत टाटी, नागेंद्र नेगी, संजय गुप्ता, भगवान पटेल, जानकीराम सेठिया, नंद कुमार पटेल, डेहराराम साहू, खम्मन पटेल, जगदीश दीपक, शरद यादव, श्रवण चंद्राकर, चुन्नी लाल वर्मा और  शशि गौर ने पदभार ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री ने परिषद के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर किसान तक पहंुचाने, गौठानों को और अधिक सक्रिय करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि परिषद के पदाधिकारी हरेली का त्यौहार गौठानों में जाकर मनाए। इसके अलावा जब भी वे गांव के दौरे पर जाएं तो गौठानों में बैठक कर वहां की गतिविधियों की समीक्षा भी करें तथा इस संबंध में सुझाव से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि गौठानों में अलग-अलग गतिविधियों से जोड़े और यह भी देखे गौठानों में नेपियर घास लगाई गई है कि नहीं और मवेशियों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था है कि नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजो से पहले हमारे गांव उत्पादन के केन्द्र होते थे। शहर व्यापारिक केन्द्र का काम करते थे। अंग्रेजो के समय शहरों में बड़े-बड़े कारखाने स्थापित हुए, इससे उत्पादन और वाणिज्य के केन्द्र गांव के स्थान पर शहर बन गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यस्था मजबूत बनाने हर संभव प्रयास कर रही है। सुराजी गांव योजना में रूरल इंड्रस्ट्रीयल पार्क के जरिए ग्रामीणों और युवाओं को उत्पादक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। खेती किसानी को मजबूत बनाने के लिए किसानों की ऋण माफी और उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने की पहल की गई है। वनवासियों को तेेंदूपत्ता संग्रहण के लिए प्रति मानक बोरा 4000 रूपए मिल रही है। इससे गांव के लोगांे की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का लाभ दूरस्थ अंचलों के किसानों, वनोपज संग्राहकों को भी मिल रहा है। उनकी जेब में पैसा जा रहा है और इसका असर व्यापार में भी दिख रहा है। इसका प्रमाण है कि बीजापुर जिले में वर्ष 2018 में जहां एक ट्रेक्टर बिका था, वही ऋण माफी और 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी के बाद बीजापुर जिले में वर्ष 2019-20 में 73 ट्रेक्टर और 1235 मोटर सायकल और एक कमर्शियल ट्रेक्टर की बिक्री हुई । अगले साल इस जिले में 60 ट्रेक्टर और 1998 मोटर सायकल तथा तीसरे साल में 133 ट्रेक्टर, 968 मोटर सायकल की बिक्री अब तक हो चुकी है। इनमें 11 कमर्शियल ट्रेक्टर की बिक्री भी शामिल हैं।

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कृषि का विकास छत्तीसगढ़ के विकास का मूल आधार है। राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों की जेब में पैसा पहंुचा और बाजार गुलजार हुए। लॉकडाउन के समय देश की अर्थव्यवस्था में जहां मंदी आई, वहीं छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी सहित अन्य गतिविधियां चालू रही। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कृषि और किसानों के साथ-साथ गरीबों की आर्थिक उन्नति के लिए काम कर रही है। इस दिशा में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू करने की क्रांतिकारी पहल भी की गई है। बजट में इस योजना के लिए प्रावधान भी किए गए हैं।
और भी

एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावासों में 6 से 8 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा

रायपुर:- राज्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और समस्त छात्रवास और आश्रमों में 6 से 8 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और समस्त छात्रवास और आश्रमों के शिक्षक विद्यार्थी तथा इन विद्यालयों एवं आश्रमों की मॉनिटरिंग के लिए गठित की गई समिति के सदस्य भी शामिल होंगे। पखवाड़े के अंतर्गत 6 से 8 अगस्त के दौरान विद्यालयों और आश्रमों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी। इस कार्य में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा दिए गए हैं।

 
और भी

मंत्री रविंद्र चौबे के निवास के सामने ग्रामीण ने दिया धरना

छत्तीसगढ़:- मंत्री रविंद्र चौबे के निवास के सामने करीब 100 ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं।अभनपुर ब्लाक के सोनेसिल्ली गांव से करीब 100 ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के घर के सामने धरने पर बैठ गए । ग्रामीणों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल। सभी जमीन वापसी की मांग को लेकर मंत्री चौबे से मुलाकात करने पहुंचे हैं। सोनेसिल्ली गांव के ये लोग बुधवार रात 1 बजे गांव से निकले थे। फिलहाल बंगले के बाहर ही मौजूद हैं। ग्रामीणों का भरोसा है कि मंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

