धान का कटोरा

नीति आयोग के प्रतिनिधि ने की ग्रंथालय एवं युवोदय एकेडमी की सराहना

झूठा सच @ रायपुर / जगदलपुर:-  नीति आयोग के प्रतिनिधि प्रीति स्याल ने मंगलवार शाम को लाला जगदलपुरी ग्रंथालय और युवोदय एकेडमी गतिविधियों से अवगत हुई। बस्तर जिले में इस प्रकार नवाचार से जिला प्रशासन की सराहना की। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे चलने वाले ग्रंथालय की सुविधा और युवोदय एकेडमी के माध्यम से नीट, जेईई परीक्षा की कोचिंग के साथ-साथ दसवीं एवं बारहवीं के परिक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है साथ ही कोरोनाकाल में ऑनलाईन शिक्षण व्यवस्था के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किया गया था। इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी भारती प्रधान, डीएमसी अशोक पांडे, यूवोदय एकेडमी प्रभारी अलेक्जेंडर एम. चेरियन, ग्रंथालय प्रभारी विजेंद्र डोंगरे, ई-लर्निंग प्रभारी यशावह अली, गणेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

और भी

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

झूठा सच @ रायपुर:-  नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत शिवरीनारायण और नवागढ़ नगरपंचायत में करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि विगत ढ़ाई वर्ष में प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़े हैं। कोरोनाकाल में भी राज्य की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर रही। किसानों के खाते में पैसे डाले जाने से राज्य में व्यवसायों में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पिछले 3 वर्षों में अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे हैं. 

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने नगर पंचायत शिवरीनारायण में केरा चौक के सौंदर्यीकरण और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। इसी प्रकार नगर पंचायत नवागढ़ में कुल एक करोड़ 84 लाख की लागत के गौठान निर्माण, पौनी पसारी योजना, कोकड़ी नाला में पुलिया निर्माण और डॉ. बी.आर. सर्व सामाजिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर शिवरीनारायण के अंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपए, सारथी और साहू समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10-10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने महानदी तट पर घाट निर्माण के विस्तार के लिए भी अपनी सहमति दी। नगर पंचायत नवागढ़ में साहू समाज, सतनामी समाज और केशरवानी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 -10 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा बस स्टैंड में कांप्लेक्स निर्माण, तालाब के सौंदर्यीकरण और नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए 85 लाख रुपये की स्वीकृति दी.

मंत्री डॉ डहरिया ने आगे कहा कि आगामी 2 साल में राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों के सभी घरों में टेप नल से गुणवत्ता युक्त पानी पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस कार्य के लिए आवश्यकता अनुसार राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। पारंपरिक व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि कि राजीव मितान क्लब का गठन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। ऐसे निकाय जिनकी जनसंख्या 22 सौ से अधिक है। वहां दो क्लब का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्लब को साल में एक लाख रूपये विभिन्न आयोजनों के लिए दिए जाएंगे। इसके लिए जरूरी कार्य योजना तैयार की जा रही है। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास ने कहा कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में गौठान निर्माण कर गौ संवर्धन के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। अनेक स्थानों पर गौठान निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है और गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी भी प्रारंभ हो गई है। देश का पहला राज्य है जिसने गोबर खरीद कर गौ पालको को अतिरिक्त आय का जरिया दिया है । इससे पशुपालकों में उत्साह का माहौल है।

और भी

CEO के आदेश पर 3 निलंबित पंचायत सचिवों की हुई बहाल

झूठा सच @ रायपुर /धमतरी:-  जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया ने विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं उच्च कार्यालयों के निर्देशों की अवहेलना करने वाले तीन पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। उक्त सभी निलंबित सचिवों को बहाल करते हुए उनके विरूद्ध आरोपों की पुष्टि होने पर वेतन-वृद्धि रोके जाने का आदेश जिला पंचायत की सी.ई.ओ. ने दिया है।

जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत नगरी की ग्राम पंचायत बोड़रा में पदस्थ पंचायत सचिव अनिता कश्यप का निलंबन किया गया था, जिस पर बहाल करते हुए ग्राम पंचायत मोदे में उन्हें पदस्थ किया गया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि उक्त सचिव के विरूद्ध आरोपों की पुष्टि होने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 5(क)(दो) के तहत संचयी प्रभाव से एतद् द्वारा दो वेतन-वृद्धि रोकी जाती है। 

इसी तरह जनपद पंचायत कुरूद की ग्राम पंचायत दरबा के निलंबित सचिव ज्ञानेन्द्र चंद्राकर को बहाल करते हुए उन्हें ग्राम पंचायत कुहकुहा में पदस्थ किया गया है। उनके विरूद्ध आरोपों की पुष्टि होने पर उनकी भी दो वेतन-वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जिला पंचायत की सी.ई.ओ. ने जारी किया है। इसके अलावा जनपद पंचायत मगरलोड की ग्राम पंचायत बोरसी (राजपुर) के निलंबित सचिव नूरेन्द्र निषाद को बहाल किया गया है। उनकी भी एक वेतन-वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जिला पंचायत के सी.ई.ओ. ने जारी किया है।
और भी

खाद्य विभाग की छापेमारी में गैस चोरी का हुआ खुलासा

झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी में एलपीजी गैस सिलेंडर की कालाबाजारी के बाद अब गैस चोरी का ताजा मामला सामने आया है। शहर के उरकुरा स्थित अमर इंडेन गैस एजेंसी का स्टाफ खुलेआम गैस की चोरी कर रहा था, खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग को गैस चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद आज टीम ने दबिश देकर मामले की जांच की। इस दौराना सील लगे सिलेंडरों में से गैस निकलते एजेंसी का स्टाफ रंगे हाथों पकड़ाया। वहीं टीम ने 1 ट्रक से 3 डिलेवरी वाहन जब्त किया। इसके अलावा 350 खाली और भरे सिलेंडर जब्त किया। 

बता दें कि उरकुरा स्थित खाली जगह में यह गोरखधंधा चल रहा था, कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की थी, बावजूद एजेंसी के स्टाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। वहीं अब खाद्य विभाग की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि लंबे समय से एलपीजी सिलेंडर से गैस निकालने का काम चल रहा था। ग्राहकों ने कई बार इसकी शिकायत की थी। वहीं विरोध करने पर एजेंसी स्टाप ग्राहकों के साथ मारपीट करने पर उतार हो जाते थे। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।
और भी

कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर FIR , सिम्स के कर्मचारियों ने की थी शिकायत

झूठा सच @ रायपुर/बिलासपुर :- रात में कार्यकर्ता के रिश्तेदार को देखने पहुंचे कांग्रेस नेता ने जांच में देरी होने पर रेडियोलाजी विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी। इसके बाद रेडियोलॉजी विभाग के कर्मचारियों ने काम बंद कर दी। पीड़ित कर्मचारी ने इसकी जानकारी सिम्स के अधिकारियों को दी। साथ ही मामले की शिकायत कोतवाली थाने में भी की। इस पर मंगलवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। शनिवार की रात मसानगंज निवासी मरीज को सिम्स में भर्ती कराया गया था। देर रात मेडिसीन विभाग के डॉक्टर ने जांच के बाद एमआइआर कराने की सलाह दी। इस पर स्वजन मरीज को लेकर मेडिसीन विभाग पहुंचे। वहां टेक्नीशियन तुलांचद टांडे ड्यूटी पर थे। उन्होंने मरीज के स्वजन को मशीन चालू होने तक इंतजार करने के लिए कहा।

इसके बाद तकनीकि गड़बड़ी होने की जानकारी देकर टेक्नीशियन ने थोड़ा समय लगने की बात कही। इसी बीच मरीज के स्वजन फोन कर इसकी जानकारी कांग्रेस नेता पंकज सिंह को दी। इस पर पंकज सिंह देर रात सिम्स पहुंच गया। उसने रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन से विवाद किया। साथ ही उसने कर्मचारी को गलियारे में ले जाकर हाथपाई की। कर्मचारी के साथ हुई घटना के बाद सोमवार को कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। साथ ही पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। इस पर कोतवाली पुलिस ने मामले में देर रात जांच शुरू कर दी है। 

