धान का कटोरा

कलेक्टर और एसपी ने छ.ग.लोक सेवा आयोग में चयनित 7 अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित

 दूरस्थ अंचल के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से अच्छे पदों पर आसीन हो रहें हैं

 चयनित युवा दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए

जशपुरनगर :- कलेक्टर महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक  बालाजी राव ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2019 के परीक्षा में जिले के चयनित 7 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर जशपुर  महावेद कावरे एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर  विजय अग्रवाल द्वारा सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी। अधिकारियों ने कहा कि दूरस्थ अंचल के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से अच्छे पदों पर आसीन हो रहें हैं। युवाओं ने चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है और दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव उपस्थित थे।

कलेक्टर  कावरे एवं एसपी ने राज्य लोक सेवा आयोग वर्ष 2019 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कुल 07 अभ्यार्थी सुमित गुप्ता निवासी पत्थलगांव रैक 26 डीएसपी, विशाल गर्ग निवासी बगीचा रैंक 17 डीएसपी, दीपक भगत निवासी कांसाबेल रैंक 414 डीएसपी, प्रियंका पोर्त निवासी तमता पत्थलगांव रैंक 506 सी.टी.आई., मो.दानिश परवेज निवासी बस स्टैंड जशपुर रैंक 466 एस.ए.ओ., आराधना तिर्की निवासी गम्हरिया जशपुर रैक 460 एस.ए.ओ., मोनल साय, बसंत विहार कालोनी जशपुर रैक 467 नायब तहसीलदार को बधाई देकर सम्मानित किया है।

पुलिस अधीक्षक एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्त अभ्यार्थियों से चर्चा कर कहा कि “आप सभी जिले के युवक-युवतियों के लिये प्रेरणास्त्रोत हैं, आपकी सफलता को देखते हुये भविष्य में जशपुर जिले से और भी युवक, युवती इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुये सफलता प्राप्त करेंगें एवं जिले का नाम रोशन करेंगें, सफल अभ्यार्थियों से कहा कि अब आप पर समाज के विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी हैं, हमें विश्वास है कि आप अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ पालन करते हुये समाज के विकास में अपनी भागीदारी देंगे। उपस्थित अधिकारियों ने अभ्यार्थियों से अपने कार्य अनुभवों को साझा करते हुये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस दौरान जिला वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर के.एस.मंडावी उपस्थित रहे। सभी ने चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
और भी

बैटरी ट्राय साइकिल की मदद से बाजारों तक पहुँचना हुआ आसान : दिव्यांग संतोष

दिव्यांग संतोष मछली बेचकर आर्थिक रूप से हुए आत्मनिर्भर

झूठा सच @ रायपुर /बलौदाबाजार:- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना सहायक उपकरण प्रदाय के तहत दिव्यांग जनों की सहायता हेतु उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत 80 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को बैटरी चलित ट्राय सायकिल प्रदान की जाती है। जिलें के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम हसुवा निवासी 35 वर्षीय दिव्यांग संतोष साहू ने बैटरी ट्राय साइकिल की मदद से गांव गांव मछली बेचकर आर्थिक रूप से सशक्त होकर मिसाल पेश की है। उन्होंने बैट्ररी चलित ट्राय सायकिल के सहयोग हेतु सरकार के प्रति आभार व्यक्त हुए बताया कि वह पहले गांव में ही रहकर मछली बेचने का व्यापार करते थे। 

