धान का कटोरा

189 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में किया आत्मसमर्पण

झूठा सच @ रायपुर :-  केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों की वजह से नक्सल हिंसा पर नकेल कसने का दावा किया जा रहा है. पिछले तीन साल में नक्सली घटनाओं में कमी दर्ज की गई है. बीते सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह की नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में भी इसका जिक्र किया गया. सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2019 में 18, 2020 में 15 और वर्ष 2021 में 20 सितंबर तक 3 ही नक्सली मारे गए हैं. जबकि इसी अवधि में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ गई है. वर्ष 2019 में 184, 2020 में 271 और 2021 में 20 सितंबर तक 189 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पण किया है.


छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तहत वर्ष 2019 में 282 नक्सलियों को पकड़ा गया. 2020 में यह आंकड़ा घटकर 212 और 2021 में अभी तक 249 तक पहुंच गया. बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत हथियारों के अलावा गोला बारूद भी पकड़ा गया है. वर्ष 2019 में 42, 2020 में भी 42 और 2021 में 25 अलग अलग तरह के हथियारों जब्त किया गया. वर्ष 2019 में 213.75 किलोग्राम बारूद अर्धसैनिक बलों ने जब्त किया. वहीं, 2020 में 20.1 किलोग्राम और 2021 में 33.57 किलोग्राम गोला बारूद पकड़ा गया. गृह मंत्रालय के ही आंकड़ों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन में वर्ष 2019, 2020 में 112, 112 IED और 2021 में 71 IED को सुरक्षा बल ने बरामद करके कई बड़ी वारदातों के होने से बचा लिया.

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं वर्ष 2019 में 354, 2020 में 322 और वर्ष 2021 में 20 सितंबर तक 296 हुई है. इसी तरह से नक्सल के खिलाफ वर्ष 2019 में 299, वर्ष 2020 में 267 और वर्ष 2021 में 251बार अभियान चलाया गया. फोर्स के लगातार बढ़ते दबदबे की वजह से वर्ष 2019 में 31, 2020 में 28 और 2021 में 20 सितंबर तक 15 एनकाउंटर नक्सलियों के साथ हुए हैं. नक्सलियों ने भी वर्ष 2019 में IED या माइन धमाकों की 11, 2020 में 9 और वर्ष 2021 में 20 सितंबर तक 5 घटनाओं को अंजाम दिया है. सुरक्षा बलों के कैम्प पर 2019 में एक, 2020 में चार और 2021 में अभी तक एक बार ही नक्सली हमला करने में सफल हो पाए हैं |
और भी

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

झूठा सच @ रायपुर :-  समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में बुजुर्गों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी जिलों में हो रहे इस आयोजन में बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन महिला और पुरूष वर्ग के लिए दो वर्गों में किया गया। खेल प्रतियोगिता में बुजुर्गों के अनुकुल कुर्सी दौड़, गोला फेक, कैरम, लूडो, सांप सीढ़ी, शतरंज, सामान्य दौड़, चैदल चाल, मटका फोड़ जैसे कई खेल रखे गए। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन का ध्यान भी रखा गया।

खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए योगाभ्यास सत्र का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि बुजुर्गों के सम्मान और उनके प्रति समाज में संवेदना जगाने के लिए एक अक्टूबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्गों से व्हील चेयर, श्रवणयंत्र, वाकर, वॉकिंग स्टिक की जरूरत अनुसार आवेदन भी लिए जा रहे हैं।
और भी

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले पर कार्रवाई, राशि की होगी वसूली

झूठा सच @ रायपुर /अम्बिकापुर :- उदयपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पारस पैकरा ने बताया है कि उदयपुर जनपद अंतर्गत ग्राम केशगंवा निवासी रामलाल का वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुआ था जिसके तीनों किश्त की राशि 1 लाख 30 हजार रुपए शंकर जगत के बैंक खाते में जमा हो गया है। उक्त राशि की वसूली हेतु एसडीएम उदयपुर को प्रकरण प्रेषित किया गया है जहां से राशि की वसूली हेतु कार्यवाही की जाएगी ।
और भी

