धान का कटोरा

नक्सलियों से लड़ने के लिए तीन हजार 'फाइटर्स' तैयार

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा 'बस्तर फाइटर्स' नाम की स्थानीय युवाओं की एक नई टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें संभाग के सातों जिलों में 400-400 युवाओं को भर्ती किया जा रहा है।

जिला व पुलिस प्रशासन ने बताया कि दंतेवाड़ा में पंजीयन करा चुके तीन हजार से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू हो चुका है। इन युवाओं में से 23 युवा ऐसे भी हैं, जिनकी आंखों के सामने ही नक्सलियों ने किसी की मां तो किसी के पिता को बेरहमी से मार डाला था।

ये सभी 23 युवा दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित पाहुरनार, नीलावाया, गुड़से, चिकपाल, मारजुम, पोटाली, बुरगुम, अरनपुर, बड़े गुडरा, समेली व कासोली गांव के हैं। इन 23 युवाओं में 18 लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं। 

इन युवाओं ने कहा, हम चाहते तो कोई दूसरा काम कर के अपनी जिंदगी गुजार सकते थे। लेकिन जिस तरह से नक्सलियों ने हमारे बेकसूर माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर हमें अनाथ बनाया है, हमें उसका बदला लेना है। यह तब संभव होगा जब हमारे जिस्म पर खाकी वर्दी व हाथों में हथियार होंगे। इसलिए हम 'बस्तर फाइटर्स' फोर्स में भर्ती होने के लिए पहुंचे हैं।

'बस्तर फाइटर्स' फोर्स में भर्ती के लिए दंतेवाड़ा जिले के चारों विकास खंड के नक्सल प्रभावित गांवों के कुल 3100 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इनमें 680 से ज्यादा युवतियों ने भी हिस्सा लिया। इन्हें पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा अब ट्रेनिंग दी जाएगी। इनमें से नक्सल प्रभावित इलाके के 500 युवा पुलिस कैंप में रहकर तो अन्य सभी घर से रोज जिला मुख्यालय आकर प्रशिक्षण लेंगे। दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव व विधायक देवती कर्मा की उपस्थित में प्रशिक्षण कार्य शुरू हो गया है।
और भी

IPL में 60 लाख की सट्‌टेबाजी: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पर लग रहा था दांव

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर की पुलिस ने IPL मैच में सट्टा लगाते करोड़पति सट्‌टेबाजों को पकड़ा इन सट्‌टेबाजों का कनेक्शन जबलपुर के किसी बड़े सटोरिए से है। उसी के साथ मिलकर ये अवैध धंधा चला रहे थे। पुलिस को शक है कि रायपुर के कई और बड़े कारोबारी भी इस अवैध धंधे में शामिल रहे हैं। फिलहाल, जिन रईसजादों को पकड़ा गया है। उनमें अवनि ग्रीन दलदल सिवनी निवासी किशन अग्रवाल, गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल और बलौदा बाजार निवासी राहुल अग्रवाल शामिल हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये सभी करोड़पति कारोबारी घरानों से ताल्लुक रखते हैं। 60 लाख की BMW की X सीरीज की कार में सट्टे का धंधा चला रहे थे। सड़क पर चलती इस महंगी गाड़ी में बैठकर सब कुछ मोबाइल फोन से ही ऑपरेट कर रहे थे। लोगों से लगातार बात करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच पर दांव लगवा रहे थे। 

पुलिस ने जो BMW कार जब्त की है वो किशन की है। इसके साथ पकड़े गए विकास की भी 12 लाख की कार जब्त की गई है। सभी अनाज का थोक कारोबारी है, राहुल अग्रवाल के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि भाटापारा जिले में इसकी खुद की राइस मिले और अनाज की दुकानें हैं। इनसे पूछताछ के बाद रायपुर के कुछ और बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं, पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है।