गांव में सीमित संख्या में ही ग्राहक मिल पाता था जिससे व्यवसाय में वृद्धि नही हो पा रहा था। मैंने आसपास गांव के बाजार में जाकर मछ्ली बेचना चाहा,पर उस समय मेरे पास हाथ वाली ट्राय- सायकिल था जिसमें मुझें बहुत मेहनत एवं समय अधिक लगता था। अब बैटरी चलित ट्रायसायकल से मेरी आवागमन की दिक्कतों के साथ ही दूसरों पर निर्भरता खत्म हो गई है। बैटरी ट्राय सायकिल से समय मे भी बचत होती है। उन्होंने आगें बताया की अभी कुछ दिनों पूर्व मैं बलौदाबाजार शहर मे रहकर अपनें व्यापार को विस्तार करनें में लगा हूं। मैं यहां रहकर पास के गांव रवान में मछली बेचने का कार्य कर रहा हूं। मुझे इससे करीब महीनें भर में 10 से 12 हज़ार रुपए की शुद्ध आमदनी हो जाती है।गौरतलब है संतोष साहू की तरह ही क्षेत्र के कई दिव्यांगजन सहायक उपकरणों मदद से अपनी शारीरिक कमियों को दूर कर अपनी क्षमताओं को निखार रहे है। साथ ही काम धन्धे, स्वरोजगार अपनाकर सक्षम होकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे है।
और भी

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

झूठा सच @ रायपुर :-  नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री एवं आरंग विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज अपने निवास कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आम नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जिलों एवं विधानसभा क्षेत्र से आए आम नागरिकों से आवेदन लिए और नियमानुसार आवेदनों पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मंत्री डॉ डहरिया का विभिन्न क्षेत्र से आए नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मान भी किया। समस्याओं के निराकरण के संबंध में उन्होंने अनेक आवेदन पर त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

और भी

सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है सूरजपुर

झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर :- सूरजपुर की संस्कृति सांस्कृतिक विविधता का एक उत्तम उदाहरण है। जहां  एक ओर बड़ी संख्या  में यहां  अंचल के स्थानीय आदिवासी लोगो के समूह हैं वही कई दशकों से यहां आकर रह रहे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,राजस्थान, पंजाब तथा बंगाल जैसे राज्यो के लोग भी यहां बड़ी संख्या में हैं। जहां  एक ओर यहां  के आदिवासियों की विशिष्ट परंपराएं और रीति रिवाज यहां खिलते हैं वहीं अन्य राज्यों से यहां आकर बसे लोगो के रीति रिवाज भी यहां की संस्कृति को विविधता से परिपूर्ण बनाते हैं। 


यहां की सांस्कृतिक विशेषताओं का मुख्य प्रतिनिधित्व यहां  के जनजातीय समुदाय करते हैं जो अपने रहन सहन के विशिष्ट तौर तरीको के लिए जाने जाते हैं।यहां  निवासरत कोरकू जनजाति के लोग भूमि खोदने का कार्य करने के लिए जाने जाते हैं साथ ही साथ काष्ठ पर की गई अपनी विशिष्ट कला में भी ये अद्वितीय हैं। नवरात्रि के महीने में ये खम्भस्वांग जैसा मनोरंजक लोकनाट्य प्रस्तुत करते हैं और विभिन्न अवसरों पर ये अपना थापटी और ढाँढल जैसे मनोरम लोकनृत्य भी करते हैं। मृतक संस्कार में इनके द्वारा की जाने वाली सिडोली प्रथा भी अपने आप मे विशिष्ट है जिसमे ये मृत व्यक्ति को दफनाकर उसकी स्मृति में एक लड़की का स्तंभ लगा देते हैं। 

यहां  निवासरत कोल जनजाति कोयला खोदने का पारंपरिक कार्य करने के साथ साथ अपने कोलदहका नाम नृत्य के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां  के कंवर आदिवासी समूह जो स्वयं को कौरवों का वंशज मानते हैं ये सैन्य कार्य करने के लिए लालायित रहते हैं। इनके द्वारा किया जाने वाला बार नृत्य इनके द्वारा ही किया जाने वाला विशिष्ट नृत्य है वहीं इनकी धरजन नामक विवाह पद्धति भी अनूठी है जिसमें विवाह हेतु जमाई को अपने भावी ससुर के घर रहकर अपनी सेवा से उसे खुश करना पड़ता है। यहां निवासरत कोरवा जनजाति के लोग भी अपना विशिष्ट महत्व रखते हैं ये दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में वृक्षों पर मचान बनाकर रहने के लिए जाने जाते हैं। 