BJP के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि पहुंचे रायपुर

झूठा सच @ रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि का रायपुर विमानतल में स्वागत किया गया. जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू,अंजय शुक्ला, प्रितेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़, राजेश अवस्थी और ललित जैसिंघ उपस्थित थे | 


और भी

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से राम प्रसाद को धान के अलावा सब्जी भाजी से मिल रहा लाभ

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की खेती किसानी के प्रति उत्साह बढ़ा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में न्याय योजनाओं से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उनकी आर्थिक समृद्धि की राह खुल गयी है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से धान सहित अन्य फसलों का उचित मूल्य मिलने लगा है। राजीव गांधी न्याय योजना की सार्थकता और उसके जरिए होने वाले लाभ का परिणाम है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। किसान आर्थिक रूप से समृ़द्ध हो रहे हैं। किसानों के चेहरे पर खुशी है। उनका अत्मविश्वास बढ़ा है। युवा वर्ग भी कृषि की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड सक्ती के ग्राम सकरेलीकला निवासी राम प्रसाद पटेल ने बताया कि धान के अलावा अब उसे सब्जी-भाजी से भी अतिरिक्त आमदनी हो रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिले आदान सहायता की राशि से उसने सब्जी भाजी के लिए पंप सेट की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि उसकी 2.8 हेक्टेयर कृषि भूमि है। जिसमें उनके द्वारा विगत वर्ष धान की स्वर्णा किस्म की फसल लगायी गई थी । इसके लिए कृषि विभाग का मार्गदर्शन भी उन्हें मिला।  पटेल विकासखण्ड एवं जिला स्तर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। उत्पादन अच्छा हुआ और उनके द्वारा समर्थन मूल्य पर 104 क्विंटल धान की बिक्री किया गया। इससे उन्हें 1,94,272 रूपये प्राप्त हुआ। इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आदान सहायता के रूप में 63 हजार रूपये अतिरिक्त प्राप्त हुआ।

पटेल ने आगे बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि से रबी में सब्जी की खेती के लिए पंप सेट व अन्य सामग्री खरीदा है। सब्जी उत्पादन से भी उसे लाभ मिल रहा है। जिससे उन्होंने आगामी फसल के लिए धान बीज और पौध संरक्षण के लिए दवा की खरीदी की है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिले लाभ से आय का साधन बढ़ गया है। उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से किसानों की आय बढ़ गई है। खेती किसानी के प्रति किसानों का विश्वास बढ़ा है। युवा वर्ग भी कृषि के तरफ आकर्षित हो रहे है |
और भी

कलेक्टर ने जिले में पदस्थ अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त प्रभार,आदेश जारी

झूठा सच @ रायपुर:-  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर सौरभ कुमार ने राजीव कुमार पाण्डेय , संयुक्त कलेक्टर रायपुर के स्थानांतरण होने पर उनका प्रभार जिले में पदस्थ अधिकारियों को सौपा हैं। इसके तहत सामान्य निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन का कार्य यू.एस अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया है। इसी तरह अतुल विश्वकर्मा डिप्टी कलेक्टर को नगर दण्डाधिकारी कोतवाली/गोलबाजार / मौदहापारा /गंज का कार्य सौंपा गया है। डॉ. दिप्ती वर्मा डिप्टी कलेक्टर को नाजरात शाखा और भाडा नियंत्रण का दायित्व सौंपा गया है।

 
और भी

1 अक्टूबर को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर के बी.टी.आई मैदान में 1 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसमें शामिल होने के लिए वरिष्ठजनों एवं वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के लिए गत दिवस खेलकूद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के बैनर तले वरिष्ठजनों एवं वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने विभिन्न स्पर्धाओं जैसे मटका फोड़, कुर्सी दौड.जलेबी दौड, नीबू चम्मच दौड, रस्साकसी, गोला फेक में भाग लिया जिसमे वरिष्ठजनों ने प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस आयोजन में समाज कल्याण विभाग से शरद तिवारी अधीक्षक, लक्ष्मीमाला मेश्राम अधीक्षक, अमीत सिंह परिहार परीवीक्षा अधिकारी सहित सीनियर सिटिजन वेलफेयर फोरम की ओर से  के.पी. सक्सेना अध्यक्ष, प्रकाश सुरावधीवरकर सचिव व अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे। वरिष्ठजनों को समाज में सम्मानजनक स्थान एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी वर्धन हेतु इस प्रकार का आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाता रहा है। कार्याक्रम के अंत मे सीनियर सिटिजन वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष की ओर से समाज कल्याण विभाग को कार्यक्रम आयोजित करने एवं सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया गया।
और भी