पंकज सिंह की धाक ऐसी है कि बिलासपुर में कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाता। वही एक कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री के समर्थक सहयोगी माने जाते है। मामले की जानकारी लेने के लिए कांग्रेस नेता पंकज सिंह को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। मंगलवार की देर रात सीएसपी स्नेहिल साहू देर रात सिम्स पहुंचीं। उन्होंने नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से घटना की जानकारी ली है। देर रात पीड़ित से पूछताछ के बाद सीएसपी वापस कोतवाली थाने पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने थाने में पुलिसकर्मियों को मामले के संबंध में दिशा निर्देश दिया है।
 
और भी

लघु वनोपजों की खरीदी में छत्तीसगढ़ को मिला पहला स्थान

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के लघु वनोपज संग्राहकों को अधिकतम फायदा पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही वन धन योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों की खरीदी में छत्तीसगढ़ एक बार फिर टॉप पर है. देशभर में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार वनोपज से वन आश्रितों का आर्थिक उत्थान के लिए जोरों शोरों से कार्य कर रही है, जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है. लोगों को इसका लाभ मिल रहा है, जिससे लोगों की स्थिति मजबूत हो रही है. प्रदेश विकास की ओर कदम बढ़ा रहा है.



न्यूनतम समर्थन मूल्य
रिपोर्ट के मुताबिक ससमर्थन मूल्य का क्रय योग्य वनोपज 7 से बढ़कर 52 हो गया है.
लघु वनोपज संग्रहण
लघु वनोपज संग्राहकों की संख्या में और संग्रहण बनोपज की मात्रा में 115 गुना वृद्धि हुई है.
तेंदूपत्ता संग्रहण दर
तेदूपत्ता का संग्रहण पारिश्रमिक रु 2500 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 प्रति मानक बोरा किया गया है.
संग्रहण दर में वृद्धि
16 लघु वनोपजों का समर्थन मूल्य/संग्रहण दर में 90% तक वृद्धि हुई है. वहीं आदिवासी और वन आश्रित परिवारों की अतिरिक्त वार्षिक आय 502 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि वनोपज संग्रहण से कुल वार्षिक आय 2600 करोड़ हुई है. वहीं वर्ष 2021-22 में देश का 88.6% वनोपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय पिछले 3 वर्षों से लगातार पहले स्थान पर है |
 

 

और भी

छत्तीसगढ़ में अब गोबर से बनेगी बिजली !

 झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संसाधन और सभी खनिज अधिक मात्रा में उपलब्ध है. यहां उद्योग और व्यापार की असीम संभावनाएं है. इसी बीच सीएम भूपेश बघेल केंद्र सरकार के कार्यक्रम में केंद्र के खिलाफ भड़क पड़े. उन्होंने कहा कि हम गोबर से बिजली बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अनुमति देने में कतरा रही है. अनुमति देने में देरी कर रही है. 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य की नई औद्योगिक नीति 2019-24 का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को कई तरह की सहूलियत देने का प्रावधान किया है. जिसके चलते राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण का निर्माण हुआ है. औद्योगिक संस्थानों और उद्यमियों से 140 एमओयू हुए हैं, जिसमें 65 हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कृषि एवं वनोपज आधारित उद्योग को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है.

उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार हर संभव मदद दे रही है. उन्होंने कहा कि देश के 700 बिलियन यूएस डॉलर के निर्यात में छत्तीसगढ़ भी अपनी बेहतर भागीदारी निभा सके, इसके लिए जरूरी है कि लघु वनोपज के निर्यात को बढ़ावा देने के साथ ही एयर कार्गाे की सुविधा उपलब्ध हो. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बाम्बू द ग्रीन गोल्ड पुस्तक का विमोचन किया.कार्यक्रम को वाणिज्य व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि एवं वनोपज आधारित उद्योगों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष पैकेज का प्रावधान किया है. फूड पार्क की स्थापना की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में एक्सपोर्ट ऑफिस की स्थापना किए जाने का आग्रह भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय से किया है

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए दो बाते जरूरी है. पहला उत्पाद की लागत कम हो और दूसरा क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम उद्यमियों को हर संभव मदद और सुविधाएं उपलब्ध कराए. यदि हम ऐसा करते है, तो राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी ही हमारे ब्रांड एम्बेसडर हो जाएंगे. कार्यक्रम को वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी विकास चौबे, प्रमुख सचिव उद्योग मनोज पिंगुआ ने सम्बोधित किया और कहा कि देश के निर्यात क्षमता को बढ़ाने में उद्यमियों का सहयोग जरूरी है. पिंगुआ ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्यात वर्ष 2019-20 में 9,068 करोड़ रूपए था, जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 17,200 करोड़ रूपए हो गया है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्यात के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. उन्होंने राज्य में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा दिए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से विस्तार से जानकारी दी.

वाणिज्य उत्सव में छत्तीसगढ़ से स्टील, कृषि और वनोपज की प्रोसेसिंग से तैयार उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों की निर्यातोन्मुखी उद्यौगिक इकाईयों के उद्यमी और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए. इस उत्सव में छत्तीसगढ़ और देश में पिछले 75 वर्ष में विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में हुई प्रगति और इसे सतत रूप से आगे बढ़ने के संबंध में जानकारी दी गई. गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 21 एवं 22 सितंबर को दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिव आशीष भट्ट, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक पी. अरूण प्रसाद, शेफिक्सल वाईस चेयरमैन डॉ. लाल हिंगोरानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे | 
 
और भी

लघुवनोपज का प्रसंस्करण कर महिलाएं हो रही आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर

झूठा सच @रायपुर :- दंतेवाड़ा जिला लघु वनोपज बहुलता जिला है यहां निवासरत लोगों के लिए लघु वनोपज प्राचीनकाल से ही जीविकोपार्जन का एक महत्वपूर्ण साधन रहा है। पूर्व में इसका उपयोग औषधि और खाद्य पदार्थ के रूप में किया जाता था। वर्तमान में इसका प्रसंस्करण कर लोगो को व्यवसाय का अवसर प्रदान किया जा रहा है। यहां पर महुआ, टोरा, इमली, छिंद फल, कांटा झाड़ू, तीखुर, लाख, बेल, जामुन, जैसे चीजों का उत्पादन किया जाता है। जिले में प्राप्त लघुवनोपजों का प्रसंस्करण कर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ बनाया जा रहा है। और उचित मूल्य पर बिक्री की जा रही है। जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। 

 इस प्रसंस्करण केंद्र से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। जिले के वनोपज बाजार केंद्र जो संगवारी मेला स्वसहायता समूह द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे 20 महिलाएं कार्यरत है। जिनके द्वारा महुआ का प्रसंस्करण कर लड्डू, हलवा, कुकीज, जैली, बनाया जा रहा है। तीखुर से सरबत, हर्बल काढ़ा, तुलसी पान, औषधि इमली चपाती, ढेंकी राइस, दलिया का निर्माण किया जा रहा है। अब तक स्वसहायता समूह को 4 लाख की आमदनी हो चुकी है जिसमे प्रत्येक महिला को प्रति माह 5-6 हज़ार की आमदनी हो रही है। वनोपज से बने खाद्य पदार्थ की मांग स्थानीय बाजार के साथ अन्य जगहों पर मांग बनी हुई है। इससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 

और भी

कलेक्टर ने नेत्रहीन दिव्यांग छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शॉल देकर किया सम्मानित/

झूठा सच @ रायपुर /महासमुंद :-   कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कांतिरावा स्टेडियम बैंगलोर (कर्नाटक) में शामिल हुए दिव्यांग छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शॉल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, फॉर्चुन नेत्रहीन संस्था के निरंजन साहू सहित अन्य  अधिकारीगण उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संगीता सिंह ने बताया कि 19वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन 24 मार्च 2021 से 27 मार्च 2021 तक हुआ था।  

