धान का कटोरा

VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीजा पोरा त्योहार के मौके पर जमकर थिरके

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। तीजा-पोरा तिहार के लिए महिलाओं-बहनों के लिए मायका बना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया। मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और चुकियां-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। राऊत नाच दल और छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से अनोखा शमां बंधा।

                                    


 

 

 

 

 

 

और भी

प्रदेश के साथ आरंग में विकास कार्यों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा : मंत्री शिवकुमार डहरिया

  •  नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने किया 10 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन 
झूठा सच @ रायपुर :- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा आरंग क्षेत्र के विधायक डॉ.शिवकुमार डहरिया ने अपने विधानसभा में लगभग 10 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा कर रही है। गाँव, गरीब किसानों और मजदूरों के हित में सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार चल रहा है। आरंग विधानसभा क्षेत्र में विगत ढाई साल में अरबों रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है और कुछ कार्य पूर्ण और बहुत से कार्य कुछ माह के भीतर पूर्ण होने वाले हैं। कार्यों की स्वीकृति के साथ यह सुनिश्चित है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के साथ आरंग क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि प्रदेश के सभी 166 निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पक्की और चौड़ी सड़क, गलियों में सीसी रोड, सामुदायिक भवन, शासकीय भवन से मुख्य मार्ग तक सड़क, स्कूल और आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, रंगमंच, पीने का शुद्ध पानी, स्वच्छ और पचरी युक्त तालाब और उपस्वास्थ्य केंद्र भवन सहित पानी निकासी के लिए नालियां आदि सुविधाएं मिलने लगी है। विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और आरंग की नई तस्वीर कुछ दिनों में आप सभी को दिखाई देने लगेगी। मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने छत्तीसगढ़ राज्य के विकास का जो सपना देखा था वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। विकास कार्यों से प्रदेश की नई तस्वीर गढ़ी जा रही है। नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी और गौठान के माध्यम से गांव की पुरानी संस्कृति को पुनर्जीवित किया गया। महिला स्व सहायता समूहों को गौठान के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सरकार द्वारा धान के बदले अन्य फसल और वृक्षारोपण करने वालों को प्रति एकड़ 10 हजार की राशि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने के साथ बिजली बिल हाफ कर लोगों को राहत पहुचाया गया है। सूखा प्रभावित किसानों को भी प्रति एकड़ 9 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया है।मंत्री डॉ.डहरिया ने कहा कि कोविड के समय आरंग में ऑक्सीजनयुक्त  कोविड अस्पताल की स्थापना कर कोरोना पीड़ितों का उपचार किया गया। हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत रही। हमारी सरकार प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर विकास के कार्यों को पूरा कर रही है। लोगों को अच्छी सड़क मिले, घर में नल कनेक्शन से पानी मिले इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन,समोदा नगर पंचायत के अध्यक्ष आजुराम वंशे, पार्षद धनेश्वरी खिलावन निषाद, कोमल साहू, पार्षद, एल्डरमैन तथा जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

आवास सहित अतिरिक्त कक्ष और विद्युतीकरण कार्य का किया लोकार्पण

मंत्री डॉ. डहरिया निर्मलकर धोबी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 11.60 लाख रुपए, मरार समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 15 लाख रुपए, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता हेतु दो नग एफ टाइप आवास एवं दो नग जी टाइप आवास निर्माण कार्य लागत राशि 75.05 लाख रुपए, इंदिरा चौंक से राजीव गांधी उद्यान से एन.एच.रोड तक स्ट्रीट लाइट विद्युतीकरण कार्य लागत राशि 41.55 लाख रुपए, पौनी पसारी बाजार निर्माण कार्य लागत राशि 25.51 लाख रुपए, डॉ.भीमराव अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन के चारों ओर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य लागत राशि 42.71 लाख रुपए, वार्ड क्र. 04 में मुक्तिधाम निर्माण कार्य लागत राशि 21.16 लाख रुपए, डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन में बाहरी विद्युतीकरण कार्य लागत राशि 18.15 लाख रुपए, शासकीय अरूंधती देवी उच्च.मा.विद्यालय में 04 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि 33.35 लाख रुपए के कार्यों का लोर्कापण किया।  