अंबेडकर चौक में हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर , युवती की मौत

झूठा सच @रायपुर / सरगुजा :- अंबिकापुर के अंबेडकर चौक में हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी है, जिससे बाइक पर बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि युवक को मामूली चोट आई है. दुर्घटना के दौरान पुलिस और आम जनता के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाइवा क्रमांक सीजी 15 DV 4900 अंबिकापुर के गांधी चौक से अंबेडकर चौक की ओर आ रहा था. इसी बीच युवक और युवती बनारस रोड की ओर से अंबिकापुर में एंट्री कर रहे थे. तभी हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक ने बाइक का नियंत्रण खो दिया. इस हादसे में युवती हाइवा के पहियों के निचे आ गई.जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है | 
और भी

बीजापुर के दुर्गम क्षेत्रों में अब आसानी से बनेंगे आधार कार्ड

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बस्तर अंचल के बीजापुर जिले में ग्रामीणों के लिए आधार कार्ड बनाने हेतु विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और चिप्स के द्वारा ग्रामीणों को आधार कार्ड तेजी से उपलब्ध कराने के लिए 40 आपरेटरों की नियुक्ति की गई है।चिप्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीर विश्नोई ने बताया कि बीजापुर जिले के अनेक दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों में ग्रामीणों के पास आधार कार्ड नहीं होने के कारण अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने में कठिनाईयां आ रही थी। ग्रामीणों को अधार कार्ड बनाने के लिए जगदलपुर अथवा तेलंगाना के वारंगल जिले में जाना पड़ता था। जिला प्रशासन और चिप्स के द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या के निराकरण के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए आपरेटरों की नियुक्ति की गई है।

बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि नए आपरेटरों की भर्ती के बाद बीजापुर के दुर्गम क्षेत्रों आकलंका, पिनकोंडा, पोंदूम, बड़ेतुंगली, मिरतुर, कुटरु, गोमला, मनकेली, रेड्डी, गंगालूर, चेरपाल, बासागुड़ा, तारलागुड़ा, बारेगुड़ा व संड्रा में आधार कार्ड तैयार कराने का काम आसानी से हो सकेगा। इन स्थानों पर आधार कार्ड बनाने के लिए आपरेटरों को कंप्यूटर सिस्टम एवं आधार किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

 

और भी

देश के पर्यटन नक्शे में तेजी से उभरता छत्तीसगढ़, ये है सुंदर पर्यटन स्थल...

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ एक ऐसी पवित्र भूमि है, जहां वनवास काल में भगवान राम के चरण उत्तर में कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका से दक्षिण में सुकमा जिले के कोंटा तक पड़े। उत्तर से दक्षिण तक सात सौ किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में फैला  विविध प्रकार के प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृतिक धरोहरों  को समेटे हुए हैं। यहां की धरती वन, वन्यजीव, नदी, पर्वत-पहाड़ और झरनों जैसी प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। उत्तर के पाट क्षेत्र से दक्षिण की पहाडियों  तक प्रकृति द्वारा उकेरे अनेक रमणीय प्राकृतिक स्थल और अनुपम सौंदर्य इस राज्य को प्रकृति का वरदान है। 

 भौगोलिक खूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत को धारण किये इस छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं, यहां के प्राचीन विरासत ,धार्मिक स्थल और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को सुखद अनूभूति देते हैं। छत्तीसगढ़ में सिरपुर ,भोरमदेव जैसे कई ऐसे  पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व के स्थल है जो वास्तुकौशल की कला का अनुपम उदाहरण है। यहां के वास्तु सौंदर्य अपनी अद्भुत रचनात्मकता के कारण घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अनगिनत ऐसे रमणीय प्राकृतिक स्थल विद्यमान हैं जो पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसके अलावा बीते कुछ समय में राज्य के दुर्गम ईलाकों में कुछ नये प्राकृतिक स्थलों की पहचान भी की गई है जिनके विकास के प्रयास किये जा रहे हैं।इन पर्यटन स्थलों में पर्यटन की दृष्टि से नई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