साथ ही साथ कृषि कार्य से संबंधित कोरा और धेरसा जैसे पर्व भी इनकी सांस्कृतिक विशिष्टता को दर्शाते हैं। इनके द्वारा संपादित दमनक नृत्य  बड़ा भयोत्पादक नृत्य माना जाता है। चावल से बनाई जाने वाली हांडिया शराब भी इनका विशिष्ट पेय पदार्थ है। यहां खैरवार जनजाति भी निवासरत है जो कत्था बनाने के लिए जानी जाती है। यहां  के आदिवासियों के खुड़ियारानी,सगराखण्ड, भटुवा देव,सिंगरी देव जैसे देवी देवता भी अपने आप मे विशिष्ट हैं। फसलों से संबंधित करमा नृत्य त्योहार यहां सभी आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों में बड़े स्तर पर प्रचलित है। सुआ गीत नृत्य भी यहां  की महिलाएं बड़े मनोरंजक ढंग से संपन्न करती हैं। शैला या डंडा नृत्य भी यहां  व्यापक रूप से चलन में है। यहां के आदिवासी अब अन्य समुदायों से घुल मिलकर होली,दीवाली,तीज और छठ जैसे त्योहारों को भी चाव से मनाने लगे हैं।यहां  गणेश उत्सव और दुर्गापूजा के साथ साथ काली पूजा भी धूमधाम से बनाई जाती है।

मोहर्रम और ईद जैसे मुस्लिमों के त्योहारों में भी यहां  इतनी ही धूम रहती है। यहां  के आदिम और जनजातीय समूहों के त्योहार और रीति रिवाज तथा हिंदुओं मुस्लिमों ईसाइयों और सीखों के तीज त्योहार मिलकर सूरजपुर क्षेत्र को सांस्कृतिक सम्पन्नता और विविधता से लबरेज कर देते हैं।
और भी

नियुक्ति आदेश का इंतजार कर रहें शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- प्रदेश के करीब 2 हजार 300 शिक्षकों हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने इनके नियुक्ति आदेश पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके बाद अब इनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले हाईकोर्ट में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद चयनित प्रतियोगियों ने इस पर हस्तक्षेप याचिका की थी। इस मामले पर सुनवाई के बाद अब हाईकोर्ट ने इस पर लगी रोक को हटा दिया है |

 

और भी

कलेक्टर रजत बंसल का नायब तहसीलदार को आदेश , 3 दिन उप तहसील में दे उपस्थिति

झूठा सच @ रायपुर /जगदलपुर :-  कलेक्टर रजत बंसल ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नायब तहसीलदार (नानगुर) जगदलपुर चितरंजन दास को उप तहसील नानगुर मुख्यालय में उपस्थित रह कर सप्ताह में 03 दिवस बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सामुदायिक भवन नानगुर में उपस्थित रहकर न्यायालयीन कार्यो के सुचारू संचालन के लिए आदेशित किया है।

और भी

फ्लॉवर क्विन्स टेंट हाउस में लगी भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर मौजूद

झूठा सच @ रायपुर :-  राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित फ्लॉवर क्विन्स टेंट हाउस में भीषण आग लगी है. आग लगने का कारण अज्ञात है. स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक टेंट हाउस के पूरे गोदाम में तेजी से आग फैल गई है. इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला है. दमकलकर्मी याकूब स्टीफन ने बताया कि कुछ देर पहले आग लगने की सूचना मिली थी. छेड़ीखेड़ी स्थित फ्लॉवर क्विन्स के गोदाम में आग लगी है. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है. फ़िलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. दमकल के और भी वाहनों की आवश्यकता पड़ सकती है | 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मुकुंद रेडियो द्वारा प्रकाशित मोनोग्राफ का विमोचन