जिसमें समाज कल्याण विभाग महासमुंद से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था फॉर्चून नेत्रहीन हायर सेकेण्डरी स्कूल करमापटपर बागबाहरा में अध्ययनरत् 03 नेत्रहीन दिव्यांग छात्राएं  ईश्वरी निषाद, डिलेश्वरी ध्रुव एवं  प्रीति यादव ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शामिल होकर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि  ईश्वरी निषाद ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 1500 मीटर दौड़ में कास्य पदक तथा 400 मीटर दौड़ में शामिल हुई। इसी प्रकार डिलेश्वरी निषाद ने 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में भाग ली तथा  प्रीति यादव ने गोला फेंक में शामिल हुई।

 

और भी

गौठान बने ग्रामीण आजीविका का नया ठौर

  • पुष्पा ने गोबर, केंचुआ और जैविक खाद बेचकर कमाए तीन लाख रुपये 
  •  सात जिलों के गौठानों में कर रहीं हैं केंचुआ सप्लाई
झूठा सच @रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गांवों में निर्मित गौठान और साल भर पहले शुरू हुई गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नया संबल मिला है। यह योजना ग्रामीणों की अतिरिक्त आय का जरिया बन गया है। जांजगीर-चांपा जिले के एक छोटे से गांव बहेराडीह की महिला किसान पुष्पा यादव को गोधन न्याय योजना से सफलता की राह मिल गई है। इस योजना के तहत उन्होंने गांव के गौठान में एक वर्ष में 165 क्विंटल गोबर बेचकर 33 हजार रूपए की आय अर्जित की है। इसके अलावा  उन्हें केंचुआ पालन और ट्राइकोडर्मा युक्त वर्मीकम्पोस्ट से सालभर में ही 03 लाख रुपये से अधिक आमदनी प्राप्त हुई है। इससे पता चलता है कि वास्तव में गौठान अब ग्रामीण की आजीविका का नया ठौर बनते जा रहे हैं।

यादव ने बताया कि वह बिहान कार्यक्रम में नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन बहेराडीह की सचिव है। साथ ही वह 10 सदस्यों के साथ गंगे मईय्या स्व सहायता समूह संचालित कर रही है। उसे केंचुआ पालन व्यवसाय से जुड़ी हैं। वह शासकीय दर 262 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ऐसिनिया फोडिडा किस्म का केचुआ बेच रही हैं। जिला पंचायत, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुधन विकास विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से जिले के अलावा अन्य सात जिलों से गौठान तथा सामाजिक संस्थाओं से सप्लाई ऑर्डर मिला है। सबसे ज्यादा सप्लाई ऑर्डर कोरबा नगर निगम और कृषि विभाग से मिला है। 

उन्होंने बताया कि उनके पास अभी छः देशी गाय है। डेयरी व्यवसाय विस्तार के लिए उसने गौशाला का निर्माण किया है। उन्होंने क्रेडा विभाग की योजना से दीनबंधु मॉडल के दो गोबर गैस संयंत्र भी बनवाये हैं। इस संयंत्र से घर में दस लोगों के लिए रोज का भोजन तैयार हो जाता है। यादव की सफलता से गांव की अन्य महिलाएं भी प्रेरित हुई हैं। गोधन न्याय योजना से गौपालकों का उत्साह बढ़ा है। पुष्पा ने कहा कि गौठानों में महिला समूहों द्वारा जिस लगन और मेहनत के साथ आय मूलक गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। वह अपने आप में बेमिसाल है।
और भी

छत्तीसगढ़ में 7 निरीक्षकों का तबादला, आदेश जारी...

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी:- जिले में पदस्थ 7 निरीक्षकों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है। जारी सूची में जिन इंस्पेक्टर के नाम शामिल है वो इस प्रकार हैं...