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकडरी स्कूल सहित अन्य कार्यों का किया भूमिपूजन  
मंत्री डॉ. डहरिया ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकडरी स्कूल निर्माण कार्य लागत राशि 196.53 लाख रुपए, नरसिम्हा पेट्रोल पंप से नाला तक आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य लागत राशि 84.88 लाख रुपए, राजिम तिगड्डा से अकोली रोड तक आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य लागत राशि 82.41 लाख रुपए, अकोली रोड से एन.एच.नाला तक आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य लागत राशि 48.56 लाख रुपए, अकोली रोड से एन.एच.नाला तक आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य लागत राशि 78.37 लाख रुपए, वार्ड क्र. 01 में विभिन्न स्थानों सी.सी.रोड एवं आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य लागत राशि 89.25 लाख रुपए, इंदिरा चौंक निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य लागत राशि 60.74 लाख रुपए, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजनांतर्गत 50 नग व्यवसायिक दुकान निर्माण कार्य लागत राशि 61.33 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
और भी

तीजा-पोरा तिहार के लिए महिलाओं-बहनों के लिए मायका बना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास

  • मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं में उत्साह के लिए आयोजन में हिस्सा
  • मुख्यमंत्री निवास बिखरी छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी छटा
  • धूम-धाम-हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया तीज-पोरा तिहार
झूठा सच @ रायपुर :-   मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। तीजा-पोरा तिहार के लिए महिलाओं-बहनों के लिए मायका बना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निवास। मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों की छटा देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया।

मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और चुकियां-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। राऊत नाच दल और छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से अनोखा शमां बंधा। मुख्यमंत्री निवास में लोगों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। 

स्वास्थ्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री  टी.एस. सिंहदेव, महिला एवं बाल विकासमंत्री अनिला भेंडिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, वनमंत्री  मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद  छाया वर्मा,  फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव  चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, रश्मि सिंह,  शकुंतला साहू, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विधायक अरुण वोरा, उत्तरी जांगड़े,  संगीता सिन्हा, मोहितराम केरकेट्टा, महिला आयोग की अध्यक्ष  किरणमयी नायक, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन, राष्ट्रीय प्रवक्ताअलका लांबा, डॉ. रागिनी नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। 

तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के लिए पूरे मुख्यमंत्री निवास की पारम्परिक रूप में भव्य सजावट की गई है । कार्यक्रम प्रांगण को तीजा-पोरा पर्व सहित छत्तीसगढ़ी ग्रामीण संस्कृति और जन-जीवन के प्रतीकों से सुसज्जित किया गया है। कार्यक्रम स्थल के 3 द्वार बनाये गए हैं । मुख्य द्वार को पोरा पर्व के पारंपरिक नांदिया बैला से सजाया गया है। मुख्य द्वार के सामने पारम्परिक झूले- रईचुल,  बैला-गाड़ी, बस्तर जनजातीय आर्ट और छत्तीसगढ़ी जन-जीवन से जुड़े चित्रों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया है। मध्य द्वार को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है, इसे पोरा पर्व से जुड़े पारम्परिक बर्तनों से बनाया गया है । मध्य और तीसरे द्वार के बीच की गैलरी को रंग-बिरंगे मटकों और रंगीन टोकनी के द्वारा आकर्षक कलेवर दिया गया है ।

तीसरे द्वार की सजावट पर सरगुजा अंचल की संस्कृति की छाप है। मुख्य प्रांगण में एक खेल जोन  बनाया गया है जहां फुगड़ी, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, कबड्डी, बोरा दौड़ आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिलाओं ने पूरे उत्साह से तीजा-पोरा तिहार मनाया। प्रांगण के पश्चिमी हिस्से में विशेष सेल्फी ज़ोन भी बनाया गया है, जहां छत्तीसगढ़ी ग्रामीण संस्कृति से जुड़े पारम्परिक बर्तन और रसोई के सामान जैसे मथनी, लकड़ी चूल्हा, धान कूटने की ढेकी, मूसर, जाँता, धान नापने का काठा, सिल-पट्टा, खलबट्टा, सूपा, बैल गाड़ी का चक्का, झूला,  मिट्टी के बैल आदि को प्रदर्शित किया है और दीवार पर ग्रामीण संस्कृति से जुड़े नयनाभिराम चित्रों को उकेरा गया है ।