इस गैंग का शातिर किशन ही अपनी एक आईडी बनाकर सॉफ्टवेयर के जरिए सट्‌टे का रैकेट चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी किशन अग्रवाल ने एक डिजिटल आईडी बनाई थी। किसी को शक न हो या पकड़ा न जाए इस डर से इसने भारतीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल नहीं किया। किशन ने रुपयों के दम पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर जुगाड़ किया। इसी नंबर से सट्‌टे का दांव लगवा रहा था। इसकी आईडी में 6 करोड़ रुपए पुलिस को जमा मिले। वहीं विकास के खाते में 40 लाख रुपए हैं। इन खातों को अब पुलिस ने सीज करवा दिया है।
और भी

पाठ्यक्रम में शामिल होगी महात्मा गांधी की बुनियादी शिक्षा

 झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में अब नयी पीढी को महात्मा गांधी की बुनियादी शिक्षाओं से जोड़ा जाएगा। गांधीजी के आदर्शो और सिद्धांतों से बच्चों को अवगत कराने के लिए इन्हें कक्षा 5वीं से 12वीं के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसमें शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गांधी जी की मंशा के अनुरूप शिक्षा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा का प्रबंध राज्य शासन द्वारा सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर गांधीजी के आत्मनिर्भर ग्राम की संकल्पना को पूरा करने के लिए स्कूली बच्चों को गांव का भ्रमण कराकर सरकार की महत्वकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इससे स्कूली बच्चों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ जलसंरक्षण और मृदा संरक्षण जैसे विषयों पर जानकारी मिल सकेगी और आत्मनिर्भर ग्राम की कल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी।
और भी

रायपुर ब्रेकिंग : सीएम् हाउस के पास चलती कार में लगी आग , देखें विडियो

झूठा सच @रायपुर :-  राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है सीएम् हाउस के पास चलती कार में लगी आग फायर बिगड़ मौके पर मौजूद ,आग बुझाने की जा रही हैं कोशिश | 

                                                 

और भी

राज्य में अब तक 3243 एकड़ रकबा में 1.21 लाख पौधों का रोपण

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने सहित आय वृद्धि के लिए संचालित मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के प्रति लोगों का रूझान दिनों-दिन बढ़ने लगा है। इसके तहत राज्य में अब तक 01 हजार 757 हितग्राहियों, ग्राम पंचायतों तथा वन प्रबंधन समितियों द्वारा योजना से जुड़कर 01 लाख 21 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया है। इनका रोपण 03 हजार 243 एकड़ रकबा में हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का कुशलतापूर्वक संचालन जारी है। योजना के अंतर्गत अब तक लाभान्वित कुल हितग्राहियों में से वन अधिकार मान्यता पत्र धारी 736 हितग्राहियों द्वारा 01 हजार 286 एकड़ रकबा में 20 हजार 650 पौधों का रोपण किया गया है। इसके अलावा 902 ग्राम पंचायतों द्वारा 01 हजार 497 एकड़ रकबा में 01 लाख 90 हजार पौधों तथा 119 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों द्वारा 460 एकड़ रकबा में 01 लाख 21 हजार पौधों का रोपण किया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ में एक जून 2021 से लागू की गई है। योजना के अंतर्गत गैर वनीय क्षेत्रों में ईमारती, गैर इमारती, फलदार वृक्ष, बांस अन्य लघु वनोपज तथा औषधीय पौधों का वृहद पैमाने पर रोपण का महत्वपूर्ण प्रावधान है। इससे निजी क्षेत्र, कृषकों, शासकीय विभागों तथा ग्राम पंचायतों की भूमि पर ईमारती, गैर ईमारती प्रजातियों के वाणिज्यिक और औद्योगिकी वृक्षारोपण सहित कृषि वानिकी को प्रोत्साहन मिलेगा। इस तरह निजी तथा सामुदायिक भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर काष्ठ का उत्पादन बढ़ाना है। साथ ही वनों में उपलब्ध काष्ठ पर जैविक दबाव कम करते हुए वनों को सुरक्षित रखा जाना भी है। योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के सभी नागरिक, निजी भूमि उपलब्धता अनुसार तथा सभी ग्राम पंचायतों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियां पात्र होंगे।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली हैे, यदि वे धान फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें आगामी 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाएगा, तो एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि हो सकेगी। इसके अलावा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है, तो पंचायत की तरह ही संबंधित समिति को एक वर्ष बाद 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 

