धान का कटोरा

वन अधिकार पट्टा प्राप्त होने से सुखद एवं खुशहाल जीवन यापन कर रहे लल्लू राम

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन की जन हितैषी नीति से लोगों के जीवन में अब ख़ुशी आ रही है ,गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरा निवासी लल्लूराम पिता गोविंद शासन द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा प्राप्त होने से सुखद एवं खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।  

 लल्लू राम ने बताया कि वह भूमिहीन एवं अत्यंत गरीबी में जीवन यापन कर रहे थे और उनके पास किसी भी प्रकार की आय का स्त्रोत नहीं था वह अन्य लोगों के यहाँ मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत उन्हें 2.19 एकड़ भूमि का व्यक्तिगत पट्टा प्रदान किया गया है। जिस भूमि पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कुआं का निर्माण कराया गया उसके पश्चात सब्जी की खेती कर हववक द्वारा फसलों का उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही खेती करके प्रत्येक वर्ष लगभग 2 लाख रुपए की आमदनी कमाकर अब वे अपने परिवार के साथ सुखद एवं खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image