प्रांगण के पूर्वी हिस्से में  छत्तीसगढ़ी ग्रामीण परिवेश को दर्शाते एक मिट्टी के घर निर्माण किया गया है। इस घर की साज-सज्जा में पोरा से जुड़े विभिन्न प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है। घर के द्वार पर तुलसी चौरा और नन्दी बनाये गए हैं और पोरा पर्व तथा ग्रामीण जीवन मे उपयोग में आने वाले बर्तन व अन्य वस्तुओं जैसे पोरा, कढ़ाही, सुराही, बेलन-चौकी, ढकना, बाल्टी, चूल्हा आदि के मिट्टी के छोटे प्रतीकों सहित लकड़ी के नागर, बैल गाड़ी का चक्का और झाड़ू रखे हैं। ग्रामीण परिवेश से सुसज्जित इस घर की खिड़की में भी सेल्फी ज़ोन बनाया गया है। घर के बगल में मंदिर निर्मित किया गया है जहां महिलाएं शिवलिंग की पूजा करेंगी। प्रांगण में अनाज नापने के एक विशाल तराजू भी प्रदर्शित है और रईचुल झूला और गोल झूला की व्यवस्था की गई।
और भी

तीजा-पोरा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समूह की महिला-बहनों को दी बड़ी सौगात

  •  सभी महिला समूहों के कालातीत ऋणों को माफ़ किया जाएगा ताकि वे पुनः ऋण लेकर नवीन आर्थिक गतिविधियाँ आरम्भ कर सकें
  • महिला समूहों को प्रति वर्ष दिए जाने वाले ऋण के बजट में 5 गुना वृद्धि की जाएगी
  • मुख्यमंत्री ने किसानों और मजदूरों के बाद अब महिलाओं के लिए न्याय की अभिनव पहल
  • मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र का एक और वादा किया पूरा
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास में आयोजित तीजा-पोरा त्यौहार के कार्यक्रम के अवसर पर समूह की महिला-बहनों को दी बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने सभी महिला समूहों के कालातीत ऋणों को माफ़ करने की घोषणा की है ताकि वे पुनः ऋण लेकर नवीन आर्थिक गतिविधियाँ आरम्भ कर सकें। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही महिला समूहों को प्रति वर्ष दिए जाने वाले ऋण के बजट में भी 5 गुना वृद्धि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने किसानों और मजदूरों के बाद अब महिलाओं के लिए न्याय की पहल करते हुए घोषणा पत्र का अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। 

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नई सरकार के आने के बाद महिला समूहों की आर्थिक गतिविधियों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिससे लाखों महिलाओं की आय वृद्धि से आर्थिक स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। अधिक से अधिक महिलाओं में आत्म निर्भरता की ललक बढ़ी है।  राज्यसभा सांसद वहीं विगत वर्षों में महिला समूहों द्वारा लिए गए ऋणों को कतिपय कारणों से न पटा पाने के करण लगभग एक लाख महिलाएँ नया लोन पाने से अपात्र हो गयी हैं। 

उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि यदि पूर्व के कालातीत ऋणों को माफ़ कर दिया जाए तो उन्हें भी ऋण प्राप्त हो सकेगा तथा वे नए सिरे से आर्थिक गतिविधियाँ संचालित कर सकती हैं। नेताम ने यह भी कहा कि वर्तमान में महिला बाल विकास के माध्यम से प्रति वर्ष महिला समूहों को दिए जाने वाले ऋण के बजट की राशि बहुत कम है जिसके कारण बहुत कम महिला समूहों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। अनुरोध है प्रति वर्ष महिला समूहों को दिए जाने वाली ऋण राशि का बजट दो गुना कर दिया जाए ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को आय वृद्धि का अवसर मिल सके। नेताम के अनुरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समूह की महिला बहनों को यह सौगात दी है।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के भ्रमण के लिए किया रवाना

 झूठा सच @ रायपुर :-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में आयोजित तीजा पोरा तिहार के अवसर पर महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के भ्रमण के लिए रवाना किया । यह रथ विभिन्न गांव में भ्रमण कर पोषण का संदेश देगा। रथ में सुपोषण पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक मोहितराम केरकेट्टा, संगीता सिन्हा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. रीना बाबा साहब कंगाले भी उपस्थित थीं ।  