और भी

जशपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, जानें क्या हैं वजह

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर :- जशपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के तीनों लोग सिर दर्द और पेट दर्द से ग्रसित थे, लेकिन बीमारी के खतरनाक जकड़ना के कारण तीनों की जिंदगी बच नहीं सकी. मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 14 -17 साल की दो लड़कियां हैं, जबकि एक 70 साल के बुजुर्ग की भी मौत हो गई है. दो दिन में तीन लोगों की मौत हुई है. यह घटना नगर पंचायत पत्थलगांव के महुआ टिकरा मोहल्ले की है. मेडिकल टीम मौक़े पर पहुंची हुई है | 

 

और भी

जिला पंचायत अध्यक्ष ने 3 दिव्यांगजनों को प्रदान की बैटरी चलित ट्रायसाईकल

झूठा सच @ रायपुर/ कोण्डागांव:-  जिले के दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किये जाते हैं। जिसके तहत् मंगलवार को जिले के माकड़ी विकासखण्ड के तीन हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा बैटरी चलित ट्रायसाईकल प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हितग्राहियों से बात कर उनके व्यवसाय एवं कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया। इस अवसर पर माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम जोंदरा निवासी अमिता मरकाम, संतलाल, सोनाबेड़ा निवासी जगन्नाथ को मोटराइज्ड ट्रायसाईकल प्रदान किया गया। सभी हितग्राहियों द्वारा ट्रायसाईकल के साथ सुरक्षा हेतु हेल्मेट मिलने पर हर्ष जताते हुए जिला प्रशासन को साधुवाद दिया। 

इस संबंध में उप संचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्रायसाईकल प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 80 प्रतिशत से कम दिव्यांगता पर ट्रायसाईकल प्रदान किये जाते हैं। इसके अलावा अन्य प्रकार के दिव्यांगताओं पर भी सहायक उपकरण विभाग द्वारा प्रदान किये जाते हैं।
और भी

BREAKING NEWS : संस्कृति विभाग के तीन कर्मचारी पदोन्नत

झूठा सच @रायपुर :-  संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के अंतर्गत तीन कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई है। संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व के अंतर्गत पदस्थ अनुवादक युगल किशोर तिवारी को शोध सहायक, सहायक कलाकार  रामशरण प्रजापति को कलाकार एवं मार्गदर्शक  रोशनी शर्मा को वरिष्ठ मार्गदर्शक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हे किया नमन

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मातृभूमि के लिए शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए बघेल ने कहा है कि बहुत कम उम्र में भगत सिंह ने अपने देशप्रेम, साहस और बलिदान से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वर्णिम इतिहास में अपनी अमिट छाप अंकित कर दी। उनका शौर्य आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके सपनों का भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी पूरी जिम्मेदारी से काम करेगी | 


और भी

लाइफ लाइन एक्सप्रेस में महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया गया श्रमदान

झूठा सच @ रायपुर /सूरजपुर:-  लाइफ लाइन एक्सप्रेस में निःशुल्क चिकित्सा उपचार कराने विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में पधारे मरीजों एवं परिजनों के लिए चाय, नाश्ता, पानी एवं भोजन की व्यवस्था कराने व्यापारिक संगठन, उद्योग संघ, विभिन्न समाज संगठनों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। सहयोग की इसी कड़ी में दीप्ति स्वाई की अगुवाई में जय भवानी महिला स्व सहायता समूह विश्रामपुर द्वारा भोजन, पूड़ी, दाल, सब्जी बनाकर लगभग 2300 लोगों को सुबह, शाम श्रमदान कर भोजन कराया गया। भोजन की व्यवस्था खाद्य विभाग के द्वारा की जा रही है। श्रमदान करने वालों में प्रमुख रूप से दीप्ति स्वाई, किरण पटेल, वीणा शर्मा, छंदाश्री, गीता पुजारी, रश्मि शर्मा, गीता, सुमन, निशागिरी, चंद्रावती ठाकुर, टिकनी स्वाई, इंदिरा के सी, निर्मला देवी, रजिया खातून, रेरता सिंह, उर्मिला पासवान, तेहरून निशा ने हजारों लोगों के लिए सामग्री तैयार कर श्रमदान किया।