राज्य में पर्यटन की विकास की असीम संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश पर राज्य भर के प्राकृतिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का विकास किया जा रहा है। यहां  के पर्यटन क्षेत्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने बहुआयामी विकास की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। जनजातीय अंचल की प्राकृतिक एवं कला-संस्कृति कों विश्वपटल पर लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा से ग्रामीण पर्यटन का  विकास किया जा रहा है। इन स्थलों में खान-पान एवं आवास की सुविधा युक्त होटल, मोटल ,रिसार्ट एवं रेस्टोरंेट की सुविधा विकसित की जा रही है।

 स्वदेश दर्शन योजना के तहत् छत्तीसगढ़ के 13 स्थानों पर ‘ट्राइबल टूरिज्म सर्किट‘ विकसित की जा रही है। इस परियोजना के तहत् जशपुर ,कुनकुरी ,मैनपाट, कमलेश्वरपुर, महेशपुर, कुरदर, सरोधादादर, गंगरेल, नथियानवागांव, कोण्डागांव, जगदलपुर, चित्रकोट और तीरथगढ़ को विकसित किया जा रहा है। इनमें से कुरदर हिल ईको रिसॉर्ट कुरदर (बिलासपुर), बैगा एथनिक रिसॉर्ट सरोधादादर (कबीरधाम), धनकुल एथनिक रिसॉर्ट (कोण्डागांव), सरना एथनिक रिसॉर्ट बालाछापर (जशपुर), कोईनार हाइवे ट्रीट कुनकुरी (जशपुर), हिल मैना हाईवे ट्रीट नथियानवागांव (कांकेर), सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसॉर्ट सतरेंगा (कोरबा) और वे साइड अमेनिटी महेशपुर (सरगुजा) में पर्यटन सुविधाएं विकसित की गई हैं।

 भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़, राम नाम की महिमा यहां की संस्कृति में रची बसी हुई है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में जब किसी से मिला जाता है तो राम नाम से संबोधन किया जाता है। यहां  के कण-कण में राम का नाम बसा है। यहीं भगवान राम की माता ‘‘ माता कौशल्या‘‘ का पूरे विश्व का एकमात्र मंदिर स्थित है। राजधानी रायपुर के निकट चंदखुरी नामक् स्थान पर यह मंदिर स्थित है। इस स्थान की महिमा और जनमानस में बसी भगवान राम की आस्था को देखकर राज्य सरकार द्वारा चंदखुरी का विकास पौराणिक कथाओं में दर्शाए गए वातावरण के अनुसार किया जा रहा है। वनवास के दौरान भगवान का राम के चरण जिस-जिस स्थान पर पड़े उन राममय क्षेत्र का विकास ‘‘ राम वनगमन पर्यटन परिपथ विकास परियोजना‘‘ के माध्यम से किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा राम वनगमन पर्यटन परिपथ के 75 स्थलों को चिन्हित किया गया  है। प्रथम चरण में 9 स्थलों सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) में ‘राम वनगमन पर्यटन परिपथ‘ के रूप में नई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। पूरे परिसर का सैांदर्यीकरण भी किया जा रहा है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ लम्बाई लगभग 2260 किलोमीटर है जिसका  निर्माण, चौड़ीकरण एवं मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। यहां पर्यटकों के ठहरने, भोजन, पानी, पार्किंग आदि की व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा कार्य किया जा रहा 

राज्य के डोंगरगढ़ पहाड़ी पर माता बम्लेश्वरी देवी विराजमान है। यह पहाड़ी राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ नगर में स्थित हेै। माँ बम्लेश्वरी की इस नगरी डोंगरगढ़ को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद योजना में शामिल किया है। इस योजना के तहत् डोंगरगढ़ का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में व्यवस्थित विकास का काम हाथ में लिया गया है। यहां श्राद्धालुओं  के लिए ‘‘श्रीयंत्र‘‘ के बनावट के अनुरूप पिलग्रिम एक्टिविटी सेंटर (श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केन्द्र) का निर्माण  किया जायेगा।