 

 

और भी

मंत्री शिवकुमार डहरिया की पहल से मिली धान उपार्जन केंद्रों में चबूतरा निर्माण की स्वीकृति

झूठा सच @ रायपुर:- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में नए धान उपार्जन केंद्र की स्वीकृति दिलाकर किसानों को होने वाली परेशानी को भी दूर करने की पहल की। उनकी पहल से धान खरीदी केंद्रों में शेडयुक्त चबूतरे की स्वीकृति होने से बारिश के दिनों में धान को भीगने से बचाया जा सकेगा। मंत्री डॉ डहरिया के प्रयासों से ग्राम पंचायत खमतराई, मुनरेठी, सेमरिया, टेकारी में धान उपार्जन केंद्रों में 4-4 नग चबूतरा निर्माण कार्य हेतु लगभग 40 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
और भी

पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान के लिए 25 सितंबर तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में किये गये अभिनव प्रयास लिए सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से राज्य स्तरीय 'पण्डित रविशंकर शुक्ल सम्मान' की स्थापना की है। वर्ष 2021 के लिए इस पुरस्कार प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के एक व्यक्ति/एक संस्था के चयन हेतु सर्व संबंधितों से 25 सितंबर 2021 के सायं 5 बजे तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पुरस्कार की राशि रूपये 2 लाख चयनित व्यक्ति/संस्था को नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका एवं प्रमाण पत्र भी प्रशस्ति के रूप में दी जायेगी। 

यहां पुरस्कार राज्य शासन द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडल (जूरी) द्वारा चयन होने पर ही दिया जाएगा। पुरस्कार हेतु प्रविष्टि निम्नांकित अपेक्षाओं की पूर्ति कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। व्यक्ति/संस्था का पूर्ण परिचय, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए किए गए कार्यो की सप्रमाण विस्तृत जानकारी, यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य तथा इसके सैद्धांतिक पक्ष के विषय में प्रकाशित साहित्य की सत्यापित फोटो प्रति, सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र/पत्रिकाओं/ग्रंथ के माध्यम से उपलब्ध साहित्य, चयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के बारे में व्यक्ति की लिखित सहमति, यदि आवेदक राज्य अथवा केन्द्र शासन के किसी विभाग, निगम/मंडल में सेवारत हो तो उसका स्पष्ट उल्लेख प्रविष्टि में किया जाए। आवेदक जिस जिले का निवासी हो उस जिले के कलेक्टर को अपनी प्रविष्टि निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रस्तुत कर सकेगा। सीधे इस विभाग को प्राप्त प्रविष्टि पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

 

और भी

सौर ऊर्जा से धान और सब्जी की फसल से हो रही पर्याप्त आमदनी

झूठा सच @ रायपुर :-  विद्युत लाइन की उपलब्धता पर निर्भर रहे बिना तथा सौर की निःशुल्क सर्व सुलभ उर्जा का उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा के दायरे में लाने के लिए 'सौर सुजला योजना' संचालित है। सौर उर्जा का उपयोग करने वाले प्रगतिशील किसानों में से एक रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के गांव कलई के किसान अरविंद लोधी भी शामिल है। पुश्तैनी जमीन पर वर्षों से खेती कर रहे लोधी पूरी तरह बारिश पर ही निर्भर रहते थे। गांव के आस-पास पानी का कोई स्थायी स्रोत भी नहीं था और न ही सिंचाई का कोई अन्य साधन। इस कारण  लोधी के खेतों में बहुत कम पैदावार हो रही थी। लगभग 5 एकड़ के अच्छे समतल खेत होने के बावजूद उनके लिए खेती घाटे का सौदा बन चुकी थी। वह अपनी खेती से केवल गुजारा लायक धान पैदावार कर रहे थे। उन्होंने कई बार सिंचाई के लिए कई विकल्प खोजने का प्रयास किया, लेकिन हर बार धन की कमी ही आड़े आ रही थी। ऐसी कठिन परिस्थितियों में सौर सिंचाई योजना ने लोधी के जीवन में नई खुशहाली लेकर आई