और भी

हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी

रायपुर:- राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फोन धारक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है। टिकरापारा थाने में प्रार्थी अक्षर उपनिषाद भारती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडि़त ने बताया कि उसने हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आनलाइन वेबसाइट के जरिए आवेदन किया था। इसके बाद करण वर्मा नाम का व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7208612492 से फोन किया। फोन धारक ने खुद को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताते हुए कंपनी के बारे मे जानकारी देकर पंजीयन शुल्क सिक्योरिटी मनी की मांग की। करण की मांग पर प्रार्थी ने गूगल-पे के माध्यम से दो लाख 600 रुपये जमा कर दिए। प्रार्थी ने जब वेबसाइट की कंपनी के नंबर पर फोन कर करण शर्मा के बारे में पूछा तो वहां से पता चला कि इस नाम का कोई आदमी काम नहीं करता। जिसके बाद अक्षर ने थाने में आकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

और भी

रायपुर : रामविचार नेताम ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की भेट

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेट की. इस दौरान अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया हवाई अड्डे से यात्री विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया है. नेताम ने मंत्री को अवगत कराया कि उनके ससंसदीय क्षेत्र सरगुजा यह प्रभावशील औद्योगिक क्षेत्र है. रामविचार नेताम ने कहा कि उनके ससंसदीय क्षेत्र सरगुजा में कोयला, बॉक्साइट समेत अन्य खनिज प्रचुर मात्र में उपलब्ध हैं. पूरे देश में सर्वाधिक कोयला का खनन भी सरगुजा में ही होता है. जिला मुख्यालय अंबिकापुर से शिक्षा चिकित्सा, व्यापार के लिए लगातार स्थानीय लोगों का और अन्य क्षेत्रों जैसे रायपुर, दिल्ली, बनारस के लोगों का अंबिकापुर आना होता है.

और भी

उच्च न्यायालय द्वारा आदेश होने पर भी रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों की मनमानी

रायपुर:- उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा बीई एवं डिप्लोमाधारी कुल 50 प्रशिक्षकों के पदोन्नति हेतु कमलेश्वर पटेल एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी. एस. 241/2021 आदेश दिनांक 03.02.2021, योगेश कुमार सिंह क्षत्रिय एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी. एस. 214/2021 आदेश दिनांक 03.02.2021, हेमा जगत एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू पी. एस. 1580/2021 आदेश दिनांक 16.03.2021, भूपेंद्र कुमार साहू एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी.एस. 239/2021 आदेश दिनांक 19.01.2021, राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी. एस. 5043/2020 आदेश दिनांक 08.01.2021 एवं शिवकुमारी देवांगन एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी. एस. 3429/2021 आदेश दिनांक 09.07.2021, में सुनवाई करते हुए वर्तमान प्रचलित भर्ती नियमानुसार तथा छत्तीसगढ़ लोक सेवा पदोन्नति नियम-2003 का नियम 6(4) को ध्यान में रखते हुए पदोन्नति करने के निर्देश दिए है, किंतु विभाग पिछले तीन वर्ष से रिक्त पद होते हुए भी उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेशों में प्रदाय समय-सीमा पर भी पदोन्नति न करके उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है और 9 वर्ष पश्चात विभाग इनके मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए भर्ती शुन्य करके इन 50 प्रशिक्षकों के साथ साथ अन्य प्रशिक्षक को बेरोजगार और बेघर करने में लगा है जबकि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 16 शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति का अवसर देता है एवं अनुच्छेद 21 जीवन जीने का अधिकार के साथ साथ रोजगार का अधिकार देता है |


उच्च न्यायालय के अधिवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 50 प्रशिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए लगभग एक वर्ष से पदोन्नति के कुल 6 आदेश माननीय उच्च न्यायालय से पारित हो चुके हैं और प्रयास करते आ रहे हैं किंतु इस विभाग ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की आज पर्यंत तक पालन नहीं किया है जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा है जिससे कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