और भी

राज्य खाद्य आयोग के चेयरमेन ने की खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा

  • उचित  मुल्य के दुकानों में खाद्यानों का नमूना होगा प्रदर्शित 
झूठा सच @  रायपुर :-  छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 के प्रावधानों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। समीक्षा बैठक नवा रायपुर में आयोजित की गई।  बाबरा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत पूरक पोषण आहार योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, मातृत्व लाभ योजना की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम-छात्रावास को बी.पी.एल. दर पर प्रदान की जाने वाली खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की।

खाद्य आयोग के अध्यक्ष  बाबरा ने उचित मुल्य के दुकानों में खाद्यानों का नमूना प्रदर्शित करने एवं निगरानी समिति गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बाबरा ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के हित का ध्यान में रखते हुए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने  कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चे, गर्भवती और शिशुवती महिलाएं आती हैं, इन पर संक्रमण का प्रभाव जल्दी होता है। अतः इनके पोषण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्हांेने आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। बाबरा ने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और माताओं को गुणवत्ता पूर्ण गर्म और ताजा भोजन पोषण आहार दिया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले मीठे सुगंधित दूध को संक्रमण से बचाने के लिए परिवहन और संग्रहण के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।   

बाबरा ने बैठक में कहा कि  प्रदेश के सभी आंगनबाडी केन्द्रों में टोल फ्री नम्बर 1967 एवं 18002333663 लिखना एवं बैनर, पोस्टर अनिवार्य किया जाए। उन्हांने प्राप्त शिकायतों का निराकरण 15 दिवस के भीतर करने को कहा। स्कुल शिक्षा विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800231152 सभी स्कुलों में  प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि माध्यन भोजन में बच्चों को सही मात्रा और गुणवत्ता के साथ भोजन मिले इस पिर विशेष ध्यान दिया जाए। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम-छात्रावासों में भी सही मात्रा और पौष्टिक आहार मिलें इस पर भी ध्यान दिलाया। बैेठक में आयोग के सदस्य सचिव जी. एस. सिकरवार, महिला बाल विकास विभाग से  सुभाष मिश्रा, जिला शिक्षा विभाग से  डी.एस चौहान, नागरिक आपूर्ति निगम जिला-रायपुर से संतोष अग्रवाल और खाद्य अधिकारी  तरूण राठौर उपस्थित थे।
और भी

सीएम हाउस का घेराव करने निकली बीजेपी

झूठा सच @ रायपुर:- सीएम हाउस का घेराव करने बीजेपी निकली है. इस दौरान पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद है. बता दें कि धर्मान्तरण के मुद्दे पर बीजेपी लगातार आंदोलन चला रही है। भाजयुमो के 3 नेता सेंट्रल जेल में बंद हैं। एक सप्ताह पहले जेल में बंद कार्यकर्ताओँ से मिलने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पहुंचे थे। बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर के सभी 16 मंडल के कार्यकर्ता मंगलवार को सीएम हाउस का घेराव करेगी। बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता अगल अगल मण्डल से बड़े आंदोलन में शामिल होंगी, अगर पुलिस हमें रोकेगी तो सभी नेता गिरफ्तारी देंगे।

 
और भी

आज बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में सीएम हाउस का घेराव करेगी बीजेपी