मुख्यमंत्री बघेल एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया ने पोषण प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर कर कुपोषण रहित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किये । सचिव डॉ. कंगाले ने बताया कि आज तीजा पोरा तिहार के अवसर पर पोषण रथ का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जिले में पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी ऑडियो, वीडियो संदेशों का प्रसारण किया जाएगा। अन्य जिलों में भी पोषण रथ के माध्यम से विभिन्न स्थानों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे जनसमुदाय के मध्य फैसिलिटेटर द्वारा वीडियो प्रदर्शन उपरांत उपयोगी जानकारी दी जाती है। वीडियो मुख्यतः कुपोषण, पौष्टिक आहार, एनीमिया, स्तनपान, स्वच्छता, गर्भवती महिला की देखभाल, ऊपरी आहार पर आधारित है। जिसमें दृश्य-श्रव्य माध्यम का उपयोग करते हुए रोचक तरीके से स्वास्थ्य पोषण संबंधी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये जाने का प्रयास होता है, जिससे निश्चित ही अधिक से अधिक लोगों तक सुपोषण का संदेश पहुंचाने में सहायता मिलेगी।


और भी

VIDEO LIVE : सीएम हाउस तीजहरिनों के लिए मायके में तब्दील

झूठा सच @ रायपुर:-  सीएम हाउस में तीजा-पोरा तिहार का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दिल्ली से कई कांग्रेस नेत्री पहुंची है. छत्तीसगढ़ का पोरा-तिहार मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है। खेती किसानी में बैल और गौवंशीय पशुओं के महत्व को देखते हुए इस दिन उनके प्रति आभार प्रकट करने की परम्परा है। छत्तीसगढ़ के गांवों में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है। उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदीबैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं। घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़-चीला, गुलगुल भजिया जैसे पकवान तैयार किए जाते हैं और उत्सव मनाया जाता है। बैलों की दौड़ भी इस अवसर पर आयोजित की जाती है।

                                                    

 

और भी

रायपुर के नए एसपी बने प्रशांत कुमार अग्रवाल, देखे आदेश

झूठा सच @ रायपुर:-  प्रदेश में आज 3 शहरों के एसपी का तबादला किया गया जिसमें रायपुर एसपी अजय यादव को पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया वहीं दूसरी तरफ प्रशांत कुमार अग्रवाल को एसपी दुर्ग के पद से रायपुर का नया एसपी बनाया गया दूसरी तरफ बद्रीनाथ मीणा को रायपुर पुलिस मुख्यालय से दुर्ग का नया एसपी बनाया गया।


और भी

छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहिनी मन ला पोला तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधाई : सीएम भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में तीजा-पोरा का तिहार 6 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने तीजा-पोरा तिहार के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है की- छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई बहिनी मन ला पोरा तिहार के बहुत शुभकामना। बाबू मन नंदिया बइला दउड़ाही अउ नोनी मन जांता पोरा खेलही। ठेठरी खुर्मी संग हमन अपन संस्कृति अऊ परंपरा ला याद करबो अउ ओखर महत्व ला नवा पीढ़ी ला समझाबो।

और भी

जिले में गिरते भू-जल स्तर पर नियंत्रण हेतु जल संवर्धन

झूठा सच @ रायपुर /महासमुंद :- दुर्लभ वस्तु की सुलभ प्राप्ति और सुलभ वस्तु की दुर्लभ प्राप्ति ही वस्तु का मूल्य तय करती है। यह युक्ति पानी पर बिल्कुल सही बैठती है। आज हम इसे सुलभ समझकर जिस तरह इसका दुरूपयोग दोहन कर रहे है। जब जल हमें इतनी सुलभता से नहीं मिलेगा तब शायद इसकी अहमियत का पता चलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पानी के दुर्लभ प्राप्ति को समय रहते जान लिया। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी जैसी महत्वकांक्षी योजना लागू की। इससे ग्रामीण की आर्थिक-सामाजिक स्थिति में पहले से और अधिक सुधार हो रहा है।  