झूठा सच @रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में मुकुंद रेडियो द्वारा प्रकाशित मोनोग्राफ का विमोचन किया। इस मोनोग्राफ में 1952 से 2021 तक अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लगभग छह दशकों का दृश्यात्मक दस्तावेज संकलित है। मुकुंद रेडियो के संचालक संजय मोहदीवाले ने मुख्यमंत्री को बताया कि 1950 के दशक में स्थापित इस संस्थान में उनके पिता स्व. मुकुंद राव मोहदीवाले ने सभी राजनैतिक- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सचित्र ब्यौरा रखने की परंपरा शुरू की, जिसे आज उनकी तीसरी पीढ़ी भी निभा रही है। इस तरह संस्थान में श्वेतश्याम दौर से लेकर आज के डिजिटल युग तक छत्तीसगढ़ अंचल में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने वाली मशहूर हस्तियों की तिथिवार तस्वीरों की एक लघु दीर्घा मौजूद है।

इन्हीं तस्वीरों के दस्तावेज को मोनोग्राफ की शक्ल में प्रकाशित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोनोग्राफ के प्रकाशन पर मुकुंद रेडियो संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा फ़ोटो दस्तावेज इकट्ठा करना,जिसमें प्रदेश में आयी सभी शख्सियतों का रिकॉर्ड हो और उसे दशकों तक सहेज कर सिलसिलेवार रूप से प्रकाशित करना अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय कार्य है। मोनोग्राफ के आकल्पक व सम्पादक राजेश गनौदवाले ने मुख्यमंत्री को बताया कि किताब में प्रथम राष्ट्रपति स्व. डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मोरारजी देसाई,स्व. इंदिरा गांधी, स्व.चन्द्रशेखर,स्व. अटल बिहारी बाजपेयी, पूर्व राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैल सिंह,स्व.  विशंकर शुक्ल , स्व. मन्ना डे, पंकज उधास, स्व. बेगम अख्तर, स्व. जगजीत सिंह जैसी हस्तियों के छत्तीसगढ़ आगमन से लेकर मुख्यमंत्री बघेल के कार्यकाल के 2 वर्षों की चुनिंदा तस्वीरें शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोनोग्राफ का अवलोकन कर प्रदेश में आयोजित उन पुराने कार्यक्रमों की स्मृतियां ताज़ा की, जिनमें वे स्वयं मौजूद रहे थे। उन्होंने मोनोग्राफ की प्रति स्वहस्ताक्षरित कर शुभकामना संदेश में लिखा कि, मुकुंद रेडियो छत्तीसगढ़ के लिए जाना पहचाना नाम है। प्रत्येक बड़े आयोजन में उनकी उपस्थिति सफलता की परिचायक है। यह पुस्तक मुकुंद रेडियो का सफरनामा है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी औरसमीर मोहदीवाले उपस्थित रहे।

 
और भी

आपदा पीड़ितों को 42 लाख 13 हजार 507 रूपए आर्थिक सहायता

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है । राजनांदगांव जिले में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़, डोंगरगढ़ तथा मोहला तहसील के आपदा प्रभावितों के लिए सहायता अनुदान राशि 42 लाख 13 हजार 507 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी तहसील में एक व्यक्ति के तालाब में डुबने मृत्यु होने पर 4 लाख रूपए, आंधी तुफान एवं अतिवर्षा से 7 मकान आंशिक क्षति होने पर 19 हजार 200 रूपए, आंधी तुफान से पशु धन क्षति होने पर 1500 रूपए, आग से धान फसल क्षति होने पर 22 हजार 207 रूपए, सर्पदंश से 2 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर 4-4 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह खैरागढ़ तहसील में आग से 2 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर 4-4 लाख रूपए, डोंगरगढ़ तहसील को आंधीतूफान अतिवृष्टि से 4 मकान आंशिक क्षति होने पर 12 हजार 800 रूपए, आग से 1 मकान की आंशिक क्षति होने पर 3 हजार 200 रूपए, आकाशीय बिजली गिरने से 2 बैल की मृत्यु होने पर 50 हजार रूपए, आग से 1 गाय की मृत्यु होने पर 30 हजार रूपए, आग से 3 दुकान की क्षति होने पर 60 हजार रूपए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। मोहला तहसील को तालाब में डूबने से 3 लोगों की मृत्यु होने पर 4-4 लाख रूपए, आंधी तुफान से क्षति होने पर एक प्रकरण में 3 हजार 200 रूपए, सर्पदंश से एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर 4 लाख रूपए, आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर 4 लाख रूपए, आग से 2 मकान की आंशिक क्षति होने पर 11 हजार 400 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है | 