उन्हें अधिकारियों से सौर सिंचाई योजना और अनुदान की जानकारी मिली। इसके लिए उन्होंने क्रेडा में आवेदन किया। कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण करते ही  लोधी को अपने खेतों में सौर सिंचाई योजना के उपकरण स्थापित करने के लिए 95 प्रतिशत अनुदान दिया गया। सरकारी अनुदान से उनके खेतों की सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली का प्रबंध हो गया। अब उन्हें अपने खेतों के लिए बारिश या पानी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं। लोधी अब प्रति एकड़ 25 से 30 क्विंटल तक धान की पैदावार लेते है। वे रबी फसल में 3 एकड़ में धान तथा 2 एकड़ में सब्जीवर्गीय फसल लेते है। सब्जी की फसल से साल भर की घरेलू खर्च चलने लायक आमदनी हो जाती है। अब उन्हें पानी की कमी और सिंचाई की कमी से छुटकारा मिला है | 
 
और भी

गो-सेवा, गो-संरक्षण और गो-संवर्धन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य बना उदाहरण : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना सफलता के नये आयाम स्थापित करती हुई आगे बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में गो-सेवा, गो-संरक्षण और गो-संवर्धन के क्षेत्र में उदाहरण बन गया है। जिस तरह गौ को कामधेनु कहा जाता है, उसी तरह गोधन न्याय योजना भी एक कामधेनु-योजना है। गोधन न्याय योजना हमारे लिए गो-माता का आशीर्वाद है। बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों तथा स्वसहायता समूहों को कुल 5 करोड़ 24 लाख की राशि उनके बैंक खाते में अंतरण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि साधारण-सी लगने वाली गोधन न्याय योजना के लाभ असाधारण हैं। यह सिर्फ गोबर खरीदने और खाद बनाकर बेचने की योजना नहीं है, बल्कि इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता विकास, किसानों की आय में बढ़ोतरी, कृषि भूमि सुधार, उत्पादकता में वृद्धि, कृषि लागत में कमी, पशुधन विकास, खुली चराई पर रोक, फसल संरक्षण दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी सहित अनेक लक्ष्य हासिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पशुपालक, गोबर विक्रेताओं को 1 करोड़ 72 लाख रुपए, गौठान समितियों को  02 करोड़ 04 लाख रुपए और स्व सहायता समूहों को 01 करोड़ 48 लाख रुपए इस तरह कुल 05 करोड़ 24 लाख रुपए का ऑनलाईन बैंक खाते में भुगतान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 51.27 लाख क्ंिवटल गोबर की खरीदी की गई है, जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को 102.54 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 6 लाख 11 हजार 547 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट एवं 01 लाख 66 हजार 370 क्विंटल सुपर कंपोस्ट का विक्रय किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी गौठानों हरे चारे की व्यवस्था के लिए चारागाह विकसित किए जा रहे हैं। 4 हजार 744 गौठानों में चारा रोपण एवं बोआई का काम पूरा हो चुका है, जिसका रकबा कुल 10 हजार 838 एकड़ है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राज्य के जिन गांवों में अभी गौठान नही बन पाए हैं, वहां तेजी से गौठानों का निर्माण किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि गौठानों में बनाए जा रहे रूरल इन्ड्रस्ट्रीयल पार्क में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के अलावा अन्य सहायक आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त कमलप्रीत सिंह एवँ विशेष सचिव डॉ. एस भारतीदासन भी उपस्थित थे।

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राज्य में स्वीकृत गौठानों की संख्या अब 10 हजार 113 हो चुकी है। इनमें से 06 हजार 170 गोठान निर्मित एवं सक्रिय हैं। इन गोठानों से 01 लाख 79 हजार 237 पशुपालकों को लाभान्वित किया जा रहा है। स्व सहायता समूहों और गौठान समितियों को अब तक कुल 57 करोड़ 43 लाख रुपए का लाभांश एवं भुगतान वितरित किया जा चुका है। इस योजना से जिन लोगों को लाभ हो रहा है, उनमें 45 प्रतिशत महिला और 79 हजार 435 भूमिहीन किसान हैं। लाभान्वितों में अन्य पिछड़ा वर्ग के 48.10 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के 40.58 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के 07.82 प्रतिशत लोग हैं। यह योजना समाज के कमजोर और पिछड़े हुए वर्गों के आर्थिक सशक्तिकरण का एक मजबूत माध्यम बनी है।
और भी