महासमुन्द जिले में गिरते भू-जल स्तर हेतु जल संवर्धन का काम तेजी से हो रहा है। नरवा कार्यक्रम के तहत् पिछले दो साल में नदी-नालों के पुनर्रोद्धार के काम किए गए है। जिले में गौठानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं नालों के बंधान का लक्ष्य भी दिया गया है। इस योजना के तहत मनरेगा से 2019-20 में 21 नरवा के उपचार से 1694 से अधिक हितग्राहियों को खरीफ फसल के साथ ही रबी फसलों के लिए पानी मिल रहा है। पहले बहुत मुश्किल सितम्बर माह तक बहने वाले नरवा के ड्रनेज ट्रीटमेंट और केंचमेंट एरिया ट्रीटमेंट के बाद अब माह नवम्बर तक बह रहा है। नरवा के पुनर्जीवन के लिए किए गए योजनाबद्ध कार्यों ने किसानों की खुशहाली और समृद्धि का रास्ता खोल दिया है। खेती-किसानी को मजबूती मिल रही है।  

महासमुन्द जिले के सरायपाली विकासखण्ड के अंतिम छोर में स्थित ग्राम पंचायत खोखेपुर के आश्रित ग्राम टिभूपाली में नरवा योजना का लाभ इस ग्राम के ग्रामवासी ले रहे है। टिभूपाली में नाला में पानी रोकने और ग्रामीणों के जरूरतों को देखते हुए प्रशासन द्वारा नाला बंधान का कार्य शुरू किया गया। वहीं सरकारी ईमारतों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए है। जहां जल संवर्धन में बारिश के जल को धरती के अन्दर सुरक्षित करने में मदद मिली है। गॉव में नालें के पानी रोकने से ग्रामीणों के जरूरत का पानी और मवेशियों के लिए भी पानी की व्यवस्था हुई है। वहीं नाला बंधान से पानी ठहरने के कारण गॉव के कुॅओं और हैण्ड पम्पों का जल स्तर भी बढ़ गया है।

प्रशासन द्वारा कुछ जगहों पर सामूहिक खेतीं पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही कम पानी के फसल लेने पर भी बल दिया जा रहा है। जिले के दूरस्थ वनांचल के लोगों पेयजल के लिए हैण्ड पम्प, ट्यब वेल, छोटे नरवा, तालाब का सहारा लेते है। सरकार इनके लिए शुद्ध जल पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रही हैं। हाल ही  जन जीवन मिशन के तहत् 56 ग्राम पंचायतों के 79 गांवों के स्कूल, ऑगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं सरकारी भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल कराने प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। इससे पहले भी गांव में इस योजना के तहत् 20 नवीन सिंगल विलेज योजना को भी अनुमोदित किया गया। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम जल का उपयोग किस तरह करें, भविष्य में कैसे करना है तथा जल संकट हेतु क्या कदम उठाएं। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए बनाई गई यह योजना अब धरातल की हकीकत बनने लगी है। नरवा विकास योजना के माध्यम से जिले के ग्राम टिभूपाली में वर्षा जल का संचयन, भण्डारण, सिंचाई एवं ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने से उनके आजीविका के साधनों में तेजी से विकास हो रहा है। इस योजना के तहत वर्ष 2019 में नाला व खेत के किनारे बने नहर को जगह-जगह स्ट्रक्चर बनाकर किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन हो रहा है। जिसके तहत यहां के किसानो को खेती में अधिक लाभ मिल रहा है। स्ट्रक्चर बनने से चौतराम, गोपी, निलाम्बर, सुखसागर, गुरूवारू, एवन, जघुवन, गेलाई, धनीराम आदि अन्य और किसानों को सिंचाई की समस्या से निदान मिल गया तथा इस वर्ष अधिक से अधिक धान उपज हुई।

नरवा योजना के क्रियान्वयन से यहां के किसान रबी के सीजन में मूंगफली, धान तथा साग सब्जी की खेती कर रहे हैं। जिसके तहत इन्हें अतिरिक्त आमदनी हो रही है। शासन का यह योजना यहां के ग्रामवासियों को एक वरदान की तरह मिला है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लिए आजीविका का साधन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत नाला की साफ-सफाईं एवं भूमि सुधार कर नाले के क्षेत्रफल को बढ़ाया गया। जिसके अन्तर्गत गाम टिभूपाली में नाला उपचार के लिए लूज बोल्डर चेकडेम निर्माण कार्य कराया गया।खोखेपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम टिभूपाली के किसानें ने बताया कि नरवा के पानी से बाडी का जल स्तर बढ़ गया है। जिससे सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है वे अपने खेतों में अभी भी फसल लेने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही नरवा के पानी से उनके बाड़ी में लगे हुए सब्जी-भाजी को इस मौसम में भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है।
 