और भी

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने क्रांति सप्ताह मनाने का किया ऐलान

झूठा सच @ रायपुर /दंतेवाड़ा :-  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने क्रांति सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। नक्सली 21 से 27 सितंबर तक क्रांति सप्ताह मनाएंगे। इसे लेकर अब नक्सलियों ने भारी संख्या में पर्चे लगाए हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों में लाल आतंक का खौफ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के मोखपाल कटेकल्याण सड़क पर कई जगहों पर बैनर पोस्टर लगाए हैं। बताया जा रहा है कि कटेकल्यान एरिया कमेटी ने यह पोस्टर फेंके हैं। वहीं अब जवानों की टीम इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

और भी

राजधानी में मिले स्वाइन फ्लू के 4 मरीज

झूठा सच @ रायपुर  :-  कोरोना के बीच राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. चार मरीजों को अब तक स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. निजी हॉस्पिटल में दो मरीज़ों का इलाज चल रहा है. एक मरीज़ तिल्दा निवासी 30 साल की महिला है. वो अभी भी वेंटिलेटर पर है. बता दें कि कल प्रदेश में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. वहीं 23 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

 

और भी

शिवशंकर और संतोष को मिला मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

झूठा सच @ रायपुर /जगदलपुर :-  शहर के दो दिव्यांग को कलेक्टर रजत बंसल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना के तहत् ट्राई साइकिल का वितरण किया। ट्राई साइकिल प्रदान करते हुए कलेक्टर ने शिवशंकर राव और संतोष शर्मा को शुभकामनाएं दी। सनसिटी निवासी शिवशंकर राव ने बताया कि वे जूमेटो में 2019 से फुड डिलीवरी का काम कर रहे हैं। वे हाथ से चलित ट्राईफिकल का उपयोग कर डिलीवरी देने का काम कर रहे थे। समाज कल्याण विभाग में निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल योजना की जानकारी मिलने उपरांत उन्होंने आवेदन किया था। विभाग द्वारा दी गई इस ट्राई साइकिल से अब कम समय में फूड वितरण करने की सहुलियत मिलेगी। इसी प्रकार गंगामुंडा वार्ड निवासी संतोष शर्मा ने ट्राई साइकिल प्रदान करने के लिए कलेक्टर सहित समाज कल्याण विभाग का आभार माना। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक वैशाली मरवाडार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

और भी

मंत्रियों बगलों में पानी ही पानी ...

झूठा सच @ रायपुर :-  शंकर नगर के पाश इलाके में शुक्रवार को पाइप लाइन फट गई, और देखते ही देखते मंत्रियों के बंगले में पानी घुस गया। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले में घुटने तक पानी भर गया था।घंटेभर बाद नगर निगम का अमला वहां पहुंचा, और पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू हुआ। तब तक लाखों लीटर पानी बह चुका था। यह जानकारी मिली है कि कवासी लखमा के बंगले के पास पाइप लाइन फटा था। जिसको ठीक करने का काम चल रहा है।