पर्यटकों की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय पर्यटन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थानों पर एथनिक रिसॉर्ट, कॉटेज,वॉटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में पर्यटकों को सुलभ जानकारी उपलब्ध कराने तथा पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए व्यक्तिगत एवं टूर पैकेज के अन्तर्गत आरक्षण की सुविधा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा प्रदेश के बाहर नई दिल्ली, बड़ोदरा (गुजरात) एवं जबलपुर सहित राज्य में 9 पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किया गया है।
और भी

बस्तर कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र ने किया गिरदावरी का निरीक्षण

झूठा सच @ रायपुर/ बस्तर:-  बस्तर संभाग के कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र द्वारा तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम भैंसमुंडी पटवारी हल्का नंबर 27 एवं ग्राम कच्चे पटवारी हल्का नंबर 01 में गिरदावरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार मोहित साहू, राजस्व निरीक्षक त्रिलोक ठाकुर, हल्का पटवारी गणेशा गोटा, संगीत पाले, रामेश्वर हिचामी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। गिरदावरी निरीक्षण के दौरान कमिश्नर चरेन्द्र ने हल्का पटवारियों को नियमित रूप से बी-1 का वाचन करवाने और प्रति तीन माह मे ग्राम चौपाल करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम चौपाल में नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणोंं का निपटारा करने के निर्देश दिये।ग्राम कच्चे के कुंती बाई पति अंकालू राम उर्वशा का पूर्व खाता विभाजन के अनुसार काश्त नहीं किये जाने कुंती बाई के द्वारा बताये जाने पर फसल कटाई के पश्चात राजस्व अभिलेख के अनुसार सही कब्जा बताने के लिए हल्का पटवारी गणेशा गोटा को कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया।

और भी

छत्तीसगढ़ : जिला कलेक्टर ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन

झूठा सच @ रायपुर /दुर्ग :- दुर्ग जिला प्रशासन ने आज एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। दुर्ग की अपर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की ओर से एक आदेश जारी हुआ है। जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय की गई है। इसके पहले 22 सितम्बर को एक आदेश जारी हुआ था जिसमे सार्वजनिक कार्यक्रम, अंत्येष्टि, दशगात्र इत्यादि विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय की गई थी।


और भी

सरगुजा आईजी ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस का लिया जायजा

झूठा सच @ रायपुर :-  सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने सूरजपुर के विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में 26 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चल रहे लाइफ लाइन एक्सप्रेस कार्यक्रम के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं कान की सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी 14 साल से नीचे, कटे फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी, दांत की जांच एवं उपचार, मौखिक स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण लाइफ लाइन एक्सप्रेस के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किए जाने की जानकारी ,दी।

कलेक्टर ने आईजी सरगुजा को संबंधित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन  काउंटर, ओपीडी कक्ष, बैठक व्यवस्था, भर्ती मरीजों के लिए महिला एवं पुरुष वार्ड, मरीजों एवं परिजनों के लिए भोजन तथा आवास की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी रखे जाने , मरीजों को सुविधा देने के लिए जिले के सभी ब्लॉक से मरीजों को लाने ले जाने के लिए विशेष परिवहन की व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए जिले के नर्सिंग स्टाफ, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड , वॉलिंटियर्स के द्वारा मरीजों को संबंधित स्थल तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है से अवगत कराया । 

कलेक्टर ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के सुचारू रूप से संचालन के लिए व्यापारी संघ, उद्योग संघ एवं विभिन्न समाज के द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है की जानकारी दी। सरगुजा रेंज के आईजी अजय कुमार यादव ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के ऑपरेशन थिएटर का भी अवलोकन किया। उन्होंने महुली ग्राम से आंख की जांच कराने आए भर्ती मरीज से वार्ता कर हालचाल जाना  तथा स्वास्थ्य होने की कामना की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, एसडीएम रवि सिंह, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद रहा।

