धर्म समाज

होली के दिन लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग

भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपल ज्यादातर लोगों के घर में विराजमान है. लोग इनकी रोजाना पूजा करने के साथ एक छोटे बच्चे की तरह सेवा भी करते हैं. वह लड्डू गोपाल को प्रतिदिन स्नान, श्रृंगार, विश्राम और अलग-अलग तरह का भोग लगाते हैं. वहीं लोग त्योहार के हिसाब से भी लड्डू गोपाल के कुछ खास चीजों का भोग अर्पित करते हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त पूरे श्रृद्धा भाव से लड्डू गोपाल की सेवा करता है. तो आइए जानते हैं कि होली के दिन लड्डू गोपाल की कृपा पाने के लिए किन चीजों का भोग लगाना चाहिए|
लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग
होली के दिन चंद्रकला या गुजिया बहुत ही जरूरी सा माना जाता है. होली के अवसर पर यह सभी के घरों में यह पकवान तो जरूर बनता है. ऐसे में आप अपन घर में विराजमान लड्डू गोपाल को चंद्रकला या गुजिया का भोग लगाना चाहिए|
दही से बने व्यंजन
फाल्गुन माह में लड्डू गोपाल को दही से व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. ऐसे में होली के दिन लड्डू गोपाल के मिठी दही और या दही से बन व्यंजनों का भोग लगा सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार और रिश्तों में मिठास बनी रहती है|
मालपुआ
होली के दिन आप घर में विराजमान लड्डू गोपाल को मालपुए या जलेबी का भी भोग लगा सकते हैं. कहते हैं कि होली के दिन लड्डू गोपाल को मालपुए या जलेबी का भोग लगाना शुभ होता है. कहते हैं कि ऐसे करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है|

Leave Your Comment

Click to reload image