 

और भी

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 30 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

  •  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को गांवों में मुनादी कराना सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

झूठा सच @ रायपुर/धमतरी :- प्रदेश के इस जिले में भी आगामी 30 सितम्बर तक ’आपके द्वार आयुष्मान भारत (ADA 2.0)’ अभियान संचालित किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए च्वाइस सेंटर/सीएससी सेंटर के माध्यम से पंजीयन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव के जरिए आयुष्मान कार्ड बनवाने संबंधी मुनादी कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि नियत तिथि 30 सितम्बर तक जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य पूरा किया जा सके।

 

 

 

 

और भी

BREAKING NEWS : राशन दुकान चलाने वाले दो संचालक निलंबित

झूठा सच @ रायपुर /बलौदाबाजार : - बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान (राशन दुकान) चलाने वाले दो संचालकों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें कोसमकुंडा राशन दुकान के संचालक प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति भटगांव और मल्दी में दुकान चलाने वाली संस्था जय महामाया महिला स्व सहायता समूह बगलोटा शामिल हैं। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बिलाईगढ़ बजरंग दुबे ने खाद्य निरीक्षक से मिले प्रतिवेदन के आधार पर निलम्बन की यह कार्रवाई की है। प्रतिवेदन के अनुसार खाद्यान्न के स्टॉक और वितरण में गंभीर गड़बड़ी पाई गई थी। उन्होंने इन दुकानों से सम्बद्ध उपभोक्ताओं को नियमित रूप से राशन सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत कोसमकुंडा और ग्राम पंचायत मल्दी को अधिकृत किया है।

और भी

कल अम्बिकापुर में प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक

झूठा सच @ रायपुर :-  नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा सरगुजा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 6 सितंबर को  सरगुजा जिले के प्रवास में रहेंगे। विशेष सहायक राजेश पात्रे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. डहरिया 6 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 10.30 अम्बिकापुर पहुँचेंगे और प्रातः 10.40 बजे से 11.50बजे तक सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। वे शाम 4.30बजे हेलीकॉप्टर से अम्बिकापुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 5.30 बजे रायपुर पहुँचेंगे।

और भी

आधुनिक पद्धति से मुर्गीपालन ने खोल दिए महिलाओं के आमदनी के द्वार

झूठा सच @ रायपुर : - आधुनिक पद्धति से मुर्गी पालन को बढ़ावा देकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी बढ़ाने की पहल सरगुजा जिले में प्रारंभ की गई है। जिला प्रशासन के द्वारा गोठानों में थ्री टायर केज स्थापित किया जा रहा है। इस पहल से न सिर्फ मुर्गी पालन को लाभकारी व्यवसाय में बदलने में मदद मिलेगी। इस व्यवसाय से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी आने वाले दिनों में फायदा होगा।  

मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के साथ आधुनिक पद्धति के माध्यम से उत्पादन बढ़ाने प्रथम चरण में 14 आदर्श गोठनों को चयनित किया गया है। जिले के सभी 7 विकासखण्डों के 2-2 आदर्श गोठानों में केज स्थापित किया जाना है। अभी अम्बिकापुर जनपद के सोहगा और मेण्ड्रा कला, लुण्ड्रा जनपद के बटवाही, लखनपुर जनपद के पूह पुटरा, उदयपुर जनपद के सरगवां ,बतौली जनपद के मंगारी और मैनपॉट जनपद के उडुमकेला गोठान में केज स्थापित कर मुर्गी प्रदाय किया गया है। 