 
और भी

मुख्यमंत्री ने राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत, क्रांतिकारी समाज सुधारक, विचारक, शिक्षाविद राजा राममोहन राय को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।  बघेल ने कहा है कि राजा राम मोहन राय ने समाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास का पुरजोर विरोध किया । उन्होंने समाज में महिलाओं की दशा सुधारने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रयास किये। उनकी आवाज से भारत ने आधुनिकता की राह पकड़ी। उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

और भी

उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए दिखाई रुचि

झूठा सच @ रायपुर:- उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने जयपुर के होटल मेरियट में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ एक औद्योगिक परिचर्चा में छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति के तहत दी जा रही विभिन्न छूट और रियायतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस परिचर्चा में उपस्थित उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए रुचि दिखाई।

जयपुर में आयोजित परिचर्चा में सोलर मशीन मैनुफैक्चरिंग, इथेनॉल, प्लास्टिक उद्योग सहित विभिन्न उद्योगों के उद्यमी  अंशु गुप्ता, गणेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, सुमेर सिंह शेखावत, अमित चौधरी, लक्ष्मीकांत जाजोदिया तथा 50 से भी अधिक उद्योगपति शामिल हुए। इन उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ के डेलीगेशन से चर्चा कर छत्तीसगढ़ में निवेश हेतु अपनी रुचि भी दिखाई। 

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने औद्योगिक नीति के प्रावधानों, विशेष प्राथमिकता क्षेत्र को दिए जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। प्रबंध संचालक सीएसआईडीसी पी. अरुण प्रसाद, अपर संचालक उद्योग  प्रवीण शुक्ला, आलोक त्रिवेदी, ओएसडी तथा ओ.पी. बंजारे ने भी उद्योगपतियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के राजस्थान चेप्टर के चेयरमैन दिग्विजय डाबरिया, को चेयरमैन सुनील दत्त गोयल तथा रेजिडेंट डायरेक्टर आर के गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित थे।
और भी

कलाकारों और साहित्यकारों ने संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से की मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर:-  संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से रविवार को छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों और साहित्यकारों ने सौजन्य मुलकात की। कलाकारों और साहित्यकारों ने संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों और साहित्यकारों को दिए जाने वाले पेंशन योजना के लिए आय-सीमा में बढ़ोत्तरी किए जाने पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया। साथ ही राज्य के कलाकारों, निर्माता-निर्देशकों, टेक्नीशियनों व छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए अवसर उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए गए छत्तीसगढ़ फिल्म नीति 2021 के लिये भी कलाकारों ने मंत्री भगत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

गौरतलब है कि संस्कृति विभाग द्वारा आर्थिक सहायता (पेंशन) योजना के तहत वर्ष 2007 से 60 वर्ष से अधिक एवं ख्यातिप्राप्त तथा आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों व साहित्यकारों कोे मासिक आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए पहले आय-सीमा परिवार के अकेले सदस्य के लिए 14 हजार 400 रूपए, दो सदस्यों के लिए 18 हजार रूपए तथा तीन या तीन से अधिक सदस्यों के लिए 24 हजार रूपए निर्धारित था, जिसे राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और संस्कृति मंत्री के मार्गदर्शन में आय-सीमा में पांच गुणा बढ़ोत्तरी करते हुए परिवार के एकल सदस्य के लिए 72 हजार रूपए, दो सदस्यों के लिए एक लाख 44 हजार रूपए और तीन या तीन से अधिक सदस्यों के लिए दो लाख 16 हजार रूपए कर दिया है। इससे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा कलाकारों और साहित्यकारों को इसका लाभ मिल सकेगा। कलाकार और साहित्यकारों में  अजय अग्रवाल, दिलीप षडंगी, प्रशांत ठाकर, तारिक़ खान, रियाज़ भाई और कुमार पंडित सहित अनेक साहित्यकार एवं कलाकार शामिल थे।
और भी