आपको बता दे कि सीटी आई पास होकर ये 50प्रशिक्षण अधिकारी 2019 से ही पदोन्नति हेतु पात्र हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा;पदोन्नतिद्ध नियम.2003 केनियम 6;4द्ध के अनुसार विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक प्रतिवर्ष आयोजित की जानी चाहिएद्य तथा यदि विगत कई वर्षों से पदोन्नति नही की गई हो तो विभागीय पदोन्नति समिति पूर्व के वर्ष से प्रारंभ करते हुए आगे प्रत्येक वर्ष की रिक्तियों के आधार पर संबंधित वर्ष पदोन्नति हेतु पात्र होने वाले कर्मचारियों की वर्षवार पृथक.पृथक चयन सूची तैयार करेगी। तथा विगत वर्षों में पात्र हुए कर्मचारियों को पहले पदोन्नत करने पश्चात चालू वर्ष की चयन सूची तैयार किये जाने का प्रावधान है।
और भी

रायपुर : बिजली की दरें 8% कम करने की मांग को लेकर बीजेपी नेता- कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रायपुर :- राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओ द्वारा छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली बिल में 8% वृद्धि के विरोध में शहर भर के हजारो कार्यकर्ताओ ने बिजली कंपनी ऑफिस डंगनिया का घेराव करने निकले थे जंहा पुलिस बल के साथ भारी झड़प हुई व कार्यकर्ताओ को रास्ते में ही रोका गया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नंदे साहू , भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और ललित जैसिंघ किया। मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा जनता की जेब में पैसा डालने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस जनता की जेब में अब डाका डाल रही है पहले भी लगातार जनता की शिकायत थी कि बिजली बिल अनाप-शनाप आ रहा है अब तो सरकार ने घोषित रूप से बिजली कि दर बढ़ा दी है कोरोना काल की परेशानी से निकलने का प्रयास कर रही जनता के सिर पर यह एक नया भार आ पड़ा है जिसका भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है.
और भी

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट कल होगा घोषित

रायपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाई स्कूल कक्षा 10वीं की मुख्य/अवसर परीक्षा का परिणाम 6 अगस्त को घोषित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम रिजल्ट जारी करेंगे। छात्र अपने परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in एवं http://www.result.cg.nic.in पर देख सकेंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य ओपल स्कूल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने दी है।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री और लोकप्रिय नेता शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बघेल ने उन्हें याद करते हुए कहा है कि महेन्द्र कर्मा को बस्तर टाइगर कहा जाता था, बस्तर के विकास और संगठन के काम में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और मंत्री के रूप उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली और छत्तीसगढ़ के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। बघेल ने कहा कि उनके विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। श्री महेन्द्र कर्मा की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया और उनके नाम पर प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए 'शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक समाजिक सुरक्षा योजना' प्रारंभ की है।

 
और भी

छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिक रही लैक्मे की डुप्लीकेट प्रोडक्ट

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ में नकली सामानों की सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही है.जिसके चलते लोगों की परेशानियां ज्यादा ही गंभीर रूप लेती जा रही है.सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि बाजार में बिकने वाले नकली सामानों में एक बड़ा हिस्सा दवाओं और रोजमर्रा के जरूरत की चीजों यानी FMCG प्रोडक्ट्स का भी है.मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में डुप्लीकेट प्रोडक्ट जैसे कॉम्पैक्ट फाउंडेशन लैक्मे क्रीम,काजल मार्किट में आया हुआ है. जिसका सबसे बड़ा गढ़ रायपुर के बंजारी रोड है.वहां से ही पूरे छत्तीसगढ़ में स्टॉक भेजी जाती है. वैज्ञानिकों की माने तो इस नकली प्रोजेक्ट से स्किन प्रॉब्लम होगा। जिससे स्किन कैंसर भी हो सकता है. बड़े व्यापारी ललित जैसिंघ का कहना है, कि कंपनी से भी शिकायत आयी है हम नजर रखे है और जल्द इसकी शिकायत पुलिस में नाम सहित करेंगे और कड़ी करवाई की मांग करेंगे।


महामारी की आपदा में नक्कालों ने खोजा 'अवसर' - ऑथेंटिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना महामारी के कारण दवाओं, हाइजिन से जुड़े उत्पादों और हेल्थ सप्लीमेंट्स की मांग में अचानक बढ़ोतरी हो गई, जिसका फायदा उठाकर बाजार में नकली उत्पादों की घुसपैठ और बढ़ गई. इस तरह के नकली सामानों की बिक्री ने महामारी पर काबू पाने के काम में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, मरीजों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और आम लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने का काम किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जिन चीजों के बाजार में नकली सामानों की सबसे ज्यादा भरमार हो गई है, उनमें दवाओं के अलावा FMCG प्रोडक्ट, अल्कोहल और तंबाकू प्रमुख हैं. इनके अलावा नकली करेंसी भी जालसाजों की सक्रियता का बड़ा क्षेत्र है.