इन गोठानों में निर्मित मुर्गी शेड में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा थ्री टायर केज स्थापित कर 4 महीने उम्र का वी बी -300 प्रजाति का 250 लेयर बर्ड भी दिया जा रहा है, जो अगले एक महीने में अंडा देना शुरू कर देंगे। एक मुर्गी सालाना 300 अंडे देगी । अंडों से समूह की महिलाओ को अच्छी आमदनी मिलेगी वही सुपोषण अभियान के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चो के लिए भी आपूर्ति हो सकेगी। थ्री टायर केज मुर्गी पालन की आधुनिक पद्धति है। इसमे तीन खंड में केवल 4-4 मुर्गी एक साथ रहेंगे। एक साथ कम मुर्गियों के रहने से आपस मे लड़ाई नही होती। केज में ही मुर्गियां अंडे देंगी। केज को इस प्रकार बनाया गया है कि इसमें अंडे फूटते नहीं है। केज के अंदर चूहे व सर्प नहीं घुस सकते जिससे मुर्गी व अंडे सुरक्षित रहेंगे। वी बी- 300 प्रजाति के लेयर बर्ड को जबलपुर से लाया गया है।  

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा गोठानों को मल्टी एक्टिविटी केंद्र के रूप में स्थापित कर मुर्गी पालन, बटेर पालन तथा ब्रायलर मुर्गा पालन हेतु शेड निर्माण के साथ समूह की महिलाओं को पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिला प्रशासन की इस पहल से आने वाले दिनों में सरगुजा जिले में रहने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ अपनी आमदनी भी बढ़ा पायेगी।
और भी

वन अधिकार पट्टा प्राप्त होने से सुखद एवं खुशहाल जीवन यापन कर रहे लल्लू राम

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन की जन हितैषी नीति से लोगों के जीवन में अब ख़ुशी आ रही है ,गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरा निवासी लल्लूराम पिता गोविंद शासन द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा प्राप्त होने से सुखद एवं खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।  

 लल्लू राम ने बताया कि वह भूमिहीन एवं अत्यंत गरीबी में जीवन यापन कर रहे थे और उनके पास किसी भी प्रकार की आय का स्त्रोत नहीं था वह अन्य लोगों के यहाँ मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत उन्हें 2.19 एकड़ भूमि का व्यक्तिगत पट्टा प्रदान किया गया है। जिस भूमि पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कुआं का निर्माण कराया गया उसके पश्चात सब्जी की खेती कर हववक द्वारा फसलों का उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही खेती करके प्रत्येक वर्ष लगभग 2 लाख रुपए की आमदनी कमाकर अब वे अपने परिवार के साथ सुखद एवं खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
और भी

मुख्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के आत्मविश्वास, शिक्षकों के नवाचारी प्रयासों और स्कूल की सुविधाओं को सराहा

झूठा सच @ रायपुर : - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर.डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों के आत्म विश्वास, स्कूल में विकसित की गयी अध्ययन-अध्यापन की सुविधाओं और कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा दान के लिए स्कूल के शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारी प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के आर.डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा का नए स्वरूप में लोकार्पण करने के बाद वहां आयोजित ’शिक्षा मड़ई’ प्रदर्शनी में नवाचारी शिक्षकों के प्रदर्शित कार्यों का अवलोकन किया।  

उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से पढ़ाई-लिखाई और स्कूल में विकसित की गयी उत्कृष्ट सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और स्कूल के अवलोकन के बाद स्कूल की ऑटोग्राफ बुक में लिखा कि पहले भी आर.डी. तिवारी स्कूल में आना हुआ है। किन्तु अब यह स्कूल बिल्कुल परिवर्तित हो चुका है। यहां कोरोना काल में भी बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए शिक्षकों ने अनेक प्रयास किए जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल के शिक्षकों को बधाई। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के बच्चों से मिला। उनका आत्म विश्वास देखते ही बनता है। 

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्षज्ञानेश शर्मा, शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला भी उपस्थित थे।
और भी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित हुए छत्तीसगढ़ के शिक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला

  • सम्मानितों की सूची में पूरे देश में एकमात्र एकलव्य विद्यालय बस्तर के शिक्षक का चयन 

झूठा सच @ रायपुर / बस्तर:-  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर मिसाल पेश करने वाले देश के कुल 44 शिक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्वारा वर्चुअली कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2021 से छत्तीसगढ़ के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड जगदलपुर जिला बस्तर के डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ला को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डॉ. सुभाष सरकार, डॉ. राजकुमार रंजन सिंह शामिल हुए। समारोह का आयोजन आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में किया गया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के सचिव डी.डी. सिंह और आयुक्त शम्मी आबदी ने डॉ. शुक्ला की इस उपलब्धि पर उन्हें पदक, प्रशस्ति पत्र, शाल और श्रीफल भेट किया एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सचिव डी.डी. सिंह ने डॉ. प्रमोद शुक्ला को शिक्षा के क्षेत्र में उनके लगन, निष्ठा के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से धन्यवाद दिया। आयुक्त आदिम जाति शम्मी आबदी ने कहा कि डॉ. शुक्ला हमें अपने नवाचार, सीखने की तकनीकों से प्रदेश का नाम आगे बढ़ाएंगे।


इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षकों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार समारोह में शामिल होकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। अपने विशिष्ट योगदान के लिए आज पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को मैं हार्दिक बधाई और साधुवाद देता हूं। ऐसे शिक्षकों के विषय में जानकर मेरा यह विश्वास और भी मजबूत होता है की भावी पीढ़ियों का निर्माण हमारे सुयोग्य शिक्षकों के हाथों में सुरक्षित है । उल्लेखनीय है कि करपावण्ड बस्तर का एकलव्य विद्यालय पूरे देश का एकमात्र एकलव्य विद्यालय है। इस विद्यालय के शिक्षक डॉ. शुक्ला को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित किया जाएगा। यह छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ आदिम जाति विभाग के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है, जिसके द्वारा राज्य में 71 एकलव्य विद्यालयों का संचालन किया जाता है।


डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड जिला बस्तर में अंग्रेजी के शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं। उन्होंने बच्चों के दिमाग से अंग्रेजी का भय दूर करने के लिए सप्ताह में एक दिन अंग्रेजी पाठ आधारित नाटक मंचन कराए जाने का अभिनव प्रयोग किया। इस दौरान छात्रों को अपनी अभिव्यक्ति में बोलने की आजादी दी गई, ताकि उनके दिमाग से अंगेजी का भय दूर किया जा सके। इससे संस्था के विद्यार्थियों का अंग्रेजी का परिणाम सुधरने के साथ ही प्रत्येक छात्र में अंग्रेजी विषय के प्रति रूचि भी जागृत हुई। 
डॉ. शुक्ला को इसके अलावा उनकी सक्रियता के कारण इंस्पायर अवॉर्ड मानक के लिए जिला नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। उन्होंने नोडल अधिकारी के रूप में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ, बस्तर विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं के विशेषज्ञों से बस्तर के दूर-दराज के छात्रों का इंटरैक्शन प्रोग्राम एवं ऑनलाइन गाइडेंस भी करवाया। परिणाम स्वरूप बस्तर जैसे सुदूर जिले से पहली बार 145 छात्रों का इंस्पायर अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा चयन किया गया और सभी को सम्मान स्वरूप 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। डॉ. शुक्ला के प्रयास से ही नेशनल मेरिट कम मीन्स स्कॉलशिप परीक्षा, एससीईआरटी द्वारा आयोजित साइंस क्वीज प्रतियोगिता, एनटीएसई, केयूपीवाई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करवायी गई।



उनके इस प्रयास के कारण अब तक 69 छात्रों का इन परीक्षाओं में चयन हो चुका है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. शुक्ला के प्रयोगों पर आधारित 15 से अधिक शोधपत्र अब तक विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रिसर्च जनरल में प्रकाशित हो चुके है। साथ ही अनुभव आधारित तीन पुस्तकें भी उनके लिखी गई है। इनमें से एक ई-पुस्तक 'एकलव्य विद्यालय प्रवेश दिग्दर्शिका' का प्रकाशन शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने अपनी वेबसाईट में किया, जिसे अब तक 5500 से अधिक छात्र डाउनलोड कर चुके है। इसके अलावा ऑनलाईन शिक्षा में सर्वाधिक संख्या में छात्रों को जोड़ने एवं लाभ लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रमोद कुमार शुक्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयोगों एवं नवाचार के माध्यम से अन्य शिक्षकों के लिए एक मिसाल पेश की है।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
और भी

एसपी ने 7 पुलिसकर्मियों का किया तबादला ,आदेश जारी

झूठा सच @ रायपुर /छत्तीसगढ़ :- बेमेतरा एसपी ने 7 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किए है. ये आदेश कल देर शाम जारी किए गए है. ये आदेश एसपी अरविंद कुमार कुजूर ने जारी किया है | 

 



और भी