और भी

सास सरकारी सेवा में हो तब भी बहू को अनुकंपा नियुक्ति देने से नहीं कर सकते वंचित

झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर:-  छग उच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में कहा है कि यदि किसी शासकीय सेवक महिला के बेटे की मृत्यु होती है, तब उसकी बहू को अनुकंपा नियुक्ति से वंचित नहीं किया जा सकता। याचिकाकर्ता बस्तर की मुनिया मुखर्जी के पति पीएचई में तृतीय वर्ग कर्मचारी थे। 30 अगस्त 2020 को उनकी मौत हो गई। याचिकाकर्ता ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए विभाग में आवेदन लगाया लेकिन उसे यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि मृतक की मां मीना मुखर्जी शिक्षक के रूप में शासकीय सेवा में है, इसलिए उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा सकती। यह भी बताया गया कि नियुक्ति के नियमों में राज्य शासन ने वर्ष 2013 में आवश्यक संशोधन कर यह व्यवस्था की है।

इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा गया कि परिवार में पति-पत्नी और बच्चे सदस्य होते हैं। पति की मौत के बाद सास को उसके परिवार का सदस्य नहीं माना जा सकता, न ही बहू और बच्चों को उन पर आश्रित रहने के लिए कहा जा सकता है। हाई कोर्ट ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए राज्य शासन को निर्देश दिया है याचिकाकर्ता मुनिया मुखर्जी के आवेदन को खारिज न कर उनकी नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
और भी

2 अक्टूबर को मदिरा दुकानें रहेंगी बंद , कलेक्टर ने जारी किया आदेश

झूठा सच @ रायपुर /मुंगेली :- राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत ने 02 अक्टूबर गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन अर्थात 02 अक्टूबर को जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकाने, सी.एस.-2(घ) और एफ.एल.-1(घघ) की फुटकर दुकाने तथा भण्डारण मद्य भण्डागार बंद रहेगे। इसी तरह जिले में स्थित आसवनी मेसर्स भाटिया वाईन मर्चे. प्रा.लि. धूमा में मदिरा परेषण का आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने हेतु आदेशित किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी वसंत ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है।

और भी

कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुकदुर को तहसील तथा इन्दौरी और कुण्डा को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा : भूपेश बघेल

  • मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले से आए प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान की घोषणा
झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुकदुर को तहसील तथा इन्दौरी और कुण्डा को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में कबीरधाम जिले से आए प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आम जनता की सहूलियत के लिए प्रशासनिक इकाईयों का छोटी इकाईयों में पुनर्गठन किया जा रहा है। पौने तीन साल में प्रदेश में पांच नए जिले गठित किए गए, जिससे अब छत्तीसगढ़ में जिले की संख्या 27 से बढ़कर 32 हो गई है। इसी तरह तहसीलों की संख्या 147 से बढ़कर 222 हो गई है। इससे अपने काम के लिए जिला या तहसील मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को वहां रात्रि विश्राम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे उसी दिन अपने गांव लौट सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कवर्धा में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के संबंध में कहा कि केन्द्र से यदि नये मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिलती है तो कवर्धा में भी मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किया जाएगा। इस वर्ष केन्द्र से मिली स्वीकृति के आधार पर प्रदेश में कांकेर, महासमुंद और कोरबा में तीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ दुर्ग के चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने कहा कि बोड़ला में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ वहां पूर्व से संचालित हिन्दी मीडियम स्कूल भी संचालित होगा। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक  ममता चन्द्राकर, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष  रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष  शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं सहित सभी वर्गों की आय में वृद्धि हो और उनका जीवन स्तर उन्नत हो सके। इसके लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, 52 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी सहित अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौठान समितियों को पूर्व में अधोसंरचना विकास के लिए 40-40 हजार रूपए की राशि दी गई थी। इस वर्ष धान की कटाई के पहले भी गौठान समितियों को राशि दी जाएगी। इस राशि से गौठान समितियां धान की कटाई के बाद किसानों के खेतों से पैरा इकट्ठा कर गौठानों में रखने की व्यवस्था करेंगे। जिससे गौठानों में आने वाले पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि पशुओं के चारे के लिए लगभग 4 हजार गौठानों में लगभग 10 हजार एकड़ के रकबे में नेपियर तथा अन्य प्रजाति की घास लगाई गई है। इसी तरह वनों में भी लगभग एक हजार हेक्टेयर में घास लगाई गई है। वनों में पैदा होने वाली घास को साइलेज बनाकर गौठानों में पशुओं के चारे के लिए रखा जाएगा।
और भी