 

और भी

BPL परिवारों की संख्या बढ़ी , 14 महीने में जिले में 20 हजार परिवारों ने बनवाया राशन कार्ड

बिलासपुर:-  कोरोना काल में बिलासपुर जिले में बीपीएल परिवारों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने होड़ मची हुई है। 14 महीने में जिले में 20 हजार परिवारों ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाया है। जबकि आवेदनों की संख्या करीब डेढ़ गुनी है। फिलहाल जिले में बीपीएल राशन कार्डों की संख्या 4 लाख के करीब है। इसी साल के अप्रैल से जुलाई तक यानी महज 4 महीने में 5 हजार के करीब बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं।


इतना ही नहीं इसी बीच करीब 10 हजार लोग पुराने कार्डों में अपने नाम जुड़वाकर भी लाभ ले रहे हैं। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मार्च 2020 में गरीब परिवारों को 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त देने की शुरुआत हुई थी, इस साल भी मई और जून में फ्री खाद्यान्न दिया गया, जिसके बाद 5 महीने के लिए उसे और आगे बढ़ा दिया गया। राशन कार्ड की संख्या बढ़ने का एक कारण इसे भी माना जा रहा है।
 
और भी

छत्तीसगढ़ भाजयुमो ने किया जिला कार्यकारिणी का ऐलान, देखें सूची

छत्तीसगढ़: - राजनांदगांव के भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने अपनी कार्यकारिणी के साथ-साथ मंडल अध्यक्षों का भी ऐलान किया है। जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष मोनू ने 7 उपाध्यक्ष, 7 मंत्री, 2 महामंत्री, 1 कोषाध्यक्ष और 4 सह-कोषाध्यक्ष की घोषणा की है।


कार्यकारिणी सदस्यों में इनका नाम:
कार्यकारिणी सदस्य में संतोष गुप्ता, मलकीत सिंह, उमेश्वर पांडे, दुर्गेश साहू, रवि राव ठाकुर, निहाल विजय साहू, नरेंद्र सिंह, अनिल मानिकपुरी, आरिफ हुसैन, कृष्णा राव, हरिकृष्ण पांडे, आशीष चौबे, अनिल साहू, संजय देशमुख, सुरेंद्र साहू पवन तिवारी, दीपक शर्मा, मोहन दुबे, आलोक दुबे, उदय भास्कर, ज्ञान मिश्रा, हेमंत सिंह, अश्वनी यादव, राहुल सिंह, शिवकुमार, कुबेर शर्मा, अनिल कुशवाहा, हरिओम चौहान अमित जिंदल, विवेक दुबे, योगेश्वर बघेल, रवि सिंह राजपूत, अभिषेक सोनी, अशोक राव, कैलाश सिंह ठाकुर जीएल देवांगन, रुपेश जंघेल, अश्वनी गौतम, विक्रांत सिंह, संजय जायसवाल, जसपाल सिंह राणा, सुरेंद्र साह, प्रेम चौहान, रवि चौधरी, संजीत यादव, टिकेंद्र देशमुख को शामिल किया गया था।

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

रायपुर:- मुख्यमंत्री ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने आज संघर्ष पूर्ण मुकाबले में शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 41 वर्ष बाद ओलंपिक में पदक जीता। पूरे देश को अपनी टीम पर गर्व है।भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल जीता है. इस से पहले भारत ने वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने दो, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल कर इस मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.


मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद भारत ने इस मुकाबले में खराब शुरुआत की और जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में ही गोल कर 0-1 बढ़त बना ली. जर्मनी की ओर से तिमुर ओरुज ने ये गोल किया. भारत को पांचवे मिनट में वापसी का मौका मिला लेकिन रुपिंदर पाल सिंह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे. पहले क्वॉर्टर खत्म होने के बाद भारत पर जर्मनी ने 0-1 की बढ़त बनाए रखी. हालांकि भारत के गोलकीपर श्रीजेश ने इस क्वॉर्टर में कुछ शानदार बचाव किए

भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में शानदार वापसी की और 17वें मिनट में सिमरनजीत सिंह के शानदार फील्ड गोल की बदौलत मैच का स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. इसके बाद जर्मनी ने लगातार भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और दो मिनट के अंतराल में दो गोल दागकर भारत पर 1-3 की बढ़त बना ली. जर्मनी के लिए निकलस वेल्लेन ने पहले शानदार फील्ड गोल किया और उसके बाद बेनेडिक्ट फर्क ने ये गोल किए.
हार्दिक सिंह ने इस मैच में भारत की वापसी कराई और 26वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-3 कर दिया. हरमनप्रीत सिंह की ड्रैग फ्लिक को जर्मनी के गोलकीपर ने रोका लेकिन हार्दिक सिंह ने फिर रिबाउंड पर गोल दागा. इसके बाद भारत ने एक बार फिर शानदार वापसी की और जर्मनी की रक्षापंक्ति पर लगातार दबाव बनाए रखा. 28वें मिनट में उसे एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला इस बार हरमनप्रीत सिंह की ड्रैग फ्लिक ने भारत को 3-3 से बराबरी पर ला दिया.

तीसरे क्वॉर्टर में भारत इस मैच में पूरी तरह से हावी हो गया जर्मनी पर बढ़त बना ली. भारत ने इस क्वॉर्टर में दो गोल दागे. भारत के लिए चौथा गोल रुपिंदर पाल सिंह ने 31वें मिनट में किया. रुपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर ये गोल कर टीम को 4-3 से आगे कर दिया. इसके तीन मिनट बाद ही 34वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने एक शानदार फील्ड गोल कर भारत को इस मैच में 5-3 की बढ़त दिला दी.चौथे क्वॉर्टर की शुरुआत से ही जर्मनी ने अटैकिंग हॉकी खेलकर भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. जर्मनी ने चौथा गोल कर इस मैच को 5-4 के स्कोर के साथ एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर ला दिया.

हॉकी में भारत ने अपना आखिरी मेडल 1980 के मॉस्को में ओलंपिक में जीता था. उस साल कप्तान वासुदेवन भास्करन की अगुवाई में भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. उसके बाद से अब तक का भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में आया था. जहाँ पुरुष हॉकी टीम पांचवें स्थान पर रही थी. अब इस जीत के साथ ही 41 साल बाद भारत ने ओलंपिक हॉकी में अपने पदक का सूखा समाप्त कर लिया है

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई...

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ मातृभाषा को प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए दायर जनहित याचिका पर डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। कार्यकारी चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा व जस्टिस एनके चंद्रवंशी ने जनहित याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। डिवीजन बेंच ने स्कूल शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा मंडल से जवाब मांगा है। इसके लिए दो सप्ताह की मोहलत दी है।


छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना की प्रदेशाध्यक्ष लता राठौर ने वकील यशवंत ठाकुर के जरिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने की मांग की है। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर अध्ययन अध्यापन छत्तीसगढ़ी मातृभाषा में करने की मांग करते हुए इसके लिए राज्य शासन को निर्देशित करने की गुहार लगाई है। मातृभाषा में अध्ययन अध्यापन के संबंध में याचिकाकर्ता ने अपने वकील यशवंत ठाकुर के माध्यम से दलीलें भी पेश की है।

याचिका के अनुसार एनसीईआरटी ने वर्ष 2005 आदेश जारी किया था इसमें स्पष्ट कहा है कि प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए मातृभाषा सशक्त माध्यम होता है और महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है। याचिकाकर्ता ने वर्ष 2009 में केंद्र सरकार द्वारा जारी बालक-बालिका शिक्षा के अधिकार कानून की धारा 29 का जिक्र करते हुए कहा है कि राज्य शासन प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक की पढ़ाई बच्चों को मातृभाषा में प्रदान करेगी। याचिकाकर्ता ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा मातृभाषा में अध्ययन अध्यापन को लेकर समय-समय पर जारी आदेशों का छत्तीसगढ़ राज्य में परिपालन नहीं हो रहा है।
 

 

 

और भी