झूठा सच @ रायपुर:-  रैली की तैयारियां शुरू हो गई है. दरअसल आज बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी सीएम हाउस का घेराव करेगी। बता दें कि धर्मान्तरण के मुद्दे पर बीजेपी लगातार आंदोलन चला रही है। भाजयुमो के 3 नेता सेंट्रल जेल में बंद हैं। एक सप्ताह पहले जेल में बंद कार्यकर्ताओँ से मिलने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पहुंचे थे। बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर के सभी 16 मंडल के कार्यकर्ता मंगलवार को सीएम हाउस का घेराव करेगी। बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता अगल अगल मण्डल से बड़े आंदोलन में शामिल होंगी, अगर पुलिस हमें रोकेगी तो सभी नेता गिरफ्तारी देंगे।

 
और भी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम भूपेश बघेल की पहल को सराहा, किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की

झूठा सच @ रायपुर :-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर का लोकार्पण वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया। इस अवसर पर उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से फसलों को बचाने तथा लाभकारी खेती के लिए छत्तीसगढ़ में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत गांव में निर्मित गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी और उससे जैविक खाद के साथ-साथ अब बिजली उत्पादन की राज्य सरकार की योजना को भी सराहा। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय हमें किसानों को फसल आधारित लाभ से बाहर निकालकर वेल्यू एडिशन की ओर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने मौसम की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप फसल उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। छत्तीसगढ़ राज्य में लघु धान्य फसलों (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन मिलेट को उन्होंने समय की जरूरत कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर विशेष गुणों वाली 35 फसलों की किस्में भी राष्ट्र को समर्पित की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेशनल इंस्टीट्यूट बायोटेक स्ट्रेस मैनेजमेंट के नये परिसर के लोकार्पण अवसर पर अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के जरिए शामिल हुए। सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जलवायु सहिष्णुता तकनीकी एवं पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ की व्यापक भागीदारी होगी। 

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण एवं स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खेती-किसानी को समृद्ध बनाने की पहल की गई है। राज्य में गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर की खरीदी कर उससे जैविक खाद का उत्पादन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गोबर से बिजली उत्पादन की शुरूआत 2 अक्टूबर से करने जा रहे हैं।

 

और भी

राजिम में किसान महापंचायत शुरू: राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर सहित अन्य नेता मौजूद

झूठा सच @ रायपुर :-  राजिम में किसान महापंचायत शुरू हो गई है। इसमें हिस्सा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत, डॉ. योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर, डॉ. सुनीलम सहित अन्य नेता पहुंच गए हैं। इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि BJP को बेचने की बीमारी है। दिल्ली वालों की सरकार देख लो, कानून बनाकर आधा देश बेच दिया। भारत सरकार के तीन काले कानूनों का असर पूरे देश में होगा। राकेश टिकैत ने कहा, मध्य प्रदेश में मंडिया बिक रही हैं। वहां 182 मंडियों को बेचने के लिए निकाल दिया गया है। छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहेगा। छत्तीसगढ़ की जो समस्या है, वह भी पंचायत उठेगी। पंचायत में आए किसानों से बात की जाएगी। यहां जो सब्जी किसान हैं, उन पर भी कानून का असर पड़ेगा। उन सब्जी किसानों को और लाभ कैसे मिले, पॉलिसी क्या बने, उस पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी समस्या एमएसपी पर है। यह पूरे देश की समस्या है।

 

 

 
और भी

नरवा योजना से किसानों के लिए खुली आर्थिक उन्नति की राहें

झूठा सच @ रायपुर :- शासन की सुराजी गांव योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए सस्टेनेबल संरचना विकसित की गई है। नरवा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए आर्थिक उन्नति की राहें खुली हैं। नरवा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल सिंचाई का रकबा बढ़ा है, बल्कि भूजल स्तर में वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति में जल संग्रहण के लिए नरवा की प्राचीन परंपरा रही है। शासन ने नरवा की परंपरा को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में आगे बढ़ाया है। राजनांदगांव जिले में विभिन्न तरह की नरवा संरचना विकसित की जा रही है।