कोसा फल उत्पादन बना आजीविका का सशक्त माध्यम

झूठा सच @ रायपुर :-  गरियाबंद जिले के ग्राम लोहरसी, किरवई, कौंदकेरा एवं रावड़ के 04 कोसा विकास स्व सहायता समूह से जुड़े 38 हितग्राहियों के लिए कोसा फल उत्पादन आजीविका का सशक्त माध्यम बना है। उक्त समूह द्वारा रेशम विभाग के अधिकारियों के तकनीकी मार्गदर्शन में प्रथम फसल वर्ष 2021-22 में त्रिपज प्रजाति के 14 हजार 500 टसर स्वस्थ डिम्ब समूह का कृमि पालन अर्जुन पौधे में कर 35 से 40 दिन में 3 लाख 12 हजार 343 नग टसर कोसा फलों का उत्पादन किया गया। सहायक संचालक रेशम एस.के. कोल्हेकर ने बताया कि उक्त समूह द्वारा 4 लाख 78 हजार 796 रूपये का कोसा फल विक्रय कर प्रत्येक हितग्राही औसतन 12500 रूपये की आमदनी अर्जित करने में सफलता हासिल की है। जिले में उक्त समूहों के लिए कोसा उत्पादन रोजगार एवं आमदनी का एक अच्छा माध्यम साबित हुआ है।
और भी

सीएम भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल, गंगा और अरूण को तत्काल मिली अध्ययन और आवास की सुविधा

झूठा सच @रायपुर /बिलासपुर:-  प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल से आज दो गरीब बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो गया है। अब ये दोनों बच्चे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में पढ़ेंगे साथ ही साथ उनके परिवार को भी छत मिल गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक समाचार पत्र के माध्यम से आठ वर्ष की बालिका कुमारी गंगा साहू और छह वर्ष के बालक अरूण साहू के बारे में पता चला।  बघेल ने तुरंत बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को निर्देश दिए कि इन बच्चों के लिए तत्काल शिक्षा और इनके परिवार के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया। निर्देश को अमल में लाते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल लिंगियाडीह में बालिका गंगा को कक्षा दूसरी में और बालक अरूण साहू को कक्षा पहली में आज ही प्रवेश दिलाया गया है। कलेक्टर ने उनको कार्यालय बुलाकर गणवेश, पाठ्य पुस्तक और अध्ययन के लिए अन्य जरूरी साम्रगी भी प्रदान की।

इन बच्चों के परिवार के पास रहने के लिए घर नहीं है, इसलिए बच्चों के स्कूल के समीप ही परिवार को कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा राजकिशोर नगर में आईआरडीपी योजना के तहत निर्मित आवास उपलब्ध कराया गया है। बच्चों के पिता गणेश राम साहू जो किराए पर रिक्शा लेकर चलाते है और अपना जीवन यापन करते है। उन्होंने बताया कि रेलवे क्षेत्र में स्थित झोपड़ापारा में उनका निवास था, लेकिन मकान में टूट-फूट होने से वे बेघर हो गए थे। परिवार की विकट समस्या के चलते उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गई थी। बच्चों की पढ़ने की ललक को देखते हुए वे उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए किसी तरह प्रयास कर रहे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मानवीय पहल ने उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर दिया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के वे अत्यंत आभारी हैं।

 

और भी