बस्तर जिले में चना उड़द एवं मूंग की दलहन फसल की प्रमुखता से खेती

झूठा सच @ रायपुर /बस्तर:-  भारत विश्व में दलहन का सबसे बड़ाए उत्पादक व उपभोक्ता है। यहां की अधिकांश जनसंख्या को प्रोटीन की पूर्ति दलहन से ही होती है। छत्तीसगढ़ में किसानों को हर तरह से मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। यही वजह है कि धान की फसल के साथ ही किसानों को दलहन की फसल के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।बस्तर जिले में भी कृषि विभाग द्वारा निरंतर कृषकों को प्रशिक्षण व प्रदर्शन के माध्यम से प्रोत्साहित कर जिले में दलहनी फसलों के क्षेत्र में वृ़िद्ध हेतु अनवरत प्रयास किये जा रहे हैए जिले में दलहन का क्षेत्र वर्ष 2015.16 में 2674 हेक्टेयर था जो कि वर्ष 2020.21 में 3503 हेक्टयर हो गया है। जिले में मुख्यतः चना उड़द एवं मूंग की खेती प्रमुखता से की जा रही है। दलहन में पानी की कम खपत होती। सूखे वाले क्षेत्रों व वर्षा सिंचित क्षेत्रों में दलहन उगाई जा सकती हैं। यह मृदा में नाइट्रोजन संरक्षित करके मृदा की उर्वरता सुधार करती है। इससे उर्वरको की आवश्यकता कम होती है। जिस कारण विभाग द्वारा दलहन उत्पादन हेतु निरंतर कृषकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

विगत कई वर्षो से परंपरागत धान की वर्षा धारित खेती करते आ रहे किसानों को कृषि विभाग के मैदान अधिकारियों.कर्मचारियों द्वारा सतत् संपर्क से दलहन फसल और विभागीय योजनाओं सूक्ष्म सिंचाई योजनान्तर्गत स्प्रिंकलर प्रदान सौर सुजला योजनान्तर्गत सोलर पंप प्रदान का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखंड बकावंड के ग्राम चितालूर निवासी 50 वर्षीय कृषक सोनाधर कश्यप को विभागीय प्रशिक्षण के माध्यम से दलहनी फसलों की खेती के लिए प्रेरित हुए। सोनाधर द्वारा वर्ष 2020 में कृषि विभाग के आत्मा एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत मसूरए चनाए उड़द प्रदर्शन दिया या। समय.समय पर कृषक को कीट-व्याधी नियंत्रण एवं उर्वरक अनुशंसा दी गयी। जिसके अनुसार कृषक द्वारा फसलोत्पादन लिया गया जिससे सोनाधर को मसूर के 0.73 हेक्टयर क्षेत्र रकबा में 18 हजार 615 रूपए का आयए चना 0.6 हेक्टयर रकबा क्षेत्र में 35 हजार 700 रूपए का आय व उड़द के 0.5 हेक्टयर रकबा क्षेत्र में 24 हजार रूपए का आयए इस प्रकार दलहनी फसल उत्पादन से एक वर्ष में कुल राशि 78 हजार 315 का आय प्राप्त हुआ। कृषक सोनाधर कश्यप द्वारा प्राप्त अच्छा उत्पादन देखकर ग्राम के अन्य कृषक भी दलहन उत्पादन हेतु प्रोत्साहित हो रहे है।
और भी

छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा

  • बाड़ी विकास कार्य प्रगति की ली जानकारी
  • जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
 
झूठा सच @ रायपुर :- शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष  रामकुमार पटेल ने राजनांदगांव जिले में उद्यानिकी विभाग की  के अधिकारियों की बैठक में  विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने  सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बाड़ी विकास कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने जिले के लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटेल, मरार समाज के कृषक जो सब्जी की खेती करते हैं, उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मुख्यालय में रहकर कार्य करेंगे। छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्षरामकुमार पटेल ने सभी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की। सहायक संचालक उद्यान राजेश कुमार शर्मा ने अध्यक्ष एवं बोर्ड के सभी सदस्यों को जिले में संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष  पटेल एवं सदस्यों ने पेण्ड्री स्थित शासकीय उद्यान रोपणी एवं प्लग टाईप यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने रोपणी में उत्पादित पौधों का अवलोकन किया। शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने रोपणी एवं प्लग टाईप यूनिट में तैयार किये गये सब्जी एवं पौधों को देखकर सराहना की। इस अवसर पर सदस्य दुखवा पटेल, हरिराम पटेल, अनुराग पटेल, पवन कुमार पटेल एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे |
और भी