छत्तीसगढ़ : 5 स्कूली छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

झूठा सच @ रायपुर /महासमुंद:-  जिले के बागबाहरा के बकमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों का कोविड जाँच में निकले 5 छात्र संक्रमित निकले हैं। वहीं बताया जा रहा है 3 छात्रों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इस खबर के बाद गांव समेत आस-पास क्षेत्र में हडकंप मच गया है।हाईस्कूल प्रभारी प्राचार्य पुसकुमार साहू ने बताया आज मंगलवार स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने आई थी। जिसमें 8 बच्चे में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने बताया इसके पहले जांच हुई थी जिसमें एक भी बच्चे संक्रमित नहीं मिले। लेकिन एक साथ 8 बच्चों में लक्षण पाए जाने के बाद यहां पूरी तरह से एहतिहात बरती जा रही है।

और भी

श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने बैठक लेकर की विभागीय गतिविधियों की समीक्ष

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी:-  छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल सोमवार 20 सितम्बर को एकदिवसीय प्रवास पर धमतरी जिला पहुंचे, जहां पर उन्होंने श्रम विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। श्रम पदाधिकारी बी.के. बिचपुरिया ने बताया कि इस दौरान अध्यक्ष ने श्रम विभाग के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर विभाग में श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी स्थिति के बारे में श्रम पदाधिकारी से जानकारी ली, साथ ही श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने उपकर वसूली की समीक्षा करते हुए श्रम मित्रों की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

 

 

 

अग्रवाल ने बताया कि पंजीयन का सरलीकरण करने हेतु उसे निःशुल्क किए जाने का निर्णय शासन लिया जा रहा है, जिससे श्रमिकों में पंजीयन में आ रही कठिनाइयों पर विराम लगाया जा सके। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण कण्डल में 72 हजार श्रमिक सहित जिले में कुल एक लाख 90 हजार 335 श्रमिक पंजीकृत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महिला श्रमिकों को प्रसूति योजना के तहत एकमुश्त 10 हजार रूपए का लाभ दिया जा रहा है तथा ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत श्रमिकों से पुनः आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके पहले, अध्यक्ष अग्रवाल से नगर निगम के महापौर विजय देवांगन तथा निगम आयुक्त मनीष मिश्रा ने पार्षदों व श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ सौजन्य भेंट की तथा श्रमिकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिस पर अध्यक्ष ने नियमानुसार निराकरण करने का आश्वासन दिया।
 
और भी

छत्तीसगढ़ : 8 लाख का इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

झूठा सच @ रायपुर / सुकमा:- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में पुलिस अभियान का असर दिख रहा है। 8 लाख का इनामी नक्सली ने पत्नी के साथ लाल आतंक का साथ छोड़कर खुद को पुलिस के हवाले किया। कमांडर मड़कम आयता ने डिप्टी कमांडर पत्नी पोज्जे ने SP सुनील शर्मा और ASP अंजनेय वार्ष्णेय के समक्ष सरेंडर किया। बता दें कि नक्सलियों की केरलापाल एरिया के LOS कमांडर मड़कम आयता पर 8 लाख का इनाम घोषित था। दोनों ने कई नक्स​ली घटनाओं को अंजाम दिया है।बता दें कि मड़कम की पत्नी केरलापाल एरिया के डिप्टी कमांडर की जिम्मेदारी संभाल रही थी। दोनों के खिलाफ कई मामले थाने में दर्ज है। वहीं अब दोनों नक्सली विचारधारा को छोड़कर जीवन की मुख्यधारा से जुड़ने सरेंडर किया है।
 
और भी