नरवा में जल संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। ताकि किसानों को बारिश के दिनों के बाद खेती-किसानी के लिए पानी की आपूर्ति होती रहे। जीपीएस मैंपिंग से नरवा के चिन्हांकन के बाद नरवा संरचना का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न तरह के ब्रशवुड, चेकडैम, गेबियन स्ट्रक्चर, परकोलेशन टैंक, गली प्लग, फार्म बंडिंग के कार्य व्यापक पैमाने पर किए जा रहे हैं। राजनांदगांव जिले में चिन्हांकित नरवा की कुल संख्या 659 है। जिले में नरवा की कुल लंबाई 1423.137 किलोमीटर है। नरवा का कैचमेंट परिया 289217.46 हेक्टेयर है। अब तक 33 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत के 3 हजार 814 कार्य स्वीकृत किए गए है।

राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी में चिन्हांकित नरवा की संख्या 29, जनपद पंचायत छुईखदान में चिन्हांकित नरवा की संख्या 67, जनपद पंचायत छुरिया में 110, जनपद पंचायत डोंगरगांव में 43, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 163, जनपद पंचायत खैरागढ़ में 98, जनपद पंचायत मानपुर में 38, जनपद पंचायत मोहला में 70 एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव में 41 नरवा चिन्हांकित किए गए हैं. राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी में नरवा की कुल लंबाई 112.07 किलोमीटर, जनपद पंचायत छुईखदान में 161.69 किलोमीटर, जनपद पंचायत छुरिया में 182.78 किलोमीटर, जनपद पंचायत डोंगरगांव नरवा की कुल लंबाई 100.28 किलोमीटर, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ नरवा की कुल लंबाई 146.41 किलोमीटर, जनपद पंचायत खैरागढ़ में नरवा की कुल लंबाई 174.22 किलोमीटर, जनपद पंचायत मानपुर में नरवा की कुल लंबाई 175.557 किलोमीटर, जनपद पंचायत मोहला में नरवा की कुल लंबाई 176.63 किलोमीटर एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव में नरवा की कुल लंबाई 193.05 किलोमीटर है।

 

और भी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी पर लगा गंभीर आरोप

झूठा सच @ रायपुर \अंबिकापुर:-  मैनपाट के खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किसी भी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा गर्भपात हेतु कोई भी राशि की मांग नहीं की गयी है। उन्होंने बताया है कि नर्मदापुर निवासी उमा सोनवानी पति उमाशंकर सोनवानी उम्र 27 वर्ष जिनके छोटे संतान का उम्र 5 वर्ष एवं एलएमपी 27 जुलाई 2021 था। उमा सोनवानी का गर्भवती जांच किट के माध्यम से नकारात्मक प्राप्त हुआ था जिसमें महिला चिकित्सक द्वारा नसबंदी हेतु उपयुक्त पाया गया। नसबंदी के 7 दिवस उपरांत टांका खोला गया एवं माहवारी नहीं आने के पश्चात किट द्वारा जांच करने पर परिणाम सकारात्मक आने पर प्राथमिक उपचार किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं देकर 1 सप्ताह उपरान्त पुनः इस स्वास्थ्य केन्द्र में जांच हेतु आने का सलाह दिया गया।

और भी

विकास सहायक और लेखापाल के पदों पर संशोधित मेरिट सूची जारी

झूठा सह @ रायपुर / धमतरी:-  जिला खनिज संस्थान न्यास धमतरी के लिए स्वीकृत विकास सहायक एवं लेखापाल के एक-एक पद के विरूद्ध संविदा आधार पर नियुक्ति के लिए मेरिट सूची का प्रकाशन किया गया था, जिसमें आवश्यक त्रुटि सुधार के उपरांत संशोधित मेरिट सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर के सूचना पटल पर तथा जिले की वेबसाइट पर https://www.dhamtari.gov.in किया जा सकता है।

और भी